Begin typing your search...

सिर्फ एक केला खाकर मैदान में उतरे मुंबई की जीत के नायक अश्वनी कुमार की इमोशनल है स्‍ट्रगल स्‍टोरी

मुंबई इंडियंस के युवा गेंदबाज अश्वनी कुमार ने आईपीएल 2025 में अपने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन किया. मोहाली के झंझेरी गांव से आने वाले अश्वनी ने चार विकेट लेकर इतिहास रच दिया. प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत और भगवान की कृपा को दिया. मुंबई इंडियंस की स्काउटिंग टीम ने उनकी प्रतिभा को पहचाना और मौका दिया.

सिर्फ एक केला खाकर मैदान में उतरे मुंबई की जीत के नायक अश्वनी कुमार की इमोशनल है स्‍ट्रगल स्‍टोरी
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 1 April 2025 1:04 PM IST

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस ने अपनी पहली जीत दर्ज की और इसका सबसे बड़ा श्रेय युवा तेज गेंदबाज अश्वनी कुमार को जाता है. इस अनजान नाम ने अपने डेब्यू मैच में ही चार विकेट लेकर इतिहास रच दिया. बाएं हाथ के इस पेसर ने कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.

अश्वनी के पिता किसान हैं और उनके पास सिर्फ डेढ़ एकड़ जमीन है. अश्वनी ने बताया कि डेब्यू मैच के दिन उन्होंने सिर्फ एक केला खाकर मैदान में कदम रखा, क्योंकि दबाव के कारण भूख ही नहीं लगी. उनका यह संघर्ष और जज्बा उन्हें भारतीय क्रिकेट का अगला बड़ा सितारा बना सकता है.

कौन है अश्वनी कुमार?

अश्वनी कुमार पंजाब के मोहाली जिले के झंझेरी गांव से आते हैं. यह इलाका चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेज (सीजीसी) और चंडीगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज (सीईसी) के लिए जाना जाता है. इस इंजीनियरिंग हब से निकले अश्वनी का क्रिकेट करियर कड़ी मेहनत और संघर्ष का नतीजा है. उनकी पहचान एक डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट गेंदबाज के रूप में बनी है, जो बल्लेबाजों को बांधने की क्षमता रखते हैं.

शेर-ए-पंजाब टी-20 ट्रॉफी से मिली पहचान

अश्वनी कुमार पहली बार 2023 की शेर-ए-पंजाब टी-20 ट्रॉफी में चर्चा में आए, जहां उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से मुंबई इंडियंस की स्काउटिंग टीम को प्रभावित किया. इसके बाद 2025 की नीलामी में उन्हें मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपये में खरीदा. इससे पहले वे 2022 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब के लिए खेल चुके थे, लेकिन उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले.

पिता ने बताई स्ट्रगल की कहानी

अश्विनी कुमार के पिता ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बताया कि उनका बेटा क्रिकेट के लिए पूरी तरह समर्पित था और किसी भी परिस्थिति में अपनी ट्रेनिंग नहीं छोड़ता था. चाहे बारिश हो या चिलचिलाती धूप, अश्विनी मोहाली के पीसीए या मुल्लांपुर के नए स्टेडियम में नियमित रूप से अभ्यास के लिए जाता था. कभी वह साइकिल से जाता, कभी लिफ्ट लेता, तो कभी शेयर्ड ऑटो से सफर करता था. उन्होंने याद करते हुए कहा कि अश्विनी रोज़ाना किराए के लिए उनसे 30 रुपये लिया करता था. जब मुंबई इंडियंस ने उसे मेगा नीलामी में 30 लाख रुपये में खरीदा, तो उन्होंने महसूस किया कि उसका हर संघर्ष मायने रखता था. आज जब अश्विनी विकेट लेता है, तो वे उन दिनों को याद करते हैं जब वह रात 10 बजे अभ्यास से लौटता और अगली सुबह 5 बजे फिर से ट्रेनिंग के लिए निकल जाता था.

ड्रीम डेब्यू में रचा इतिहास

अपने पहले ही आईपीएल मैच में अश्वनी कुमार ने अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, मनीष पांडे और आंद्रे रसेल जैसे अनुभवी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. उनका पहला ही ओवर शानदार रहा, जहां उन्होंने पहली ही गेंद पर विकेट झटक लिया. यह कारनामा पहले किसी भी भारतीय गेंदबाज ने अपने डेब्यू मैच में नहीं किया था.

हार्दिक पंड्या ने की तारीफ

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने अश्वनी के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि स्काउटिंग टीम ने अश्वनी जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी को खोजा, और यह उनकी मेहनत का ही नतीजा है कि अश्वनी ने अपनी छाप छोड़ी. उन्होंने आगे कहा कि अश्वनी की गेंदबाजी में गति और स्विंग है और उनका विकेट लेने का जज्बा उन्हें और खास बनाता है.

मुंबई इंडियंस की धमाकेदार जीत

मुंबई इंडियंस ने इस मुकाबले में केकेआर को महज 116 रन पर समेट दिया, जो इस सीजन का न्यूनतम स्कोर था. लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका के रिकेलटन ने 41 गेंदों में नाबाद 62 रन बनाए और मुंबई ने यह मुकाबला 12.5 ओवर में ही जीत लिया.

प्लेयर ऑफ द मैच के बाद हुए भावुक

प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद भावुक अश्वनी ने कहा, "यह मेरे लिए एक अविश्वसनीय अनुभव है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे ऐसा मौका मिलेगा और इस तरह का सम्मान प्राप्त होगा. मैं बस अपनी प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित कर रहा था और अब यह पुरस्कार पाकर बेहद खुश हूं. मैं मोहाली जिले के झंझेरी का रहने वाला हूं, और यहां तक पहुंचना मेरी कड़ी मेहनत और भगवान की कृपा का परिणाम है." बता दें, वह MI की टीम में जर्सी नंबर 42 पहनकर खेल रहे हैं.

आईपीएल 2025
अगला लेख