Begin typing your search...

INDvsENG: एजबेस्टन टेस्ट से पहले नेट पर ये किसने की बल्लेबाज़ी? गिल ने इन्हें गेंदबाज़ी के लिए बुलाकर सब को चौंकाया

इंग्लैंड के एजबेस्टन टेस्ट से पहले मोहम्मद सिराज ने बल्लेबाज़ी प्रैक्टिस कर सभी को चौंका दिया. शुभमन गिल ने नेट्स में हरप्रीत बरार और जगजीत संधू को भी गेंदबाज़ी के लिए बुलाया. जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है, जिससे गेंदबाज़ी का बोझ सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा पर रहेगा. अज़हरुद्दीन ने कुलदीप यादव को टीम में शामिल करने की सलाह दी. बेंच स्ट्रेंथ अनुभवहीन है, जिससे टीम इंडिया पर दबाव बढ़ गया है.

INDvsENG: एजबेस्टन टेस्ट से पहले नेट पर ये किसने की बल्लेबाज़ी? गिल ने इन्हें गेंदबाज़ी के लिए बुलाकर सब को चौंकाया
X
( Image Source:  BCCI )
अभिजीत श्रीवास्तव
By: अभिजीत श्रीवास्तव

Updated on: 30 Jun 2025 2:12 PM IST

इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सिरीज़ खेल रही शुभमन गिल के नेतृत्व वाली टीम इंडिया हेडिंग्ले टेस्ट हारने के बाद अब दूसरा मैच खेलने बर्मिंघम के एजबेस्टन में पहुंच चुकी है. यहां टीम इंडिया ने नेट्स पर जम कर पसीने बहाए. पहले प्रैक्टिस सेशन में जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा दोनों मौजूद नहीं थे. इंतज़ार था कि आख़िर गेंदबाज़ी की प्रैक्टिस करने कौन तेज़ गेंदबाज़ उतरेगा. तभी मोहम्मद सिराज दिखे लेकिन गेंद के साथ नहीं, उन्होंने पैड बांध रखे थे. इसके बाद सिराज काफ़ी देर तक सीतांशु कोटक की देखरेख में बैटिंग प्रैक्टिस करते रहे.

हेडिंग्ले टेस्ट में भारत के टेलएंडर्स यानी पुछल्ले बल्लेबाज़ों ने दोनों पारियों में कुल 72 रन पर 13 विकेट गंवा दिए थे. मैच हारने के बाद निचले क्रम के बल्लेबाज़ों के रन नहीं जोड़ने को इसके कारणों में से एक गिना गया था. बैटिंग कोच सीतांशु कोटक की देखरेख में सिराज ने बैटिंग डिफ़ेंस में शॉर्ट बॉल को डक करने, आउटस्विंग को नहीं छेड़ने और फ़ॉरवर्ड डिफ़ेंस की प्रैक्टिस की. सिराज का इस तरह लंबे अंतराल के लिए बैटिंग प्रैक्टिस करना हेड कोच गौतम के बेहद गंभीर रुख़ का भी संकेत देता है. साथ ही ये भी स्पष्ट था कि टीम मैनेजमेंट ने सिराज समेत निचले क्रम के बल्लेबाज़ों की तकनीक पर ध्यान देने का निर्देश दिया है.

बुमराह के नहीं खेलने के संकेत, डिविलियर्स नाख़ुश

बताया जा रहा है कि वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत जसप्रीत बुमराह या तो एजबेस्टन में या फ़िर लॉर्ड्स में नहीं खेलेंगे. इस सिरीज़ के शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने ये स्पष्ट किया था कि बुमराह सभी पांच टेस्ट नहीं खेलेंगे. लीड्स टेस्ट में मिली हार के बाद भी गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया था कि बुमराह को केवल तीन टेस्ट मैच खिलाए जाएंगे जिससे उनकी फिटनेस बरकरार रहे. हालांकि दक्षिण अफ़्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब शो पर गंभीर के इस फ़ैसले पर सवाल उठाते हुए सलाह दी है कि भारत बुमराह को सभी पांच टेस्ट मैचों में खेलाकर इंग्लैंड को अचंभित कर सकता है. उन्होंने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अनुभवहीन गेंदबाजी आक्रमण होने के बावजूद बुमराह सभी पांच टेस्ट नहीं खेल पाएंगे- कम से कम मीडिया और प्रेस तो यही कह रहे हैं. शायद यह सब चौंकाने के लिए प्लान किया गया है. कहा जा रहा है कि बुमराह को आराम देने की सोच रहे हैं लेकिन वो सभी मैच खेल रहे होंगे. भारत इस समय 0-1 से पीछे है. पर शायद यह अर्शदीप या कुलदीप जैसे क्रिकेटर्स के लिए एक अवसर भी हो सकता है."

इकोनॉमी से ज़्यादा अहम विकेटें निकालनाः प्रसिद्ध कृष्णा

अब भले ही बुमराह खेलें या न खेलें पर अन्य गेंदबाज़ नेस्ट में पसीना बहा रहे हैं. दूसरे-तीसरे सेशन में प्रसिद्ध कृष्णा भी जम पर प्रैक्टिस करते नज़र आए. भारत के लिए खेले गए चार टेस्ट मैचों में 13 विकेट ले चुके प्रसिद्ध कृष्णा ने हेडिंग्ले टेस्ट में छह से अधिक की इकोनॉमी से गेंदबाज़ी की.

उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा भी, "निश्चित रूप से मैं वो गेंदें नहीं डाल सका जो डालना चाहता था. मुझे मैदान में दूसरे तरफ़ की ढलान को समझने में कुछ वक़्त लगा. एक प्रोफ़ेशनल के रूप में मुझे इसे जल्दी समझ जाना चाहिए था. मैं इसकी पूरी ज़िम्मेदारी लेता हूं और यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि अगली बार बेहतर करने का पूरा प्रयास करूंगा. मैं जब भी गेंद डालने आ रहा था, मैं मेडेन ओवर डालना चाहता था. मैं बाउंड्री नहीं देना चाहता था. आउटफ़ील्ड बहुत तेज़ था. इमानदारी से कहूं तो अधिकतर जिस लाइन पर मैंने गेंदें डालीं वो पूरी सबसे बढ़िया नहीं थीं. कुछ गेंदों पर उनके बल्ले का किनारा लिया, जब मैंने बाउंसर डाले तो भी रन पड़े. मुझे लगता है, मैच के दौरान टीम में किसी को तो ये सब करना ही पड़ेगा. अगर मैं अपने नंबर देखता हूं तो इकोनॉमी अधिक दिखती है पर जब मुझे छक्के, चौके पड़े तो विकेटें भी आईं. मैं जब भी गेंदबाज़ी के लिए आया तो मैंने कोशिश की कि इकोनॉमी रेट कम रहे, दबाव बने और विकेट निकाल सकूं."

प्रसिद्ध कृष्णा ने कमज़ोर गेंदबाज़ी के लिए दोष गेंद के गीले होने को भी दिया. हालांकि वो ये भी बोले कि आगे के मैचों में कंडीशन के हिसाब से गेंदबाज़ी करने का प्रयास करेंगे. कृष्णा ने कहा, "बारिश की वजह से गेंद गीली हो गई थी और जब गेंद गीली हो जाती है तो आप जानते हैं कि यह सॉफ़्ट हो जाती है और इसकी चमक फ़ीकी पड़ जाती है. गेंद पर पकड़ बनाने में समस्या नहीं हो रही थी. चूंकि गेंद सॉफ़्ट हो गई थी तो पिच से जो मदद मिलनी चाहिए उसमें बदलाव आ गया था. तो गेंद का गीला होना भी वजह रही. लेकिन जैसा कि मैंने अब तक सुना था कि इंग्लैंड में अगर आसमान में बादल होंगे तो गेंद स्विंग करेगी और अगर ऊपर सूरज होगा तो गेंद मूव नहीं करेगी, हम वैसा ही करने की कोशिश में हैं, उम्मीद है कि हम सही एरिया में गेंद डालेंगे."

पूर्व कप्तान अज़हर ने क्या कहा?

उधर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने कहा है कि बुमराह पर बहुत अधिक निर्भरता है. ये आसान नहीं है क्योंकि आपको अधिक अनुभवी गेंदबाज़ उतारने ही होंगे, लेकिन उन्हें कुलदीप को खिलाना चाहिए. अज़हर ने तर्क दिया कि कुलदीप को टीम में लाने से गेंदबाज़ी में नियंत्रण और विविधता आएगी. उन्होंने यह भी कहा कि लीड्स में हारने के बाद अगर सिरीज़ में वापसी करनी है तो टीम का संयोजन सही तरीक़े से करना होगा.

अगर बुमराह को आराम दिया जाता है तो गेंदबाज़ी में सबसे अधिक भार सिराज के कंधों पर होगा. शार्दुल ठाकुर की सुस्त गेंदबाज़ी और निराशाजनक बल्लेबाज़ी ने दिग्गज़ों की जबरदस्त आलोचना झेली है. दूसरे टेस्ट में उनकी मौजूदगी सवालों के घेरे में पहले ही है. ऐसे में गेंदबाज़ी लाइन-अप में बदलाव होने की पूरी उम्मीद है.

नेट्स पर गेंदबाज़ी करते ये दो गेंदबाज़ कौन?

इसी बीच बर्मिंघम में हरप्रीत बरार को नेट्स पर गेंद डालते देखा गया. हरप्रीत बरार ने जून 2025 में समाप्त हुए आईपीएल18 के दौरान पंजाब किंग्स की ओर से गेंदबाज़ी में शानदार प्रदर्शन किया था बाद में. ख़ुद बरार ने बताया कि उन्हें टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने मैसेज कर के बुलाया है.

बीसीसीआई ने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें हरप्रीत बरार और चंडीगढ़ के लिए फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने वाले पेसर जगजीत सिंह संधु गेंदबाज़ी करते नज़र आ रहे हैं.

इसी वीडियो में बरार ने बताया कि उनकी पत्नी स्विंडन में रहती हैं जो बर्मिंघम से क़रीब डेढ़ घंटे के ड्राइव पर है. उन्होंने कहा, "मैं शुभमन से मैसेज पर बात कर रहा था. उस दौरान उन्होंने पूछा कि क्या मैं ट्रेनिंग सेशन में आ सकता हूं. फिर मैंने हां कर दी."

अनुभवहीन बेंच स्ट्रेंथ

2 जुलाई से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट से पहले नेट्स पर शुभमन गिल, ऋषभ पंत और अन्य बल्लेबाज़ों के साथ वाशिंगटन सुंदर ने भी बल्ले के साथ जम कर पसीना बहाया. पहले टेस्ट में ख़राब प्रदर्शन के कारण जिन खिलाड़ियों पर सवाल उठे उनमें शार्दुल ठाकुर के अलावा करुण नायर और साई सुदर्शन भी शामिल हैं. ऐसे में टीम में क्या क्या बदलाव किया जाता है ये देखना दिलचस्प होगा क्योंकि टीम इंडिया के पास बेंच स्ट्रेंथ भी बहुत अनुभवी नहीं है. अर्शदीप सिंह और अभिमन्यु एश्वर्यन ने टेस्ट में अभी डेब्यू नहीं किया है तो ध्रुव जुरेल ने 4, नीतीश कुमार रेड्डी ने 5, वाशिंगटन सुंदर ने 9 और कुलदीप यादव ने केवल 13 टेस्ट मैच खेले हैं.

क्रिकेट न्‍यूजस्टेट मिरर स्पेशल
अगला लेख