Begin typing your search...

रोहित-विराट का दौर खत्म! युवा खिलाड़ियों को कब मिलेगा मौका? अब टीम मैनेजमेंट को लेने होंगे कड़े फैसले

Rohit Sharma Virat Kohli: भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों बॉक्सिंग डे टेस्ट में मिली हार के बाद अब कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट की मांग तेज हो गई है. लोगों का कहना है कि अगर रोहित कप्तान नहीं होते तो उनकी जगह प्लेइंग 11 में भी नहीं होती. अब समय आ गया है कि टीम मैनेजमेंट कड़े निर्णय ले और युवा खिलाड़ियों को मौका दे.

रोहित-विराट का दौर खत्म! युवा खिलाड़ियों को कब मिलेगा मौका? अब टीम मैनेजमेंट को लेने होंगे कड़े फैसले
X

Rohit Sharma Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के हाथों बॉक्सिंग डे टेस्ट में मिली शर्मनाक हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. दोनों का प्रदर्शन निराशानजक रहा. पर्थ टेस्ट को छोड़ दें तो कोहली का बल्ला खामोश ही रहा है. वहीं, रोहित ने अपने नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज किया है.

रोहित शर्मा ने इस सीरीज में अब तक 31 रन बनाए हैं. यह बुमराह को मिले 30 विकेट से 1 ज्यादा है. रोहित और कोहली दोनों के रिटायरमेंट की मांग शुरू हो गई है. पहली पारी में 369 रन बनाने वाली टीम इंडिया दूसरी पारी में महज 155 रन पर ऑल आउट हो गई. आखिरी 7 विकेट तो महज 34 रन के अंदर गिर गए.

रोहित का ऑस्ट्रेलिया में शर्मनाक रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक 3 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 5 पारियों में 110 गेंदों का सामना करते हुए 6.20 की औसत के साथ 31 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आए किसी भी कप्तान का यह सबसे कम औसत है. इससे पहले सबसे कम औसत वेस्टइंडीज के कप्तान कर्टनी वाल्श के नाम पर दर्ज था. उन्होंने 1996-97 में 7.75 की औसत से रन बनाए थे.

इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 1882-83 में इंग्लैंड के कप्तान इवो ब्लिग का औसत 8.25, 1924-25 में इंग्लैंड के कप्तान आर्थर गिलयन का औसत 9.14 और 2022-23 में साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर का 9.33 था.

खराब शॉट खेलकर आउट हो रहे रोहित

रोहित शर्मा लगातार खराब शॉट खेलकर आउट हो रहे हैं. उन्हें पैट कमिंस की गेंदों को खेलने में काफी परेशानी हो रही है. अब तक 5 पारियों में उन्हें कमिंस ने 4 बार आउट किया है. रोहित का बल्ला लगातार खामोश है, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ रहा है.

ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर कोहली हो रहे आउट

विराट कोहली ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों के खेलने के प्रयास में आउट हो रहे हैं. वे 7 पारियों में से 6 बार इसी तरह आउट हुए हैं. उन्होंने अब तक 4 मैच की 7 पारियों में 315 गेंदें खेलते हुए 27.83 की औसत से 167 रन बनाए हैं. इसमें एक नाबाद शतक भी शामिल है. कोहली 2022 के बर्मिंघम टेस्ट के बाद से तेज गेंदबाजों के खिलाफ एलबीडब्ल्यू या बोल्ड नहीं हुए हैं. वे 22 पारियों में 16 बार कैच आउट हुए हैं.

चयन समिति और कोच को लेना होगा कड़ा फैसला

अजित अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति और कोच गौतम गंभीर को अब कुछ कठिन फैसले लेने होंगे. पिछले 4 साल में रोहित और विराट के बल्ले से रन नहीं बने हैं. दोनों किसी तरह 2 हजार से ज्यादा रन बनाने में सफल रहे हैं. अगर कड़े फैसले नहीं लिए गए तो हार का दौर खत्म नहीं होगा.

युवा खिलाड़ियों को देना होगा मौका

टीम इंडिया के भविष्य को देखते हुए अब युवा खिलाड़ियों को मौका देना होगा. टीम में शुभमन गिल, ध्रुव जुरेल, देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान और अभिमन्यु ईश्वरन जैसे खिलाड़ी हैं. इसके अलावा, हाल ही में श्रेयर अय्यर और मयंक अग्रवाल जैसे खिलाड़ी भी घरेलू टूर्नामेंट में शतक लगाकर टीम इंडिया में जगह पाने की कतार में खड़े हुए हैं. ऐसे में मैनेजमेंट को अब रोहित-कोहली और युवा खिलाड़ियों के बारे में सोचना होगा.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख