150+ रन बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी, अब गायकवाड़ की जगह CSK में हुए शामिल; कौन हैं 17 साल के Ayush Mhatre?
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई के 17 साल के युवा ओपनर आयुष म्हात्रे को अपने साथ जोड़ा है. म्हात्रे को रुतुराज गायकवाड़ के चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर होने की वजह से मौका दिया गया है. आयुष लिस्ट ए क्रिकेट में 150 से ज्यादा का स्कोर बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं. आइए, आयुष म्हात्रे के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं...

Who Is Ayush Mhatre: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 17 वर्षीय मुंबई के युवा बल्लेबाज़ आयुष म्हात्रे को रुतुराज गायकवाड़ की जगह टीम में शामिल किया है. गायकवाड़ कोहली में फ्रैक्चर के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. म्हात्रे को दो हफ्ते पहले नेटस् में उनकी बैटिंग को परखने के लिए सीएसके ने ट्रायल के लिए बुलाया था. गायकवाड़ की चोट के बाद अब म्हात्रे को टीम में शामिल किया गया है.
CSK के लिए अभी तक यह सीजन किसी भी बुरे सपने से कम नहीं है. टीम को 6 मैचों में लगातार 5 बार हार का सामना करना पड़ा. टीम की कप्तानी एक बार फिर धोनी को सौंपी गई, लेकिन कप्तान के रूप में धोनी की वापसी टीम के लिए काफी खराब रहा. कोलकाता के खिलाफ सीएसके महज 103 रन ही बना सकी.
कौन हैं आयुष म्हात्रे?
- आयुष म्हात्रे 17 साल के युवा ओपनर हैं. वे मुंबई की टीम से खेलते हैं. उन्होंने मुंबई के लिए 9 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 2 शतक और एक अर्धशतक है.
म्हात्रे को 7 लिस्ट ए मैचों में भी मुंबई की तरफ से खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने नागालैंड के खिलाफ 117 गेंदों पर 181 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 15 छक्के शामिल थे. - विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए आयुष म्हात्रे ने सौराष्ट्र के खिलाफ 148 रन बनाए.
- वे लिस्ट ए क्रिकेट में 150 से ज्यादा रन बनाए वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं.
- आयुष म्हात्रे विरार के रहने वाले हैं. रोज सुबह 4:15 बजे उठकर 5 बजे की लोकल ट्रेन से मुंबई के ओवल मैदान में अभ्यास करने जाते थे. उनके दादा, जो रेलवे से सेवानिवृत्त हैं, उन्हें रोज़ अभ्यास के लिए छोड़ते थे.
- CSK ने दो सप्ताह पहले म्हात्रे को ट्रायल के लिए बुलाया था. गायकवाड़ की चोट के बाद, टीम ने उन्हें आधिकारिक रूप से शामिल कर लिया है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें तुरंत प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा या नहीं.
- आयुष म्हात्रे रोहित शर्मा के बहुत बड़े फैन हैं. उन्होंने इंस्टा पर रोहित को फॉलो भी किया है.
6 साल की उम्र में खेलना किया शुरू
एक इंटरव्यू में म्हात्रे ने कहा था, "मैंने 6 साल की उम्र में खेलना शुरू किया था, लेकिन मेरा असली क्रिकेट 10 साल की उम्र में शुरू हुआ. मुझे माटुंगा के डॉन बॉस्को हाई स्कूल में दाखिला मिला. मेरे दादा लक्ष्मीकांत नाइक (नाना) ने मुझे हर दिन वहां ले जाने की जिम्मेदारी ली. इसलिए सुबह मैं माटुंगा में अभ्यास के लिए जाता था, स्कूल जाता था और फिर एक और अभ्यास के लिए चर्चगेट जाता था. मेरा परिवार मेरे दादाजी से कहता था कि मेरी नींद खराब न करें, लेकिन अब उन्हें भी लगता है कि मेरा त्याग रंग ला रहा है."
क्लर्क हैं आयुष के पिता
आयुष ने कहा, "मेरे पिता और मां ने मुझे कभी यह एहसास नहीं होने दिया कि घर में कोई वित्तीय समस्या है. आज भी मेरे पिता मेरे साथ लोकल ट्रेन में यात्रा करते हैं ताकि अगर किसी से कोई मौखिक लड़ाई हो जाए, तो वे उसे संभाल लें, ताकि मैं बल्लेबाजी करते समय किसी भी नकारात्मकता को अपने अंदर न ले लूं." उनके पिता वसई कॉर्पोरेशन बैंक में क्लर्क के रूप में काम करते हैं.