MI ने CSK को 9 विकेट से दी करारी शिकस्त, चेन्नई में मिली हार का लिया बदला; रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने जड़ी फिफ्टी
IPL 2025 के 38वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने शानदार अर्धशतक लगाया. दोनों अंत तक आउट नहीं हुए. इससे पहले, CSK ने MI के सामने जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य रखा था. शिवम दुबे और रविंद्र जडेजा ने शानदार अर्धशतक लगाया. वहीं, जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट चटकाए. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया.

IPL 2025 MI Vs CSK Match LIVE: इंडियन प्रीमियर लीग के 38वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने नाबाद अर्धशतक लगाया. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए नाबाद 114 रन की साझेदारी हुई. इसके पहले, चेन्नई ने मुंबई के 177 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे मुंबई ने 15.4 ओवर में 1 विकेट पर 177 रन बनाकर हासिल कर लिया.
रोहित शर्मा ने 45 गेंद पर 76 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. यह इस सीजन की रोहित की पहली फिफ्टी रही. वहीं, सूर्यकुमार यादव ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए महज 30 गेंद पर 68 रन बना डाले. अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के लगाए.
मुंबई ने एकमात्र विकेट रयान रिकेल्टन के रूप में गंवाया, जिन्होंने 19 गेंद पर 3 चौके और 1 छ्कके की मदद से 24 रन बनाए. रिकेल्टन को रविंद्र जडेजा ने आयुष म्हात्रे के हाथों कैच आउट कराया.
शिवम दुबे और रविंद्र जडेजा ने शानदार अर्धशतक लगाया
इससे पहले, चेन्नई की ओर से शिवम दुबे और रविंद्र जडेजा ने शानदार अर्धशतक लगाया. रविंद्र जडेजा ने 35 गेंद में नाबाद 53 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं, शिवम दुबे ने 32 गेंद पर 2 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 50 रन बनाए. इसके अलावा, शेख रशीद ने 19, रचिन रविंद्र ने 4 और एमएस धोनी ने 4 रन बनाए.
डेब्यू मैच में छाए आयुष म्हात्रे
आयुष म्हात्रे ने आज आईपीएल में डेब्यू किया. उन्होंने अपने पहले मुकाबलेो में 15 गेंद पर 32 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए.
जसप्रीत बुमराह ने चटकाए 2 विकेट
जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट चटकाए. वहीं, अश्वनी कुमार और मिशेल सैंटनर को 1-1 विकेट मिला. अश्वनी कुमार सबसे महंगे गेंदबाज रहे. उन्होंने 2 ओवर में 42 रन दिए.