Begin typing your search...

Ayush Mhatre ने IPL डेब्यू मैच में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने CSK के पहले खिलाड़ी

IPL 2025 का 38वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में CSK के आयुष म्हात्रे ने MI के खिलाफ डेब्यू मैच में इतिहास रच दिया. वे सीएसके के लिए खेलने वाले सबसे कम उम्र के प्लेयर बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने अभिनव मुकुंद का रिकॉर्ड तोड़ा. आइए, म्हात्रे के बारे में विस्तार से जानते हैं...

Ayush Mhatre ने  IPL डेब्यू  मैच में रचा इतिहास,  ऐसा करने वाले बने CSK के पहले खिलाड़ी
X

Ayush Mhatre IPL Debut Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 38वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में आयुष म्हात्रे ने अपना आईपीएल डेब्यू किया. इस मैच में उन्होंने अश्वनी कुमार के पहले ओवर में 1 चौके और 2 लगातार छक्के जड़े. इस मैच में आयुष सीएसके के लिए डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के प्लेयर बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने अभिनव मुकुंद का रिकॉर्ड तोड़ा.

आयुष म्हात्रे ने 17 साल 278 दिन की उम्र में चेन्नई के लिए डेब्यू किया. वहीं, अभिनव मुकुंद ने 18 साल 139 दिन की उम्र में 2008 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ डेब्यू किया था.

म्हात्रे ने बनाए 15 गेंद पर 32 रन

महात्रे ने अपने डेब्यू मैच में 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की. उन्होंने 15 गेंद पर 32 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल हैं. उन्हें दीपक चाहर ने मिशेल सैंटनर के हाथों कैच आउट कराया.

आईपीएल में सीएसके का प्रतिनिधित्व करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी

17 वर्ष 278 दिन - आयुष म्हात्रे बनाम MI, वानखेड़े, 2025*

18 वर्ष 139 दिन - अभिनव मुकुंद बनाम RR, चेन्नई, 2008

19 वर्ष 123 दिन - अंकित राजपूत बनाम MI, चेन्नई, 2013

19 वर्ष 148 दिन - मथीशा पथिराना बनाम GT, वानखेड़े, 2022

20 वर्ष 79 दिन - नूर अहमद बनाम MI, चेन्नई, 2025

कौन हैं आयुष म्हात्रे?

आयुष म्हात्रे ने 17 साल की उम्र में लिस्ट ए क्रिकेट में 150 से अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है, जो पहले यशस्वी जायसवाल के नाम पर था. म्हात्रे का जन्म 16 जुलाई 2007 को महाराष्ट्र के विरार में हुआ था. वे दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में नागालैंड के खिलाफ 181 रन की पारी खेली, जिसमें 15 चौके और 11 छक्के शामिल थे. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ 176 रन की पारी खेली थी. ​

आयुष म्हात्रे ने विजय हजारे ट्रॉफी में सौराष्ट्र के खिलाफ 148 रन बनाए थे. उन्होंने 6 साल की उम्र में खेलना शुरू किया था. वे रोहित शर्मा के बहुत बड़े फैन हैं. म्हात्रे ने 9 फर्स्ट क्लास मैच में 31.50 की औसत के साथ 504 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 1 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं, लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 7 मैच में 65.42 की औसत के साथ 458 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 1 अर्धशतक शामिल हैं.

आईपीएल 2025स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख