R Ashwin ने लिया IPL से संन्यास, अब दुनिया की इन लीग्स में मचाएंगे धमाल; फैन्स के लिए किया बड़ा खुलासा
टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। लंबे समय तक लीग में पांच अलग-अलग फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके अश्विन ने यह जानकारी अपने आधिकारिक ट्वीट के जरिए साझा की. अश्विन ने कहा कि अब वह आईपीएल का हिस्सा नहीं रहेंगे, लेकिन दुनियाभर की अन्य टी-20 फ्रेंचाइजी लीग में खेलते हुए फैंस उन्हें मैदान पर देख सकेंगे.
टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. लंबे समय तक लीग में पांच अलग-अलग फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके अश्विन ने यह जानकारी अपने आधिकारिक ट्वीट के जरिए साझा की. अश्विन ने कहा कि अब वह आईपीएल का हिस्सा नहीं रहेंगे, लेकिन दुनियाभर की अन्य टी-20 फ्रेंचाइजी लीग में खेलते हुए फैंस उन्हें मैदान पर देख सकेंगे.
अश्विन ने अपने संदेश में कहा कि हर अंत के साथ एक नई शुरुआत होती है और अब उनका सफर विदेशी टी-20 लीग्स में नजर आएगा। उन्होंने सभी फ्रेंचाइजियों, आईपीएल और बीसीसीआई का आभार जताया और कहा कि अब वह दुनियाभर की विभिन्न लीग्स में खेलकर क्रिकेट का आनंद लेंगे।
अश्विन का भावुक संदेश
आर अश्विन ने ट्विटर पर लिखा कि 'आज का दिन मेरे लिए खास है और इसलिए एक नई शुरुआत भी. कहा जाता है कि हर अंत के साथ एक नई शुरुआत होती है. बतौर आईपीएल क्रिकेटर मेरा सफर आज समाप्त हो रहा है, लेकिन अब विभिन्न लीग्स में खेल का अन्वेषक बनने का नया अध्याय शुरू हो रहा है.
आगे लिखा कि, "मैं सभी फ्रेंचाइजियों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे इतने वर्षों में बेहतरीन यादें और रिश्ते दिए। सबसे महत्वपूर्ण, मैं @IPL और @BCCI का आभारी हूं, जिन्होंने अब तक मुझे बहुत कुछ दिया है. आगे आने वाले समय का आनंद लेने और उसका पूरा फायदा उठाने के लिए मैं उत्सुक हूं.'
पांच फ्रेंचाइजियों के लिए खेल चुके हैं अश्विन
अश्विन ने अपने IPL करियर में पांच अलग-अलग फ्रेंचाइजियों का प्रतिनिधित्व किया है. वह चेन्नई सुपर किंग्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स की जर्सी में मैदान पर उतरे. उनकी स्पिन गेंदबाजी और चतुराई से बनाए गए प्लान हमेशा बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण रहे.
IPL से विदाई, लेकिन क्रिकेट से नहीं
अश्विन ने स्पष्ट किया है कि IPL से उनका सफर अब खत्म हो चुका है, लेकिन क्रिकेट से नहीं. वह अब विदेशी टी-20 लीग्स में अपनी कला का प्रदर्शन करते नजर आएंगे. इससे उनके फैंस को उन्हें नए रंग में देखने का मौका मिलेगा.
भारतीय क्रिकेट में अहम योगदान
आर अश्विन सिर्फ IPL ही नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भी बेहद खास खिलाड़ी रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अपनी स्पिन से कई बड़े रिकॉर्ड बनाए और भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. IPL से विदाई के बाद भी उनके खेल का नया अध्याय क्रिकेटप्रेमियों को रोमांचित करेगा.





