IPL 2025 में अचानक खिलाड़ियों के बैट क्यों चेक करने लगे अंपायर? जानें क्या कहता है ICC का नियम
IPL 2025 में अंपायर अचानक खिलाड़ियों के बैट को चेक करने लगे है. ऐसा राजस्थान रॉयल्स-रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस-दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मैच में देखने को मिला. ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर अंपायर खिलाड़ियों के बैट अचानक क्यों चेक करने लगे हैं, इसका मकसद क्या है और किन-किन खिलाड़ियों के बैट चेक हुए? आइए, इन सभी सवालों के जवाब जानते हैं...

Umpire bat inspection IPL: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में हाल ही में एक नई प्रक्रिया देखी गई है, जहां अंपायर मैच के दौरान खिलाड़ियों के बल्लों की माप जांच रहे हैं. यह कदम सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है कि खिलाड़ी नियमों के अनुसार बल्लों का उपयोग कर रहे हैं और किसी को भी अनुचित लाभ न मिले.
ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि आखिर अंपायर बल्ले की जांच क्यों कर रहे हैं, इसका उद्देश्य क्या है और अब तक किन-किन खिलाड़ियों के बल्ले की जांच हुई? आइए, इन सभी सवालों के जवाब जानते हैं...
क्यों हो रही है बल्लों की जांच?
आईपीएल 2025 में अंपायरों द्वारा खिलाड़ियों के बल्लों की माप जांचने की प्रक्रिया शुरू की गई है. इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बल्लों के आयाम आईसीसी द्वारा निर्धारित मानकों के भीतर हों. यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि हाल के मैचों में बल्लेबाजों द्वारा बड़े स्कोर बनाए जा रहे हैं. यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि कोई भी खिलाड़ी नियमों से बाहर जाकर बल्ले का उपयोग न करे.
बल्ले के आयाम के नियम
आईसीसी के अनुसार, बल्ले के आयाम निम्नलिखित होने चाहिए:
- चौड़ाई- अधिकतम 4.25 इंच (10.8 सेमी)
- मध्य भाग की मोटाई- अधिकतम 2.64 इंच (6.7 सेमी)
- किनारों की मोटाई- अधिकतम 1.56 इंच (4.0 सेमी)
- लंबाई- अधिकतम 38 इंच (96.5 सेमी)
अंपायर एक विशेष गेज का उपयोग करते हैं, जिसके माध्यम से बल्ला पास होना चाहिए. यदि बल्ला इस गेज से नहीं गुजरता, तो उसे नियमों के विरुद्ध माना जाता है.
किन खिलाड़ियों के बल्लों की जांच हुई
हाल ही में, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच के दौरान, अंपायरों ने मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के बल्ले की जांच की. इसके अलावा, राजस्थान रॉयल्स के शिमरोन हेटमायर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फिल सॉल्ट के बल्लों की भी जांच की. हालांकि, सभी बल्ले नियमों के अनुसार पाए गए.
आईपीएल 2025 में बल्लों की माप की जांच एक महत्वपूर्ण कदम है, जो खेल की निष्पक्षता और नियमों के पालन को सुनिश्चित करता है. यह प्रक्रिया खिलाड़ियों को नियमों के भीतर रहकर खेलने के लिए प्रेरित करती है और दर्शकों को एक निष्पक्ष और रोमांचक खेल का अनुभव प्रदान करती है.