Begin typing your search...

पहले मिडिल ऑर्डर, अब ओपनिंग में भी हुए नाकाम! रोहित पर लग रहा 'स्वार्थी' होने का आरोप; क्‍या लेंगे संन्‍यास?

Rohit Sharma Retirement: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद अपने संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. वे इस बारे में बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों और चयनकर्ताओं से पहले ही बात कर चुके हैं. इसकी संभावना बेहद कम है कि रोहित अपना मन बदलेंगे.

पहले मिडिल ऑर्डर, अब ओपनिंग में भी हुए नाकाम! रोहित पर लग रहा स्वार्थी होने का आरोप; क्‍या लेंगे संन्‍यास?
X
( Image Source:  X )

Rohit Sharma Retirement: भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है. चौथा टेस्ट मैच हारने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली आलोचकों के निशाने पर हैं. उनके रिटायरमेंट लेने और प्लेइंग 11 से बाहर करने की मांग की जा रही है. हालांकि, इस बीच एक खबर सामने आ रही है कि रोहित सिडनी में खेले जाने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट के बाद अपने रिटायरमेंट का एलान कर सकते हैं.

'टाइम्स ऑफ इंडिया' की रिपोर्ट के अनुसार, रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद अपने संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. वे इस बारे में बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों और चयनकर्ताओं से पहले ही बात कर चुके हैं. इसकी संभावना बेहद कम है कि रोहित अपना मन बदलेंगे. हालांकि, अगर भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेता है, तो रोहित चयनकर्ताओं को उन्हें रहने देने के लिए मनाने की कोशिश कर सकते हैं.

रोहित शर्मा पर खुद के लिए गिल को बाहर करने का लगा आरोप

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बासित अली ने रोहित शर्मा पर स्वार्थी होने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि रोहित शर्मा न तो मिडिल ऑर्डर में रन बना पाए हैं और न ही टॉप ऑर्डर में... लेकिन इसकी वजह से टीम का लाइन-अप बिगड़ गया और खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को चोट पहुंची. अली ने कहा कि रोहित ने फॉर्म में चल रहे केएल राहुल को नंबर 3 पर भेजा, जो कि अच्छे फॉर्म में चल रहे थे. इससे न तो रोहित रन बन पाए और न ही राहुल. राहुल भी तीसरे नंबर पर दबाव में आ गए. रोहित ने टीम का कॉन्फिडेंस बिल्कुल चकनाचूर कर दिया.

बासित अली ने कहा कि मुझे लगता है कि रोहित के लिए कप्तानी छोड़ने का समय आ गया है. जसप्रीत बुमराह को आखिरी टेस्ट के लिए कप्तान बनाया जाना चाहिए. रोहित ने भारत की बहुत सेवा की है, लेकिन अब आपका शरीर आपका साथ नहीं दे रहा है. गिल को नंबर पर खेलना चाहिए था, लेकिन रोहित ने अपनी ओपनिंग पोजिशन के लिए पूरी टीम टीम के लाइनअप को बिगाड़ दिया.

हार के बाद डिस्टर्ब नजर आए रोहित शर्मा

रोहित शर्मा चौथे टेस्ट में मिली करारी हार के बाद काफी डिस्टर्ब नजर आए. उन्होंने कहा कि टीम की सामूहिक समस्याओं के अलावा उन्हें व्यक्तिगत स्तर पर भी कुछ चीजों पर ध्यान देने की जरूरत है. उनका पूरा ध्यान अपनी फॉर्म पर है.

5 पारियों में महज रन बना सके रोहित

तीन टेस्ट मैचों की 5 पारियों में 31 रन बनाने के बाद रोहित के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की मांग चरम पर पहुंच गई है. सिडनी सफेद कपड़ों में उनका अंतिम मैच हो सकता है. उन्होंने कहा- मैं आज जहां हूं, वहीं खड़ा हूं. अतीत में जो हुआ, उसके बारे में सोचने की कोई जरूरत नहीं है. जाहिर है, कुछ नतीजे हमारे पक्ष में नहीं रहे हैं, लेकिन एक कप्तान के तौर पर यह निराशाजनक है. रोहित ने कहा कि आप जानते हैं, मैं जो कुछ करने की कोशिश कर रहा हूं, उसमें से बहुत सी चीजें उस स्तर पर नहीं पहुंच पा रही हैं, जहां मैं पहुंचना चाहता हूं, लेकिन मानसिक रूप से यह परेशान करने वाला है.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख