कौन हैं जीशान अंसारी, जिन्होंने अपने IPL डेब्यू में एक ही ओवर में लिए 2 विकेट? पिता करते हैं दर्जी का काम
IPL 2025 DC Vs SRH Match Zeeshan Ansari : इंडियन प्रीमियर लीग का दसवां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में जीशान अंसारी ने हैदराबाद की ओर से अपना आईपीएल डेब्यू किया. अपने पहले ही मुकाबले में उन्होंने एक ही ओवर में दो विकेट चटकाए.
 
  IPL 2025 DC Vs SRH Match Zeeshan Ansari : इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का दसवां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में जीशान अंसारी ने हैदराबाद की ओर से अपना आईपीएल डेब्यू किया. अपने पहले ही मुकाबले में उन्होंने एक ही ओवर में दो विकेट चटकाए.
जीशान ने फाफ डू प्लेसिस, जैक फ्रेजर मैकगर्क और केएल राहुल के विकेट चटकाए. उन्होंने अपने दूसरे ओवर में डू प्लेसिस और मैकगर्क जबकि तीसरे ओवर में केएल राहुल को पवेलियन भेजा. आइए, उनके बारे में विस्तार से जानते हैं...
जीशान अंसारी कौन हैं?
- जीशान अंसारी एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जिनका जन्म 16 दिसंबर 1999 को लखनऊ, उत्तर प्रदेश में हुआ. वे दाएं हाथ के बल्लेबाज और लेग स्पिन गेंदबाज हैं.
- जीशान ने 2016 अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने 6 अक्टूबर 2017 को रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया. अपने प्रथम श्रेणी करियर में उन्होंने 5 मैचों में 17 विकेट लिए हैं.
- 2024 में उत्तर प्रदेश टी20 लीग में मेरठ मावेरिक्स के लिए खेलते हुए जीशान ने 12 मैचों में 13.25 की औसत और 7.60 की इकॉनमी रेट से 24 विकेट लिए, जो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा थे.
हैदराबाद ने 40 लाख रुपये में जीशान को खरीदा
आईपीएल 2025 की नीलामी में, सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 40 लाख रुपये में खरीदा. उन्होंने 30 मार्च 2025 यानी आज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल डेब्यू किया. इस मैच में उन्होंने 4 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट चटकाए.
जीशान के पिता हैं दर्जी पिता
जीशान के पिता, नईम अंसारी, लखनऊ में दर्जी का काम करते हैं। आर्थिक चुनौतियों के बावजूद, जीशान ने क्रिकेट में अपनी प्रतिभा के बल पर यह मुकाम हासिल किया है







