IPL 2025 Palyoff: कई विदेशी खिलाड़ियों का छूटा साथ, क्या अब भी बनेगी बात? इस टीम को सबसे ज्यादा नुकसान...
आईपीएल 2025 के प्लेऑफ़ मुकाबले 29 मई से शुरू हो रहे हैं, लेकिन विदेशी खिलाड़ियों की अनुपस्थिति ने टीमों की रणनीति को झटका दिया है. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए लौट चुके हैं. बटलर, यानसेन, जैक्स, रिकल्टन जैसे अहम खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी पंजाब, गुजरात, मुंबई और बैंगलोर को प्रभावित करेगी. खासतौर पर मुंबई इंडियंस को तीन विदेशी खिलाड़ियों की कमी भारी पड़ सकती है. टीमों ने कुछ रिप्लेसमेंट घोषित किए हैं, कुछ नहीं.

गुरुवार से आईपीएल का प्लेऑफ़ खेला जा रहा है. पहले क्वालिफ़ायर में जहां पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच मुक़ाबला है. वहीं गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस एलिमिनेटर में शुक्रवार को भिड़ेंगी. इन चारों टीमों ने लीग राउंड के दौरान ज़ोरदार प्रदर्शन किया. उस दौरान कुछ मैच उन्होंने अपने विदेशी खिलाड़ियों के बूते जीते.
इन टीमों के प्लेऑफ़ में धमाकेदार एंट्री के बावजूद कुछ विदेशी खिलाड़ियों के प्लेऑफ़ में खेलने का सपना टूट गया है. इन्हें नेशनल ड्यूटी पूरा करने के लिए अपने वतन लौटना पड़ा है. दरअसल, पहले के तय कार्यक्रम के अनुसार आईपीएल 2025 का प्लेऑफ़ 20 मई से शुरू होना था और फ़ाइनल 25 मई को ईडन गार्डन में खेला जाना था. भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच इसे डेढ़ हफ़्ते के लिए स्थगित करना पड़ा. बाद में जब दोनों देशों के बीच सीज़फ़ायर हो गया तो आईपीएल के कार्यक्रम को रिशेड्यूल करना पड़ा. नए कार्यक्रम के मुताबिक़ प्लेऑफ़ 29 मई से और फ़ाइनल 3 जून को खेला जा रहा है.
बता दें कि 2025 आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फ़ाइनल 11-15 जून 2025 को लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ़्रीका के बीच खेला जाना है. यही वजह है कि इन दोनों टीमों के उन खिलाड़ियों को नेशनल ड्यूटी के लिए वापस जाना पड़ा है जिन्हें इस मुक़ाबले के लिए अपनी अपनी टीमों में जगह दी गई है. तो चलिए आपको बताते हैं कि वो कौन कौन से क्रिकेटर हैं जो प्लेऑफ़ के लिए उपलब्ध नहीं होंगे और आईपीएल में उनका प्रदर्शन कैसा रहा.
पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स को अपने ऑलराउंडर मार्को यानसेन के बग़ैर मैदान में उतरना होगा. उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में अपनी टीम ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधत्व करना है. पंजाब को प्लेऑफ़ तक पहुंचाने में यानसेन का कितना बड़ा योगदान रहा है, इसका अंदाजा इसी से लगता है कि वो 14 मैचों में 16 विकेट चटका चुके हैं और अर्शदीप सिंह के बाद टीम की ओर से दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं. हालांकि पंजाब ने उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू
वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को जैकब बेथल (इंग्लैंड) और लुंगी एनगिडी (दक्षिण अफ़्रीका) की सेवाएं नहीं मिलेंगीं. 21 वर्षीय जैकब ग्राहम बेथल ने आईपीएल में आरसीबी के लिए डेब्यू किया और अपने केवल दूसरे मैच में ही वो अर्धशतक जमाने वाले सबसे युवा विदेशी बल्लेबाज़ बने. उन्हें इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ एकमात्र टेस्ट मैच की जगह आईपीएल में खेलने की अनुमति दी थी. आरसीबी ने जैकब की जगह न्यूज़ीलैंड के विस्फ़ोटक बल्लेबाज़ टिम सेफर्ट को टीम में जगह दी है, दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाज़ लुंगी एनगिडी ने लीग मैचों के दौरान लगातार दो गेंदों पर दो विकेट चटका कर चेन्नई सुपर किंग्स को बैकफ़ुट पर ढकेला था. उस मुक़ाबले में उन्होंने तीन विकेटें ली थीं. हालांकि एनगिडी को केवल दो मैच ही खेलने का मौक़ा मिला और उन्होंने इसमें चार विकेट अपने नाम किए.
गुजरात टाइटंस
गुजरात टाइटंस के लिए जोस बटलर का उपलब्ध नहीं होना एक बड़ा झटका है. बटलर इस सीज़न में गुजरात की ओर से तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे हैं. लीग मैचों के दौरान जब दिल्ली कैपिटल्स के 203 रन बनाने के बाद साई सुदर्शन और शुभमन गिल सस्ते में आउट हो गए तो ये बटलर ही थे जिन्होंने 94 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की. बेशक बटलर उस मुक़ाबले में प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए. बटलर 54 रन, नाबाद 73 रन, नाबाद 50 रन, नाबाद 41 रन और 64 रन जैसी पारियां खेल कर इस सीज़न में गुजरात के लिए बहुत अहम साबित हुए हैं. वहीं कगिसो रबाडा का यह गुजरात के लिए पहला सीज़न ही था वो चार मैचों में केवल दो विकेट ले कर थोड़े फ़ीके रहे. बटलर की जगह गुजरात ने श्रीलंका के कुसाल मेंडिस को शामिल किया है. जबकि रबाडा की जगह नए नाम का एलान गुजरात ने नहीं किया है क्योंकि गेराल्ड कोट्जी और अरशद ख़ान उसके लिए अच्छा प्रदर्शन कर ही रहे हैं.
मुंबई इंडियंस
जिस एक टीम को विदेशी खिलाड़ियों की ग़ैर मौज़ूदगी का सबसे अधिक ख़ामियाजा भुगतना पड़ सकता है वो मुंबई इंडियंस हैं. इस टीम के तीन विदेशी खिलाड़ी विल जैक्स, कॉर्बिन बॉश और रायन रिकल्टन प्लेऑफ़ के लिए मौजूद नहीं रहेंगे. इनमें भी विल जैक्स और रायन रिकल्टन ने तो इस आईपीएल में अपने प्रदर्शन की बेहतरीन छाप छोड़ी है. विल जैक्स ने जहां 13 मैचों में 233 रन बनाए वहीं 6 विकेटें भी चटकाईं. लीग मैचों के दौरान अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से विल जैक्स हैदराबाद और लखनऊ के ख़िलाफ़ 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' भी रहे.
वहीं रायन रिकल्टन ने तीन अर्धशतकीय पारी खेलीं, 388 रन बनाए और कई मुक़ाबले में मुंबई को दमदार शुरुआत दी. दिल्ली के ख़िलाफ़ उनकी बल्लेबाज़ी के साथ-साथ विकेट के पीछे उनकी चपलता की क्रिकेट के दिग्गज़ों ने भी तारीफ़ की. राजस्थान रॉयल्स पर 100 रनों की जीत में रिकल्टन 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' रहे थे. मुंबई ने विल जैक्स (इंग्लैंड) की जगह चरिथ असलांका, तो कॉर्बिन बॉर्श की जगह रिचर्ड ग्लीसन, और रायन रिकल्टन (दक्षिण अफ्रीका) की जगह जॉनी बेयरस्टो को टीम में जगह दी है.