IPL 2025 Eliminator: MI के पांच पंच! मुंबई के लिए कैसे 'संकट मोचक' बने Bumrah? Hitmain के तेवर से Qualifier-2 में Indians
IPL 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 20 रन से हराकर क्वालिफायर-2 में एंट्री कर ली है. ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट चटकाए. वहीं, जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट लेते हुए शानदार गेंदबाजी की. इससे पहले, मुंबई ने बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए थे, जिसके जवाब में गुजरात की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 208 रन ही बना सकी. साई सुदर्शन और वाशिंगटन की शानदार पारी गुजरात के काम नहीं आई.

IPL 2025 Eliminator GT Vs MI Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 20 रन से हराकर क्वालिफायर-2 में एंट्री कर ली है. ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट चटकाए. वहीं, जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट लेते हुए शानदार गेंदबाजी की. इससे पहले, मुंबई ने बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए थे, जिसके जवाब में गुजरात की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 208 रन ही बना सकी. साई सुदर्शन और वाशिंगटन की शानदार पारी गुजरात के काम नहीं आई.
सुदर्शन ने 49 गेंद की अपनी पारी में 1 छक्का और 10 चौके लगाते हुए 80 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने आईपीएल के इस सीजन में 700 रन भी पूरे कर लिए. वहीं, वाशिंगटन सुंदर ने 24 गेंद में 48 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 5 चौके लगाए.
हिट विकेट आउट हुए कुशल मेंडिस
इसके अलावा, कप्तान शुभमन गिल 1, कुशल मेंडिस 20. शेरफेन रदरफोर्ड 24 और शाहरुख खान ने 13 रन बनाए. राहुल तेवतिया 16 रन बनाकर नाबाद रहे. मेंडिस हिट विकेट आउट हुए.
आईपीएल के एक संस्करण में 750 से ज़्यादा रन
- 973 - विराट कोहली 2016 में
- 890 - शुभमन गिल 2023 में
- 863 - जोस बटलर 2022 में
- 848 - डेविड वॉर्नर 2016 में
- 759 - साई सुदर्शन 2025 में
ट्रेंट बोल्ट ने लिए 2 विकेट
मुंबई की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने 4 ओवर में 56 रन देकर 2 विकेट लिए. वहीं, जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट चटकाया. रिचर्ड ग्लिसन, मिचेल सैंटनर औॅर अश्वनी कुमार ने 1-1 विकेट चटकाया.
रोहित ने जड़ी प्लेऑफ में तीसरी फिफ्टी
इससे पहले, मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए. रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतक बनाया. इस दौरान उन्होंने आईपीएल में 300 छक्के भी पूरे किए. यह उनका प्लेऑफ में तीसरी फिफ्टी है. उनके अलावा, जॉनी बेयरस्टो ने भी तूफानी पारी खेली. रोहित ने 50 गेंद पर 81 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 9 चौके लगाए. वहीं, बेयरस्टो ने 22 गेंद में 3 छक्के और 4 चौके लगाते हुए 47 रन बनाए.
हार्दिक पांड्या ने 9 गेंद में जड़े 22 रन
सूर्यकुमार यादव ने 33, तिलक वर्मा ने 25 और नमन धीर ने 9 रन बनाए. वहीं, कप्तान हार्दिक पांड्या 9 गेंद पर 3 छक्कों की मदद से 22 रन बनाकर नाबाद रहे.
कृष्णा-किशोर को मिले 2-2 विकेट
गुजरात की ओऱ से प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 ओवर में 53 रन देकर 2 विकेट लिए. वहीं, साई किशोर ने 4 ओवर में 42 रन देकर 2 विकेट लिए.
300 छक्का जड़ने वाले पहले भारतीय बने रोहित शर्मा
रोहित शर्मा आईपीएल में 300 से ज्यादा छक्के जड़ने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. उनके नाम अब 302 छक्के हो गए हैं. इसके साथ ही, उन्होंने प्लेऑफ या नॉक आउट मुकाबलों में सबसे बड़ी खेली.
क्लालिफायर-2 में पंजाब से होगी मुंबई की टक्कर
क्वालिफायर-2 में मुंबई की टक्कर अब 1 मई को पंजाब किंग्स से होगी. पंजाब को क्वालिफायर-1 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 8 विकेट से हराया था. पंजाब की पूरी टीम 101 रन पर सिमट गई थी. क्वालिफायर-2 को जीतने वाली टीम का सामना ३ मई को फाइनल में आरसीबी से होगा.