'आपकी बात सुनने में मजा आ रहा था...', शतक बनाने के बाद प्रीति जिंटा से ऐसा क्यों बोले प्रियांश आर्य?
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने शानदार शतक लगाया. उन्होंने महज 39 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. उनसे पहले, यूसुफ पठान ने 37 गेंदों पर शतक लगाया था. इस तरह से वे सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. उनके शतक पर प्रीति जिंटा खुशी से कूद पड़ी थीं. अब दोनों का एक इंटरव्यू जमकर वायरल हो रहा है.

Priyansh Arya Preity Zinta: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज़ प्रियांश आर्य ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 42 गेंदों में 103 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 9 छक्के शामिल थे. यह शतक आईपीएल इतिहास में किसी भारतीय द्वारा दूसरा सबसे तेज़ शतक है, जो उन्होंने मात्र 39 गेंदों में पूरा किया. उनकी इस पारी की बदौलत पंजाब ने चेन्नई को 18 रनों से हराया.
मैच के बाद, टीम की सह-मालिक प्रीति जिंटा ने प्रियंश से मुलाकात की और कहा, "आपको मैं एक दिन पहले मिली थी तो आपने एक शब्द नहीं बोला था, एकदम शांत थे और आपने इतनी जबरदस्त गेम खेली, तो कैसा लग रहा है?" इस पर प्रियांश ने मुस्कराते हुए जवाब दिया, "जब हम मिले थे तो मुझे आपकी बातें सुनने में मज़ा आ रहा था, इसलिए मैं कुछ बोल नहीं रहा था. और गेम की बात करें तो बहुत अच्छी फीलिंग है, आउट ऑफ द वर्ल्ड फीलिंग है, टॉप ऑफ द वर्ल्ड फीलिंग है."
इस दिल छू लेने वाले पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें प्रीति जिंटा की खुशी और प्रियंश की विनम्रता ने प्रशंसकों का दिल जीत लिया है.
बता दें कि प्रियांश आर्य के शतक बनाते ही प्रीति जिंटा खुशी से कूद पड़ी थीं. आर्य के इतिहास रचने की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी. आर्य से पहले यूसुफ पठान ने 2010 में 37 गेंदों पर शतक पूरा किया था, जबकि प्रियांश को शतक के लिए 39 गेंदें लगीं.
एक ओवर में लगा चुके हैं 6 छक्के
प्रियांश आर्य सुर्खियों में तब आए, जब उन्होंने दिल्ली प्रीमियर लीग में एक ओवर में 6 छक्के जड़े और 120 रनों की शानदार पारी खेली. इसके बाद पंजाब किंग्स ने उन्हें 3.8 करोड़ में अपने साथ जोड़ा, जबकि उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये था.