Begin typing your search...

भारतीय बैडमिंटन प्लेयर PV Sindhu ने रचाई Venkatta Datta Sai से जयपुर में शादी, सामने आई पहली तस्वीर

यह न्यूली मैरिड कपल 24 दिसंबर को सिंधु के होमटाउन हैदराबाद में एक रिसेप्शन पार्टी की होस्ट करेगा. 20 दिसंबर को संगीत हुआ और अगले दिन हल्दी, पेल्लिकुथुरु और मेहंदी की रस्म हुई.

भारतीय बैडमिंटन प्लेयर PV Sindhu ने रचाई  Venkatta Datta Sai से जयपुर में शादी, सामने आई पहली तस्वीर
X
( Image Source:  X : @gssjodhpur )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 13 Feb 2025 1:29 PM IST

टॉप भारतीय शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) रविवार को उदयपुर में अपने मंगेतर वेंकट दत्त साई के साथ शादी के बंधन में बंध गईं. अब इस ट्रेडिशनल शादी से पहली तस्वीर सामने आई है. जिसमें कपल दूल्हा-दुल्हन के ट्रेडिशनल ऑउटफिट में नजर आ रहे हैं. इस खुशी के मौके पर जोधपुर के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद थे और उन्होंने शादी की पहली तस्वीर अपने एक्स हैंडल पर शेयर की है.

शादी की तस्वीर को शेयर करते हुए शेखावत ने लिखा, 'कल शाम उदयपुर में वेंकट दत्त साई के साथ हमारे बैडमिंटन चैंपियन ओलंपियन पीवी सिंधु के विवाह समारोह में शामिल होकर खुशी हुई और जोड़े को उनके नए जीवन के लिए अपनी शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया.' जश्न अभी खत्म नहीं हुआ है क्योंकि यह न्यूली मैरिड कपल 24 दिसंबर को सिंधु के होमटाउन हैदराबाद में एक रिसेप्शन पार्टी की होस्ट करेगा. 20 दिसंबर को संगीत हुआ और अगले दिन हल्दी, पेल्लिकुथुरु और मेहंदी की रस्म हुई.

शादी के बाद बिजी रहेंगी पीवी सिंधु

शादी के बारे में बात करते हुए सिंधु के पिता ने कहा था कि दोनों परिवार एक-दूसरे से अच्छी तरह परिचित हैं, लेकिन शादी की प्लानिंग एक महीने के अंदर ही हो गई थी. कपल ने यह तारीख इसलिए चुनी क्योंकि सिंधु अगले साल से शुरू होने वाले ट्रेनिंग और कॉम्पिटिशन में बिजी रहेंगी. बात करें पीवी सिंधु के लुक की तो आमतौर पर ब्राइड्स को रेड आउटफिट क पहने देखा जाता है. लेकिन सिंधु ने एक खास साड़ी पहनी थी. उन्होंने गोल्डन क्रीम कलर की साड़ी चुनी थी. गोल्डन क्रीम कलर की साड़ी में सिंधु बेहद खूबसूरत लग रही हैं. हाल ही में, सिंधु ने लखनऊ में सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में चीन की वू लुओ यू को हराकर अपने बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) वर्ल्ड टूर के दो साल से अधिक के सूखे को समाप्त किया. 47 मिनट तक चले खिताबी मुकाबले में सिंधु ने लुओ यू को लगातार दो गेमों के भीतर 21-14, 21-16 से हराया.

एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं सिंधु के पति

सिंधु का जन्म 5 जुलाई 1995 को हैदराबाद, तेलंगाना में हुआ था. वे बैडमिंटन के कई प्रमुख टूर्नामेंटों, जैसे कि विश्व चैम्पियनशिप और सुपर सीरीज़, में पदक जीत चुकी हैं. 2019 में, उन्होंने बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल भी जीता था. पीवी सिंधु एक पॉपुलर भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. उनका पूरा नाम पुसरला वेंकट सिंधु है. उन्होंने 2016 रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर भारत को गर्व महसूस कराया था, और वे ओलंपिक में पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला बैडमिंटन खिलाड़ी बनीं. शटलर स्टार पीवी सिंधु के पति वेंकट दत्ता पॉसिडेक्स टेक्नोलॉजीज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. उनके पास फाउंडेशन ऑफ लिबरल एंड मैनेजमेंट एजुकेशन से लिबरल आर्ट्स एंड साइंसेज/लिबरल स्टडीज में डिप्लोमा है. 2018 में उन्होंने फ्लेम यूनिवर्सिटी से अकाउंटिंग और फाइनेंस में बीबीए किया है.

अगला लेख