Begin typing your search...

अद्भुत, अविश्वसनीय, अकल्पनीय... PBKS ने 111 रन किया डिफेंड, KKR को 16 रनों से हराया; चहल ने चटकाए 4 विकेट

IPL 2025 के 31वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 16 रनों से हराकर इतिहास रच दिया. उसने आईपीएल का सबसे कम टोटल डिफेंड करके दिखाया है. पंजाब की ओर से युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट चटकाए. इससे पहले, कोलकाता के गेंदबाजों के आगे पंजाब के बल्लेबाज 111 रन ही बना सके. सबसे अधिक रन प्रभसिमरन सिंह के बल्ले से आए. कोलकाता की तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने 3 विकेट चटकाए.

अद्भुत, अविश्वसनीय, अकल्पनीय... PBKS ने 111 रन किया डिफेंड, KKR को 16 रनों से हराया; चहल ने चटकाए 4 विकेट
X

IPL 2025 PBKS Vs KKR Match LIVE: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 31वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को रोमांचक मुकाबले में 16 रनों से हरा दिया. यह आईपीएल का सबसे कम टोटल है, जो डिफेंड हुआ है. पंजाब ने कोलकाता के सामने जीत के लिए 112 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में कोलकाता की पूरी टीम 95 रन पर सिमट गई. पंजाब की ओर से युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए.

कोलकाता की ओर से सबसे ज्यादा रन अंगकृष रघुवंशी ने बनाए. उन्होंने 28 गेंदों पर 37 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 1 छक्के शामिल थे. कप्तान अजिंक्य रहाणे और आंद्रे रसेल ने 17-17 रन बनाए. क्विंटन डी कॉक ने 2, सुनील नरेन ने 5, वेंकटेश अय्यर ने 7, रिंकू सिंह ने 2, रमनदीप सिंह ने 0, हर्षित राणा ने 3 और वैभव अरोड़ा ने 0 रन बनाए.

मार्को यान्सन ने चटकाए 3 विकेट

पंजाब की ओर से मार्को यान्सन ने 3 विकेट चटकाए. इसके अलावा, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह और ग्लेन मैक्सवेल ने 1-1 विकेट लिया. चहल ने 28 रन देकर 4 विकेट चटकाए.

आईपीएल में सबसे कम स्कोर का बचाव

  • 111 - PBKS बनाम KKR, मुल्लांपुर, 2025
  • 116/9 - CSK बनाम PBKS, डरबन, 2009
  • 118 - SRH बनाम MI, मुंबई, 2018
  • 119/8 - PBKS बनाम MI, डरबन, 2009
  • 119/8 - SRH बनाम PWI, पुणे, 2013

प्रभसिमरन सिंह ने 15 गेंदों पर 30 रन बनाए

इससे पहले, कोलकाता के गेंदबाजों के आगे पंजाब के शेर ढेर हो गए. सबसे अधिक रन प्रभसिमरन सिंह के बल्ले से आए. वहीं, कोलकाता की तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने 3 विकेट चटकाए. प्रभसिमरन सिंह ने 15 गेंदों पर 30 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. प्रियांश आर्य ने 12 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 22 रन बनाए. इसके अलावा, शशांक सिंह ने 18, जेवियर बार्टलेट ने 11 और नेहाल वढेरा ने 10 रन बनाए.

इसके अलावा, जोश इंगलिश 2, ग्लेन मैक्सवेल 7, सूर्यांश शेडगे 4 और मार्को यान्सन 1 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान श्रेयस अय्यर अपना खाता भी नहीं खोल सके.

हर्षित राणा ने चटकाए 3 विकेट

हर्षित राणा ने 3 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए. वहीं, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि वैभव अरोड़ा और एनरिक नॉर्त्जे को 1-1 विकेट मिला.

आईपीएल 2025स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख