तिलक वर्मा की फिफ्टी, कुलदीप-विपराज के 2-2 विकेट; MI ने DC को दिया 206 रनों का लक्ष्य
IPL 2025 के 29वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के सामने जीत के लिए 206 रनों का लक्ष्य रखा है. मुंबई की ओर से तिलक वर्मा ने शानदार अर्धशतक लगाया. वहीं, दिल्ली की ओर से कुलदीप यादव और विपराज निगम ने 2-2 विकेट चटकाए. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है.

IPL 2025 DC Vs MI Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 29वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के सामने जीत के लिए 206 रनों का लक्ष्य रखा है. मुंबई की ओर से तिलक वर्मा ने शानदार अर्धशतक लगाया. वहीं, दिल्ली की ओर से कुलदीप यादव और विपराज निगम ने 2-2 विकेट चटकाए.
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए. तिलक वर्मा ने 33 गेंदों पर 59 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए.
सूर्यकुमार यादव ने बनाए 40 रन
सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 40 रन बनाए. वहीं, रयान रिकेल्टन ने 25 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 41 रन बनाए. रोहित शर्मा 18 और हार्दिक पांड्या 2 रन बनाकर आउट हुए.
नमन धीर 17 गेंदों पर 38 रन बनाकर नाबाद रहे. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. विल जैक्स 1 रन बनाकर नाबाद रहे.
ये भी पढ़ें :1108 दिन बाद ओपनिंग करने उतरे रिषभ पंत, सलामी बल्लेबाज के रूप में कैसा रहा है प्रदर्शन?
कुलदीप यादव और विपराज निगम को 2-2 विकेट
कुलदीप यादव सबसे किफायती गेंदबाज रहे. उन्होंने 4 ओवर में महज 23 रन देकर 2 विकेट चटकाए. वहीं, विपराज निगम ने 4 ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट लिए. मुकेश कुमार ने 4 ओवर में 38 रन देकर 1 विकेट चटकाया.
दिल्ली ने अपने सारे मैच जीते
बता दें कि दिल्ली अभी तक टूर्नामेंट में अजेय रही है. उसने अपने सभी 4 मैच जीते हैं. वह प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है, जबकि मुंबई नौवें नंबर पर है. ऐसे में मुंबई की कोशिश दिल्ली के विजय रथ को थामते हुए अपनी इस सीजन की दूसरी जीत दर्ज करने की होगी.