Begin typing your search...

विराट कोहली ने डेविड वार्नर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा, IPL में यह माइलस्टोन हासिल करने वाले बने पहले प्लेयर

आईपीएल 2025 का 37वां मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया. इस मैच को RCB ने 7 विकेट से अपने नाम किया. विराट कोहली ने इस मैच में शानदार अर्धशतक लगाते हुए अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली. यह उपलब्धि उन्होंने डेविड वार्नर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए हासिल की. कोहली ने इस मैच में 54 गेंद पर नाबाद 73 रन बनाए.

विराट कोहली ने डेविड वार्नर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा, IPL में यह माइलस्टोन हासिल करने वाले बने पहले प्लेयर
X
( Image Source:  X )

Virat Kohli Created History In IPL: इंडियन प्रीमियर लीग के 37वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 7 विकेट से हरा दिया. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए, जिसके जवाब में बेंगलुरु ने 18.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. इस मैच में चेजमास्टर विराट कोहली का बल्ला जमकर गरजा. उन्होंने शानदार नाबाद अर्धशतक लगाकर बड़ी उपलब्धि अपने नाम की.

कोहली ने 54 गेंद पर नाबाद 73 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया. उनके अलावा, देवदत्त पडिक्कल ने भी इस सीजन की अपनी पहली हाफ सेंचुरी जड़ी. उन्होंने 35 गेंद पर 5 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 61 रन बनाए.


कोहली ने डेविड वार्नर का रिकॉर्ड तोड़ा

कोहली अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान डेविड वार्नर का रिकॉर्ड तोड़कर सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने 67 बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया, जबकि वार्नर ने 66 बार यह काम किया था. कोहली ने जहां 8 शतक लगाए हैं, वहीं वार्नर के नाम 4 शतक है. इस लिस्ट में शिखर धवन, रोहित शर्मा और केएल राहुल का भी नाम है.


IPL में सबसे p 50 प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी

  1. 67- विराट कोहली ( 8 शतक)
  2. 66- डेविड वार्नर (4 शतक)
  3. 53- शिखर धवन (2 शतक)
  4. 45-रोहित शर्मा (2 शतक)
  5. 43-केएल राहुल (4 शतक)
  6. 43-एबी डीविलियर्स (3 शतक)

IPL 2025 में रन चेज में कोहली

  • नाबाद 59 रन (36 गेंद) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
  • नाबाद 62 रन (45 गेंद) बनाम राजस्थान रॉयल्स (RR)
  • नाबाद 73 रन ( 54 गेंद) बनाम पंजाब किंग्स (PBKS)

पंजाब किंग्स के खिलाफ कोहली की आखिरी 5 पारी

  • 59 रन
  • 77 रन
  • 92 रन
  • 1 रन
  • नाबाद 73 रन



आईपीएल 2025स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख