Begin typing your search...

IPL 2025 Final: पहली ट्रॉफी की जंग में आमने-सामने होंगे कोहली-अय्यर, जानें पंजाब के खिलाफ कैसा रहा विराट का रिकॉर्ड

IPL 2025 का फाइनल आज RCB और PBKS के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा. कोहली और अय्यर पहली बार खिताब जीतने उतरेंगे. विराट कोहली का पंजाब के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है—35 पारियों में 1,116 रन. लेकिन IPL 2025 में उनका स्ट्राइक रेट अपेक्षाकृत कम रहा. पंजाब के लिए कोहली को जल्दी आउट करना आज भी जीत की कुंजी हो सकता है.

IPL 2025 Final: पहली ट्रॉफी की जंग में आमने-सामने होंगे कोहली-अय्यर, जानें पंजाब के खिलाफ कैसा रहा विराट का रिकॉर्ड
X
नवनीत कुमार
Curated By: नवनीत कुमार

Published on: 3 Jun 2025 9:07 AM

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मुकाबला आज यानी 3 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा. यह महामुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. दोनों टीमें पहली बार IPL ट्रॉफी जीतने के लिए आमने-सामने होंगी, जिससे मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है.

आरसीबी ने क्वालिफायर-1 में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर सीधे फाइनल में प्रवेश किया था. दूसरी ओर, पंजाब किंग्स ने क्वालिफायर-2 में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या विराट कोहली की टीम पहली बार खिताब जीत पाएगी या श्रेयस अय्यर की अगुवाई में पंजाब इतिहास रचेगा. आइये जानते हैं कि विराट कोहली का पंजाब के खिलाफ कैसा प्रदर्शन रहा है.

पंजाब के खिलाफ़ कोहली का ऐतिहासिक रिकॉर्ड

विराट कोहली का पंजाब किंग्स के खिलाफ प्रदर्शन वर्षों से प्रभावशाली रहा है. उन्होंने अब तक 35 पारियों में 1,116 रन बनाए हैं, जो उनके द्वारा किसी टीम के खिलाफ़ तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है. दिल्ली और चेन्नई के खिलाफ ही उन्होंने इससे ज़्यादा रन बनाए हैं. कोहली का औसत 36.00 और स्ट्राइक रेट 133.01 दर्शाता है कि वह पंजाब के खिलाफ़ स्थिरता से रन बनाते रहे हैं.

2025 में दिखी स्थिरता

आईपीएल 2025 में कोहली ने पंजाब के खिलाफ 3 पारियों में कुल 86 रन बनाए, औसत रहा 43.00 और स्ट्राइक रेट 124.63। हालांकि ये आंकड़े ठोस हैं, लेकिन उनमें आक्रामकता की वह चमक नहीं दिखी जो अक्सर कोहली की पारियों में रहती है। खासकर जब उनके बाकी सीज़न के स्ट्राइक रेट 140+ रहे हों.

प्रदर्शन में उतार-चढ़ाव, लेकिन निर्णायक पारी भी

हालांकि कोहली इस सीज़न में पंजाब के खिलाफ़ दो मैचों में असफल रहे, लेकिन एक मुकाबले में उन्होंने 73 (54) रन बनाकर मैच विजेता पारी खेली. इसके बावजूद पहले मैच में सिर्फ 1 रन और क्वालीफायर में 12 गेंदों पर 12 रन जैसे आंकड़े उनके फॉर्म पर सवाल उठाते हैं.

दूसरी टीमों के खिलाफ़ कोहली ज्यादा धारदार

दिल्ली और मुंबई के खिलाफ़ भले ही कोहली ने छोटे स्कोर बनाए हों, लेकिन उनकी स्ट्राइक रेट 150 के आसपास रही. राजस्थान और चेन्नई के खिलाफ़ तो उन्होंने शानदार औसत और स्ट्राइक रेट के साथ रन बटोरे. इससे साफ है कि पंजाब के खिलाफ़ कोहली की स्थिरता तो है, लेकिन आक्रामकता में कमी रही.

पंजाब के लिए चेतावनी

पंजाब किंग्स के लिए कोहली को रोकना अब भी अहम रणनीति होगी. उनके खिलाफ़ कोहली ने इस सीज़न में सिर्फ एक छक्का और नौ चौके लगाए हैं. इसका मतलब है कि वह जमकर खेलते हैं लेकिन विस्फोटक शुरुआत नहीं देते. पंजाब यदि शुरुआत में कोहली को आउट करता है, तो आरसीबी की रीढ़ कमजोर हो सकती है.

आईपीएल 2025
अगला लेख