Begin typing your search...

IPL 2025: MI लगाएगी 'हैट्रिक' या जीत की पटरी पर लौटेगी KKR? जानें आंकड़ों में किसका पलड़ा है भारी

IPL 2025 का 12वां मुकाबला आज मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में होगा. मुंबई को अपने पिछले दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा. यह मैच उसके होम ग्राउंड पर हो रहा है. ऐसे में MI की कोशिश घरेलू माहौल का लाभ लेकर सीजन की पहली जीत दर्ज करने की होगी. वहीं, केकेआर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी.

IPL 2025: MI लगाएगी हैट्रिक या जीत की पटरी पर लौटेगी KKR? जानें आंकड़ों में किसका पलड़ा है भारी
X
( Image Source:  X )

IPL 2025 MI Vs KKR Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 12वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा. यह मुकाबला 31 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा. मुंबई यह मैच हारेगी तो वह हार की हैट्रिक लगा देगी. वहीं, कोलकाता जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी. उसे पहले मैच में हार, जबकि दूसरे में जीत मिली थी.

मुंबई इंडियंस ने इस सीजन की शुरुआत लगातार दो हार के साथ की है, जो उसके लिए नया नहीं है. वे पहले भी खराब शुरुआत के बावजूद खिताब जीत चुके हैं. हालांकि, कप्तान हार्दिक पांड्या और कोच महेला जयवर्धने के सामने इस बार कई चिंताएं हैं.

मुंबई इंडियंस के सामने क्या चिंताएं हैं?

  • चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मैच में प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज विग्नेश पुथुर को अगले मैच में बाहर बैठाया गया, जिसे 'हॉर्सेस फॉर द कोर्सेस' कहकर समझाया गया.
  • गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच में हार्दिक का नए खिलाड़ी रॉबिन मिंज के बाद बल्लेबाजी करने का निर्णय समझ से परे था. ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर पावरप्ले में प्रभावी नहीं रहे हैं, जिससे टीम को शुरुआती विकेट नहीं मिल पा रहे हैं.
  • जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी और उनकी वापसी को लेकर अनिश्चितता टीम के लिए बड़ी चिंता का विषय है.
  • रोहित शर्मा से टीम को बेहतर प्रदर्शन की जरूरत है, ताकि उनका अभियान पटरी पर आ सके. रोहित दोनों मैचों में पहले ही ओवर में आउट हो गए.
  • गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. दोनों गेंदबाज मिलकर 2 मैचों में केवल 1 विकेट चटकाए हैं.

पिछली बार वानखेड़े में जीती थी कोलकाता

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2021 के यूएई चरण से अब तक खेले गए छह मुकाबलों में से पांच में मुंबई इंडियंस को हराया है. पिछले सीज़न में उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई को हराकर 12 साल का सूखा समाप्त किया था. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हालिया जीत के बाद, नाइट राइडर्स आत्मविश्वास से भरे होंगे.

किसका पलड़ा भारी?

मुंबई और कोलकाता में मुंबई का पलड़ा भारी है. अब तक हुए 34 मुकाबलों में से 23 में MI, जबकि 11 में KKR को जीत मिली है. हालांकि, 2021 के बाद हुए छह मुकाबलों में से 5 में उसे हार का सामना करना पड़ा है.

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन

  1. रेयान रिकेल्टन (विकेटकीपर)
  2. हार्दिक पांड्या (कप्तान)
  3. रोहित शर्मा
  4. सूर्यकुमार यादव
  5. तिलक वर्मा
  6. नमन धीर
  7. मिचेल सैंटनर
  8. दीपक चाहर
  9. ट्रेंट बोल्ट
  10. विल जैक्स
  11. विग्नेश पुथुर

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

  1. क्विंटन डी कॉक
  2. सुनील नरेन
  3. वेंकटेश अय्यर
  4. अजिंक्य रहाणे
  5. रिंकू सिंह
  6. आंद्रे रसेल
  7. रमनदीप सिंह
  8. स्पेंसन जॉनसन
  9. वैभव अरोरा
  10. वरुण चक्रवर्ती
  11. अंगकृष रघुवंशी
आईपीएल 2025रोहित शर्मास्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख