Begin typing your search...

एक गेंद पर 13 रन! KCL में संजू सैमसन का अनोखा कारनामा, क्या गिल की जगह एशिया कप 2025 में करेंगे ओपनिंग?

संजू सैमसन ने केरल क्रिकेट लीग में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए त्रिशूर टाइटन्स के खिलाफ 46 गेंदों पर 89 रन बनाए और एक गेंद पर 13 रन बटोरकर सुर्खियां बटोरीं. इससे पहले उन्होंने 121 रनों की पारी खेलकर फॉर्म का संकेत दिया था. एशिया कप से पहले उनकी यह लय शुभमन गिल पर दबाव बना रही है, जो उपकप्तान होने के कारण ओपनिंग में लगभग तय माने जा रहे हैं. चयनकर्ता अजित अगरकर ने भी साफ किया कि सैमसन को मौका गिल और यशस्वी की अनुपस्थिति में मिला था, जिससे उनकी जगह अब भी अनिश्चित है.

एक गेंद पर 13 रन! KCL में संजू सैमसन का अनोखा कारनामा, क्या गिल की जगह एशिया कप 2025 में करेंगे ओपनिंग?
X
( Image Source:  x/KCL_t20 )

Sanju Samson 13 runs in one ball: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बैटर संजू सैमसन इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में हैं. भले ही उन्होंने पिछले कुछ महीनों में लगातार तीन T20I शतक लगाए हों, लेकिन आने वाले Asia Cup 2025 के लिए उनकी जगह पक्की नहीं मानी जा रही. वजह है Shubman Gill की वापसी, जिन्हें टीम का vice-captain बनाया गया है. ऐसे में ओपनिंग स्लॉट पर Gill का खेलना लगभग तय है, और इसका सीधा दबाव Samson पर पड़ रहा है.

फिलहाल Samson अपने बल्ले से सिलेक्टरों को मजबूत मैसेज दे रहे हैं. Kerala Cricket League (KCL) में उनका बल्ला आग उगल रहा है. रविवार को उन्होंने 121 रन (51 गेंद) की विस्फोटक पारी खेली थी और मंगलवार को फिर Thrissur Titans के खिलाफ 89 रन (46 गेंद, 9 छक्के, 4 चौके) ठोक डाले.

सैमसन ने एक गेंद पर बनाए 13 रन

इस मैच का सबसे बड़ा हाईलाइट था- एक गेंद पर 13 रन. दरअसल, पांचवें ओवर में स्पिनर Sijomon Joseph ने नो-बॉल फेंकी, जिस पर Samson ने कवर के ऊपर से छक्का जड़ दिया. अगली गेंद फ्री-हिट थी और Samson ने उसे भी स्टैंड्स में भेज दिया. इस तरह एक डिलीवरी से 13 रन (6+1 नो-बॉल +6) जुड़े.

Kochi Blue Tigers ने 20 ओवर में बनाए 188 रन

Samson ने 26 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और लंबे समय तक 200+ की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. हालांकि, 18वें ओवर में उन्हें Ajinas K ने पवेलियन भेजा, लेकिन उनकी पारी की बदौलत Kochi Blue Tigers ने 20 ओवर में 188/7 का स्कोर बनाया.

पहले दो मैचों में Samson मिडिल ऑर्डर में खेले थे, जिससे कयास लगाए जा रहे थे कि शायद उन्हें Asia Cup 2025 में नए रोल के लिए ट्राई किया जा रहा है, लेकिन ओपनिंग पर लौटते ही Samson ने लगातार 121 और 89 रन बनाकर अपनी दमदार दावेदारी पेश कर दी.

Agarkar ने क्या कहा?

टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर Ajit Agarkar ने एशिया कप टीम अनाउंस करते वक्त साफ कहा था, “Sanju को मौके इसलिए मिले क्योंकि Shubman और Yashasvi उस समय उपलब्ध नहीं थे. Abhishek का परफॉर्मेंस भी शानदार है और उनकी बॉलिंग टीम को बैलेंस देती है.”

Gautam Gambhir के हेड कोच बनने के बाद Samson को लगातार मिले मौके

Samson का इंटरनेशनल करियर हमेशा स्टार्ट-स्टॉप रहा है, लेकिन Gautam Gambhir के हेड कोच बनने के बाद उन्हें लगातार मौके मिले. पिछले साल उन्होंने Hyderabad में Bangladesh के खिलाफ T20I शतक लगाया था, फिर South Africa टूर पर लगातार दो सेंचुरी ठोकीं. हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ शॉर्ट बॉल्स पर उनकी कमजोरी फिर सामने आई.

फिलहाल, Samson का KCL में जलवा देख कर यह साफ है कि वे Asia Cup 2025 की रेस से बाहर नहीं हुए हैं, लेकिन Gill और Jaiswal की मौजूदगी में उन्हें प्लेइंग XI में जगह बनाने के लिए और बड़ी पारियां खेलनी होंगी.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख