'मैं जिंदा हूं क्योंकि...' विनोद कांबली ने खुद दिया हेल्थ अपडेट, पाकिस्तानी भी मांग रहे दुआएं
विनोद कांबली अपनी जान बचाने के लिए डॉक्टरों का शुक्रिया अदा किया है. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने बताया कि ब्रेन में खून का थक्का पाया गया.

Vinod Kambli health update: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली की हालत अभी भी ठीक बताई जा रही है. उन्होंने अपना हेल्थ अपडेट खुद सामने आकर दिया है. फिलहाल ठाणे के आकृति अस्पताल में भर्ती हैं. डॉक्टरों ने बताया था कि उनके ब्रेन में ब्लड क्लोट्स पाए गए, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ी.
अब कांबली का एक VIDEO भी इंटरनेंट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपना हेल्थ अपडेट देते नजर आ रहे हैं. कांबली अपने हेल्थ के बारे में बताते हुए इमोशनल हो गए और वहां डॉक्टरों का हाथ पकड़ लिया. कांबली ने कहा, 'मैं यहां के डॉक्टरों की वजह से जीवित हूं। मैं बस इतना ही कहूंगा कि सर जो भी कहेंगे, मैं वही करूंगा. लोग देखेंगे कि मैं उन्हें कितनी प्रेरणा देता हूं.'
पाकिस्तान से भी आ रही दुआएं
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सिंपल अली उन्होंने कहा कि उन्होंने बीमार पूर्व भारतीय क्रिकेटर Vinod Kambli से वीडियो-चैट की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की. इसके बाद बासित ने अपने फैंस से कांबली के ठीक होने के लिए प्रार्थना करने का अनुरोध किया.
विनोद कांबली की हालत में हो रहा है सुधार
कांबली ने मुस्कुराते हुए देखे गए और पहले से कहीं बेहतर दिखाई दिए और उन्होंने डॉक्टरों, अस्पताल के कर्मचारियों और फैंस का अभिवादन भी किया. कांबली के इलाज का जिम्मा अस्पताल के प्रभारी एस सिंह ने उठाया है. उन्होंने पूर्व क्रिकेटर को आजीवन मुफ्त इलाज करने की बात कही है.
खराब हेल्थ से गुजर रहे हैं कांबली
52 वर्षीय कांबली पिछले एक महीने से अपने स्वास्थ्य को लेकर चर्चा में हैं, सबसे पहले तब चर्चा में आए जब दो महीने पहले उन्हें अपनी बाइक से उतरने में दिक्कत हुई और फिर हाल ही में मुंबई में रमाकांत आचरेकर स्मारक के अनावरण के दौरान उनकी उपस्थिति ने चर्चा में आए.