Begin typing your search...

DC के विजय रथ को क्या रोक पाएगी MI? जानें किसका पलड़ा है भारी और कैसी होगी प्लेइंग इलेवन

IPL 2025 का 29वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेला जाएगा. दिल्ली लगातार 4 मैच जीत चुकी है. वह अभी तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है, जबकि मुंबई को 5 में 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में उसके सामने दिल्ली के विजय रथ को रोकने की बड़ी चुनौती होगी.

DC के विजय रथ को क्या रोक पाएगी MI? जानें किसका पलड़ा है भारी और कैसी होगी प्लेइंग इलेवन
X

IPL 2025 DC Vs MI: आईपीएल 2025 के 29वें मुकाबले में आज दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) आमने-सामने होंगे. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. यह DC का इस सीज़न का पहला घरेलू मैच है. ​ दिल्ली अब तक टूर्नामेंट में इकलौती अजेय टीम है. उसने अपने सभी 4 मैच जीते हैं. पिछले मैच में उसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराया था.

दूसरी तरफ, मुंबई अब तक 5 में से केवल 1 मैच में ही जीत दर्ज कर पाई है. कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म चिंताजनक है. उन्होंने पिछली 11 पारियों में केवल एक बार 20 का आंकड़ा पार किया है. हालांकि, अरुण जेटली स्टेडियम में रोहित ने 35.22 की औसत से 20 पारियों में 634 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 142.15 है.

रोहित शर्मा को 3 बार आउट कर चुके हैं अक्षर पटेल

रोहित शर्मा ने अक्षर पटेल के खिलाफ 21 की औसत और 91.3 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं. इसके साथ ही, 10 मैचों में वे 3 बार अक्षर का शिकार बन चुके हैं. ऐसे में उम्मीद है कि अक्षर पावरप्ले में बॉलिंग करते हुए नजर आ रसकते हैं. इसके साथ ही, मिचेल स्टार्क भी रोहित को आउट करने की पूरी कोशिश करेंगे.

पिच रिपोर्ट

दिल्ली की पिच से बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है. पिछले सीजन में पांच मैचों में यह पहली पारी का औसत स्कोर 235 था.

DC Vs MI: हेड टू हेड रिकॉर्ड

DC और MI के बीच अब तक 35 मैच हुए हैं, जिसमें से मुंबई ने 19 में जीत दर्ज की है, जबकि दिल्ली को 16 मैचों में जीत मिली है.

दिल्ली की संभावित प्लेइंग इलेवन

जेक फ्रेजर मैकगर्क, फाफ डू प्लेसिस, केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, मोहित शर्मा, कुलदीप यादव और मुकेश कुमार. इम्पैक्ट- अभिषेक पोरेल.

मुंबई की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, नमन धीर, मिशेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह. इम्पैक्ट- विग्नेश पुथुर.

आईपीएल 2025स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख