1108 दिन बाद ओपनिंग करने उतरे रिषभ पंत, सलामी बल्लेबाज के रूप में कैसा रहा है प्रदर्शन?
IPL 2025 के 26वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान रिषभ पंत ओपनिंग करने के लिए मैदान में उतरे तो फैन्स ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया. पंत 1108 दिन बाद आईपीएल में ओपनिंग करने उतरे हैं. इसके पहले, उन्होंने 2016 में ओपनिंग की थी. आइए, जानते हैं कि ओपनर के रूप में पंत का प्रदर्शन कैसा रहा...

Rishabh Pant : आईपीएल 22025 का 26वां मैच आज लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में रिषभ पंत ने लखनऊ के लिए ओपनिंग की. वे 1108 दिन बाद सलामी बल्लेबाज के रूप में मैदान पर उतरते हुए दिखाई दिए, जिस पर फैन्स ने जमकर तालियां बजाई और उनका उत्साह बढ़ाया.
पंत ने एडेन मार्करम के साथ पारी की शुरुआत की. उन्होंने 18 गेंदों पर 21 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके शामिल थे. वहीं, मार्करम 31 गेंदों पर 9 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 58 रन बनाकर आउट हुए.
पंत का कैसा रहा ओपनिंग करियर?
- पंत ने इसके पहले टी-20 फॉर्मेट में 21 बार ओपनिंग की है, जिसमें उन्होंने 162.21 की शानदार स्ट्राइक रेट और 32.2 की औसत के साथ 644 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं. हालांकि, आईपीएल में पंत ने 2016 में अपने डेब्यू के बाद केवल 4 बार ओपनिंग की है.
- पंत ने 2016 में सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए मिला जुला प्रदर्शन किया. उन्होंने इस दौरान 40 गेंदों पर 69 रन, 8 गेंदों पर 2 रन, 26 गेंदों पर 32 रन और 2 गेंदों पर 1 रन बनाए.
- इसके बाद पंत ने खुद को मिडिल ऑर्डर में मजबूती से स्थापित किया. यहां उन्होंने मैच जीतने वाली कई पारियां खेलीं. अब उन्होंने 9 साल के बाद गुजरात टाइटंस के खिलाफ ओपनिंग करने का फैसला किया.
- पंत ने भारत के लिए आखिरी बार 2022 में नेपियर में न्यूजीलैंड खिलाफ ओपनिंग की थी. उस मैच में उन्होंने 11 रन बनाए थे.
साई सुदर्शन-शुभमन गिल की फिफ्टी
मैच की बात करें तो गुजरात ने साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल के अर्धशतक की बदौलत 6 विकेट पर 180 रन बनाए. गिल ने 60 और सुदर्शन ने 56 रन बनाए. इसके अलावा, जोस बटलर ने 16, वाशिंगटन सुंदर ने 2 और शेरफेन रदरफोर्ड ने 22 रन बनाए. वहीं, लखनऊ की ओर से शार्दुल ठाकुर और रवि बिश्नोई को 2-2 विकेट, जबकि दिग्वेश राठी और रवि बिश्नोई को 1-1 विकेट मिला.