Begin typing your search...

क्‍या रोहित शर्मा और विराट कोहली को टेस्‍ट क्रिकेट से अब संन्‍यास ले लेना चाहिए? जानें क्यों उठ रहे सवाल

Rohit Sharma Virat Kohli: भारत को ऑस्ट्रेनिया ने चौथे टेस्ट मैच में 184 रनों से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. इस मैच मे भी रोहित शर्मा और विराट कोहली का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा. दोनों के खराब फॉर्म को देखते हुए अब उनके टेस्ट से रिटायरमेंट लेने या प्लेइंग 11 से बाहर करने की मांग जोर पकड़ने लग गई है.

क्‍या रोहित शर्मा और विराट कोहली को टेस्‍ट क्रिकेट से अब संन्‍यास ले लेना चाहिए? जानें क्यों उठ रहे सवाल
X
( Image Source:  ANI )

Rohit Sharma Virat Kohli: भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में 184 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 की बढ़त हासिल कर ली. इस हार से भारत की डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है. साथ ही, इस बात पर बहस छेड़ दी है कि क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली का टेस्ट करियर अब खत्म होने की कगार पर है, क्योंकि दोनों का खराब फॉर्म लगातार जारी है.

रोहित शर्मा का बल्ला न्यूजीलैंड सीरीज से खामोश रहा है. वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीन मैचों की पांच पारियों में महज 31 रन ही बना सके हैं. यह जसप्रीत बुमराह के इस सीरीज में लिए गए विकेटों की संख्या से 1 ज्यादा है. ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि सिडनी टेस्ट रोहित का आखिरी टेस्ट होगा.

कहा तो यह भी जा रहा है कि रोहित की रिटायरमेंट को लेकर बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों और चयनकर्ताओं के साथ बातचीत हो रही है. रोहित संन्यास का मन बना चुके हैं. हालांकि, वे चयनकर्ताओं से कहेंगे कि उन्हें कम से कम डब्ल्यूटीसी के फाइनल तक कप्तान बने रहने दें.

14 टेस्ट में बनाए महज 619 रन

रोहित ने इस साल 14 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने दो शतक और दो अर्धशतक के साथ 619 रन बनाए हैं. उनका टेस्ट औसत करीब 20 के करीब है. एमसीजी टेस्ट में रोहित ने पहली पारी में 3, और दूसरी पारी में 9 रन बनाए. दोनों बार उन्हें पैट कमिंस ने आउट किया.

इससे पहले, गाबा टेस्ट में रोहित ने 10 रन बनाए थे. वहीं, एडिलेड में उन्होंने महज 3 और 6 रन बनाए थे. उन्हें अब तक कमिंस ने 4 बार आउट किया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी रोहित का बल्ला खामोश रहा.

कोहली का 'विराट' प्रदर्शन कब होगा?

रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली का खराब फॉर्म भी टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है. कोहली ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में 5 और नाबाद 100 रन बनाए थे. इसके बाद एडिलेड में उन्होंने 7 और 11 रन बनाए. ब्रिसबेन में कोहली ने पहली पारी में 3 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में बैटिंग करने का मौका नहीं मिला. चौथे टेस्ट में कोहली ने 36 और 5 रन बनाए. हाफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों से छेड़छाड़ करने की कोहली की आदत अब उन पर भारी पड़ रही है. वे लगभग सभी पारियों में हाफ स्टंप से बाहर जाती गेंद से छेड़छाड़ करने के प्रयास मे आउट हुए हैं.

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली ने अब तक 167 रन बनाए हैं. उनकी फॉर्म को देखते हुए उनके रिटायरमेंट की भी बात होने लगी है. रोहित के साथ उनके भी फॉर्म में न होने की वजह से टीम को लगातार हार पर हार मिल रही है. कहा तो यहां तक जा रहा है कि अगर दोनों की जगह कोई दूसरा खिलाड़ी होता तो उसकी जगह भी प्लेइंग 11 में नहीं बनती. अब तक उसे टीम से बाहर कर दिया जाता.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख