IPL 2025 RR Vs CSK Match Highlights: वानिंदु हसरंगा का 'चौका', काम नही आई गायकवाड़ की फिफ्टी; चेन्नई की लगातार दूसरी हार
IPL 2025 के 11वें मैच में RR ने CSK को 6 रनों से हरा दिया. राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए, जिसमें नीतीश राणा ने 36 गेंदों पर 81 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं, CSK की टीम 6 विकेट पर 176 रन ही बना सकी. वानिंदु हसरंगा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. यह मैच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया.

IPL 2025 RR Vs CSK Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 11वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 6 रनों से हरा दिया. राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए, जिसमें नीतीश राणा ने 36 गेंदों पर 81 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं, CSK की टीम 6 विकेट पर 176 रन ही बना सकी. कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए. वहीं, राजस्थान की तरफ से वानिंदु हसरंगा ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए. यह चेन्नई की लगातार दूसरी हार है. इससे पहले, आरसीबी ने ५० रनों से हराया था.
वानिंदु हसरंगा ने 4 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट चटकाए. वहीं, जोफ्रा आर्चर और संदीप शर्मा को 1-1 विकेट मिला. आर्चर ने 1 मेडन ओवर भी फेंका. यह मैच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया.
रुतुराज गायकवाड़ ने बनाए 63 रन
CSK की तरफ से कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 44 गेंदों पर 63 रन की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया. उनके अलावा, राहुल त्रिपाठी ने 23, शिवम दुबे ने 18 और विजय शंकर ने 9 रन बनाए. वहीं, रचिन रविंद्र अपना खाता भी नहीं खोल पाए.
धोनी ने 11 गेंदों पर बनाए 16 रन
रविंद्र जडेजा 22 गेंदों पर 32 रन और जेमी ओवरटन 4 गेंदों पर 11 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं, महेंद्र सिंह धोनी ने 11 गेंदों पर 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 16 रन बनाए.
नीतीश राणा ने 36 गेंदों पर खेली 81 रन की तूफानी पारी
इससे पहले, RR की तरफ से नीतीश राणा ने शानदार अर्धशतक लगाया. उन्होंने 36 गेंदों पर 10 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 81 रन की तूफानी पारी खेली. वहीं, रियान पराग ने 37, संजू सैमसन ने 20, यशस्वी जायसवाल ने 4, ध्रुव जुरेल ने 3, वानिंदु हसरंगा ने 4, हेटमायर ने 19 और कुमार कार्तिकेय ने 1 रन बनाए. वहीं, जोफ्रा आर्चर अपना खाता भी नहीं खोल पाए. महीश तीक्षणा 2 और तुषार देशपांडे 1 रन बनाकर नाबाद रहे.
नूर अहमद, मथीसा पाथिराना और खलील अहमद ने चटकाए 2-2 विकेट
CSK की ओर से नूर अहमद, मथीशा पाथिराना और खलील अहमद ने 2-2 विकेट चटकाए. वहीं, 1-1 विकेट रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को मिले.