रचिन रविंद्र-रुतुराज गायकवाड़ की फिफ्टी, नूर अहमद के 4 विकेट... CSK ने MI को 4 विकेट से हराया
इंडियन प्रीमियर लीग के तीसरे मैच में CSK ने MI को 4 विकेट से हरा दिया. मुंबई की तरफ से रखे गए 156 रनों के लक्ष्य को चेन्नई ने अंतिम ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. CSK की ओर से कप्तान रुतुराज गायकवाड़ और रचिन रविंद्र ने अर्धशतक जडा, जबकि नूर अहमद ने 4 विकेट चटकाए. यह लगातार 13वां मौका है, जब मुंबई सीजन का अपना पहला मैच हारी है.

IPL 2025 CSK Vs MI Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के तीसरे मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 4 विकेट से हरा दिया. मुंबई की तरफ से रखे गए 156 रनों के लक्ष्य को चेन्नई ने अंतिम ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. CSK की ओर से कप्तान रुतुराज गायकवाड़ और रचिन रविंद्र ने अर्धशतक जड़ा, जबकि नूर अहमद ने 4 विकेट चटकाए.
सीएसके की ओर से रचिन रविंद्र ने विजयी शॉट लगाया. उन्होंने मिशेल सैंटनर की गेंद पर सिक्स जड़कर चेन्नई को जीत दिलाई. रचिन ने 45 गेंदों पर 2 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 65 रन बनाए. वहीं, गायकवाड़ ने 26 गेंदों पर 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 53 रन की शानदार पारी खेली. वहीं, राहुल त्रिपाठी 2, शिवम दुबे 9, दीपक हुड्डा 3, सैम करन 4 और रविंद्र जडेजा 17 रन बनाकर आउट हुए. धोनी 2 गेंदों पर 0 रन बनाकर नाबाद रहे.
विग्नेश पुथुर ने चटकाए 4 विकेट
मुंबई की तरफ से विग्नेश पुथुर ने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट चटकाए. वहीं, एक-एक विकेट दीपक चाहर और विल जैक्स को मिला. बता दें कि 2012 के बाद से यह लगातार 13वां मौका है, जब मुंबई अपना पहला मैच हारी है. वहीं, पिछले ७ मुकाबलों में मुंबई के खिलाफ चेन्नई की यह छठी जीत है.
रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट
इससे पहले, मुंबई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए. रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए. वहीं, रिकेलटन 13, विल जैक्स 11, कप्तान सूर्यकुमार यादव 29, तिलक वर्मा 31, रॉबिन मिंज 3, नमन धीर 17, मिशेल सैंटनर 11 और ट्रेंट बोल्ट 1 रन बनाकर आउट हुए. दीपक चाहर ने 15 गेंदों पर 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 28 रन बनाए.
चेन्नई की ओर से नूर अहमद ने 18 रन देकर 4 विकेट चटकाए. वहीं, खलील अहमद को 3 विकेट मिले, जबकि रविचंद्रन अश्विन और नाथन इलिस ने 1-1 विकेट हासिल किया.