‘स्पिरिट ऑफ क्रिकेट’ या ड्रामा? अश्विन ने पंत को सुनाई खरी-खरी, कहा- राठी का करोड़ों लोगों के सामने किया अपमान
IPL 2025 में दिग्वेश राठी द्वारा आरसीबी कप्तान जितेश शर्मा को नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रन आउट करने की कोशिश पर विवाद खड़ा हो गया. तीसरे अंपायर ने इसे नॉट आउट करार दिया, लेकिन LSG कप्तान ऋषभ पंत के अपील वापस लेने को 'स्पोर्ट्समैनशिप' बताकर प्रचारित किया गया. रविचंद्रन अश्विन ने इस पर नाराज़गी जताई और कहा कि पंत ने राठी को सबके सामने अपमानित किया. अश्विन ने युवा गेंदबाज़ों के साथ इस तरह के व्यवहार पर रोक लगाने की मांग की.

Digvesh Rathi run out controversy, Ashwin on Pant: पूर्व भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन, जिन्होंने IPL 2019 में जोस बटलर को नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रन आउट करने के बाद खुद भी आलोचनाओं का सामना किया था, ने दिग्वेश राठी का समर्थन करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत पर जमकर निशाना साधा. यह घटना मंगलवार को IPL 2025 में लखनऊ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और LSG के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान घटी.
मैच के 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर राठी ने आरसीबी के स्टैंड-इन कप्तान जितेश शर्मा को नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रन आउट करने की कोशिश की, जब वह क्रीज से बाहर थे. इससे पहले इसी ओवर में राठी को विकेट मिलते-मिलते रह गया, क्योंकि वह गेंद नो-बॉल हो गई थी, और उसके बाद फ्री हिट पर छक्का भी लग गया था. ऐसे में राठी ने दबाव में रहकर आखिरी गेंद डालने से पहले नॉन-स्ट्राइकर एंड की गिल्लियां बिखेर दीं.
थर्ड अंपायर ने दिया 'नॉट आउट' का फैसला
हालांकि, IPL 2025 के सेक्शन 38.3.1 के अनुसार तीसरे अंपायर ने फैसला दिया कि यह आउट नहीं है, क्योंकि राठी की डिलीवरी स्ट्राइड शुरू होने तक जितेश क्रीज में थे. इसके बाद कैमरे में कैद हुआ कि ऋषभ पंत ने अपील वापस ले ली. इस हरकत को कमेंटेटर्स ने 'स्पोर्ट्समैनशिप' बताया, लेकिन अश्विन इससे बेहद नाराज हुए.
"मैं LSG का मालिक होता, तो मैं जितेश शर्मा का विकेट चाहता"
अपने यूट्यूब चैनल पर अश्विन ने कहा, "अब सोचिए, अगर मैं LSG का मालिक होता, तो मैं जितेश शर्मा का विकेट चाहता. अगर वह क्रीज से बाहर है तो आउट है, लेकिन जब राठी ने फ्रंट फुट लैंड किया, तब जितेश क्रीज में थे. मतलब यह आउट नहीं था और तीसरे अंपायर का फैसला सही था, लेकिन उसके बाद कमेंटेटर्स ने कहा कि ऋषभ पंत ने अपील वापस ली- क्या शानदार खेल भावना! इससे बाहर निकलो."
“एक कप्तान का कर्तव्य है कि वह अपने गेंदबाज़ का समर्थन करे”
अश्विन ने कहा, “ऋषभ एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं, उन्होंने शानदार शतक लगाया. मैं खुद उनका फैन हूं, लेकिन एक कप्तान का कर्तव्य है कि वह अपने गेंदबाज़ का समर्थन करे, न कि उसे सबके सामने नीचा दिखाए. सोचिए अगर आप राठी के पिता होते- ये कैसा लगेगा कि पूरे देश के सामने आपका बेटा शर्मिंदा किया जा रहा है?”
अश्विन ने खोली पोल: DC में पोंटिंग ने मुझसे मांकडिंग न करने को कहा था!
अश्विन ने यह भी खुलासा किया कि 2019 में बटलर को रन आउट करने के बाद जब वह दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हुए, तब श्रेयस अय्यर और रिकी पोंटिंग ने उनसे कहा था कि वे नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रन आउट नहीं करेंगे और उनसे भी ऐसा न करने को कहा गया था. अश्विन ने यह मान लिया था क्योंकि टीम का नियम था.
अंत में उन्होंने कहा, “यह सिलसिला अब बंद होना चाहिए. एक युवा खिलाड़ी को यूं सबके सामने अपमानित करना ठीक नहीं. गेंदबाज़ हमेशा गलत क्यों दिखे? इससे राठी शायद दोबारा कभी ऐसा करने की हिम्मत नहीं करेगा. उसे मानसिक रूप से चोट पहुंची है.”