UAE में खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, तो क्या लाहौर में होगा चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच?
पाकिस्तान ने भारत के साथ चैंपियंस ट्रॉफी मैचों के लिए संयुक्त अरब अमीरात को न्यूट्रल प्लेस चुना है, इसे लेकर ICC से भी बात की गई है.

India - Pakistan Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर कई दिनों से संस्पेंस बना हुआ था, लेकिन अब इससे पर्दा उठ गया है और अगर बात भारत-पाकिस्तान मैच की हो , तो लोगों का उत्साह दोगुना हो जाता है. चैंपियंस ट्रॉफी में इस मुकाबले को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा.
दरअसल, 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आधिकारिक तौर पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को सूचित किया है कि भारत के मैचों के लिए उनकी पसंद का तटस्थ स्थल संयुक्त अरब अमीरात (UAE) होगा. यूएई में तीन अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम दुबई, शारजाह और अबू धाबी हैं.
ICC के घोषणा का है इंतजार
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी के स्पोकपर्सन ने कहा, 'पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई को न्यूट्रल प्लेस के रूप में चुना है और इसे आधिकारिक तौर पर आईसीसी को बता दिया गया है, जिसका अर्थ है कि भारत अपने मैच वहां खेलेगा.' हालांकि, आईसीसी की ओर से टूर्नामेंट को लेकर आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है.
23 फरवरी को हो सकता है भारत-पाकिस्तान मैच
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी और अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) के चेयरमैन शेख मुबारक अल नाहयान ने अपने फैसले को अंतिम रूप देने के लिए एक बैठक की. इसमें कहा गया है कि भारत बनाम पाकिस्तान का मैच 23 फरवरी को होने की संभावना है.
लाहौर में होगा फाइनल मैच
भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान जाने से साफ इनकार कर दिया था, ऐसे में मेजबान पाकिस्तान ने बीच का रास्ता UAE से चुना है. हालांकि, इसका फाइनल मैच लाहौर में खेले जाने की संभावना है. लेकिन ऐसा तभी संभव है, जब भारत फाइनल के लिए क्लालीफाई नहीं करता है.