Begin typing your search...

ICC Champions Trophy 2025 का शेड्यूल जारी, इस दिन भारत-पाक का होगा महा मुकाबला

ICC ने मंगलवार को लंबे इंतजार के बाद Champions Trophy 2025 का शेड्यूल जारी किया है. आपको बता दें कि इस शेड्यूल को जारी करने में 1 महीने की देरी हुई. लेकिन अब हाइब्रिड मॉडल को लेकर सहमति बनने के बाद आखिरकार ICC ने शेड्यूल का ऐलान कर दिया.

ICC Champions Trophy 2025 का शेड्यूल जारी, इस दिन भारत-पाक का होगा महा मुकाबला
X
( Image Source:  ANI )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 24 Dec 2024 6:51 PM IST

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मंगलवार को लंबे इंतजार के बाद 2025 चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट का एलान किया है. ICC द्वारा की गई ये अनाउंसमेंट लंबे समय के बाद की गई है. दरअसल BCCI और PCB के बीच इसे लेकर विवाद जारी था. जिसके कारण शेड्यूल जारी करने में काफी देरी हुई. अब हाइब्रिड मॉडल को लेकर सहमति बनने के बाद आखिरकार ICC ने शेड्यूल का ऐलान कर दिया.

जानकारी के अनुसार इस टूरनामेंट की शुरुआत पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से होने वाली है. वहीं जारी हुए शेड्यूल के अनुसार कराची में 19 फरवरी से पहला मैच होने वाला है. वहीं आठ टीमों को दो ग्रुप्स में डिवाइड किया गया है.

दो ग्रुप्स में बटी टीमें

आपको बता दें कि कुल 8 टीमों के बीच 15 मैच खेले जाएंगे. इन 8 टीमों में ग्रुप ए में पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश को शामिल किया गया है. वहीं ग्रुप बी में साउथ अफ्रिका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड को रखा गया है. इन आठ टीमों के बीच कुल 15 मैच खेले जाने हैं. वहीं जिस मुकाबले का सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है, यानी भारत और पाक का उसकी भी तारीख सामने आई है. भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को दुबई में शानदार मैच खेला जाना है.

कब होगी शुरुआत

जारी हुए शेड्यूल के अनुसार मैच की शुरुआत 19 फरवरी से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में होने वाली है. वहीं 9 मार्च को फाइनल्स होगा.सबसे अहम बात ये है कि टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी, जिसकी मांग बीसीसीआई पहले से ही कर रहा था. वहीं भारत और पाकिस्तान का मुकाबला दुबई में 23 फरवरी को खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें :भारतीय बैडमिंटन प्लेयर PV Sindhu ने रचाई Venkatta Datta Sai से जयपुर में शादी, सामने आई पहली तस्वीर

यहां देखें लिस्ट

19 February, Pakistan v New Zealand, Karachi, Pakistan

20 February, Bangladesh v India, Dubai

21 February, Afghanistan v South Africa, Karachi, Pakistan

22 February, Australia v England, Lahore, Pakistan

23 February, Pakistan v India, Dubai

24 February, Bangladesh v New Zealand, Rawalpindi, Pakistan

25 February, Australia v South Africa, Rawalpindi, Pakistan

26 February, Afghanistan v England, Lahore, Pakistan

27 February, Pakistan v Bangladesh, Rawalpindi, Pakistan

28 February, Afghanistan v Australia, Lahore, Pakistan

1 March, South Africa v England, Karachi, Pakistan

2 March, New Zealand v India, Dubai

4 March, Semi-final 1, Dubai

5 March, Semi-final 2, Lahore, Pakistan

9 March, Final, Lahore

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख