Begin typing your search...

IPL 2025 के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं MS Dhoni, क्या तोड़ पाएंगे यह बड़ा रिकॉर्ड?

MS Dhoni... यह ऐसा नाम है, जिसके बिना हम चेन्नई सुपरकिंग्स और आईपीएल की कल्पना भी नहीं कर सकते. सीएसके फैन्स में धोनी को लेकर काफी क्रेज है. धोनी की एक झलक पाने के लिए फैन्स बेताब नजर आते हैं. उन्हें थाला कहकर संबोधित किया जाता है. जब धोनी ने CSK की कप्तानी छोड़ी थी तो यह माना जाने लगा था कि वे अब संन्यास लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अगर धोनी कुछ साल और खेलते रहे तो वे एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. आइए, इसके बारे में जानते हैं...

IPL 2025 के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं MS Dhoni, क्या तोड़ पाएंगे यह बड़ा रिकॉर्ड?
X
( Image Source:  ANI )

MS Dhoni in IPL: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू हो चुका है. सभी की निगाहें चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर टिकी हुई हैं. उन्होंने 16 सीजन सीएसके की ओर से खेला है. वह इस साल टूर्नामेंट में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. हालांकि, वे आईपीएल के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी नहीं है. वे जुलाई में 44 साल के होंगे.

आईपीएल में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर ब्रैड हॉग हैं. उन्होंने 45 साल 92 दिन की उम्र में 2016 में कोलकाता नाइटर राइडर्स के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला था. ऐसे में यह बड़ा सवाल है कि क्या धोनी यह रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे या नहीं...

प्रवीण तांबे भी धोनी से आगे

लेग स्पिनर प्रवीण तांबे ने 44 साल 219 दिन की उम्र में अपना आखिरी मैच खेला था. इससे पहले, उन्होंने 41 साल 212 दिन की उम्र में राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू किया था. धोनी ने जब चेन्नई की कप्तानी छोड़ी थी तो लग रहा था कि वे आईपीएल से संन्यास ले लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हाल ही में धोनी ने एक बयान भी दिया था कि अगर मैं व्हील चेयर पर भी बैठा रहूंगा तो भी चेन्नई वाले मुझे खेलने के लिए बुलाएंगे. सीएसके ने 2025 में धोनी को अनकैप्ड प्लेयर के रूप में अपने साथ जोड़ने के लिए मेगा नीलामी में रिटेंशन क्लॉज का इस्तेमाल किया था.

आईपीएल में धोनी का कैसा रहा है प्रदर्शन?

धोनी ने आईपीएल में अब तक 5243 रन बनाए हैं. वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में छठे नंबर पर हैं. उन्होंने 39.12 की औसत से रन बनाए हैं, जो रोहित शर्मा और विराट कोहली से ज्यादा है. इसके साथ ही, धोनी ने आईपीएल में 252 छक्के लगाए हैं. उनसे ज्यादा छक्के सिर्फ क्रिस गेल (357), रोहित शर्मा (280) और विराट कोहली (272) हैं.

आईपीएल के सबसे सफल विकेटकीपर

धोनी आईपीएल इतिहास के सबसे सफल विकेटकीपर हैं. उन्होंने 180 से ज्यादा खिलाड़ियों को आउट किया है. उन्हें रवि शास्त्री ने पिक पॉकेट उपनाम दिया है. धोनी की बैटिंग की प्रमुख पहचान हेलीकॉप्टर शॉट है.

धोनी ने भारत को दिलाया तीन आईसीसी खिताब

धोनी भारत के सबसे सफल कप्तान हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को टी-20 वर्ल्डकप 2007, वनडे वर्ल्डकप (2011) और चैंपियंस ट्रॉफी (2013) के रूप में तीन आईसीसी खिताब दिलाया है.

आईपीएल 2025स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूजमहेंद्र सिंह धोनी
अगला लेख