साल्ट की फिफ्टी, कोहली के नाबाद 62 रन; RCB ने RR को 9 विकेट से हराकर दर्ज की चौथी जीत
IPL 2025 के 28 वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. विराट कोहली ने नाबाद 62 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने टी-20 में अर्धशतकों का शतक लगाया. वहीं, राजस्थान की ओर से एकमात्र विकेट कुमार कार्तिकेय को मिला. यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया.

IPL 2025 RR Vs RCB Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 28वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. विराट कोहली ने नाबाद 62 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने टी-20 में अर्धशतकों का शतक लगाया. वहीं, राजस्थान की ओर से एकमात्र विकेट कुमार कार्तिकेय को मिला.
विराट कोहली ने 45 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 62 रन बनाए. वहीं, फिल साल्ट ने 33 गेंदों पर 65 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के लगाए.
पडिक्कल ने बनाए नाबाद 40 रन
देवदत्त पडिक्कल भी 28 गेंदों में 40 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का लगाया. वहीं, कार्तिकेय ने 3 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट चटकाया.
यशस्वी जायसवाल की फिफ्टी
इससे पहले, राजस्थान की ओर से यशस्वी जायसवाल ने शानदार अर्धशतक लगाया. उन्होंने 47 गेंदों की अपनी पारी में 10 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 75 रन बनाए. वहीं, सैमसन ने 15, रियान पराग ने 30 और हेटमायर ने 9 रन बनाए. वहीं, ध्रुव जुरेल 35 और नितीश राणा 4 रन बनाकर नाबाद रहे.
ये भी पढ़ें :1108 दिन बाद ओपनिंग करने उतरे रिषभ पंत, सलामी बल्लेबाज के रूप में कैसा रहा है प्रदर्शन?
बेंगलुरु की ओर से भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, क्रुणाल पांड्या और जोश हेजलवुड को 1-1 मिला. आज की जीत के साथ आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है, जबकि राजस्थान सातवें नंबर पर है.