Begin typing your search...

बॉक्सिंग डे टेस्ट हारा भारत, सीरीज गंवाने का मंडराया खतरा; अब 'पड़ोसी' के सहारे WTC फाइनल की राह

India vs Australia Boxing Day Test: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में 184 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली. भारत की दूसरी पारी 155 रन पर सिमट गई. यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए. अब भारत को डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचने के लिए पड़ोसी पर निर्भर रहना होगा.

बॉक्सिंग डे टेस्ट हारा भारत, सीरीज गंवाने का मंडराया खतरा; अब पड़ोसी के सहारे WTC फाइनल की राह
X

India vs Australia Boxing Day Test: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में 184 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली. भारत की दूसरी पारी 155 रन पर सिमट गई. यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए. वहीं, रिषभ पंत ने 30 रनों की पारी खेली. इसकेअ लावा, कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया.

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने 3-3 विकेट चटकाए, जबकि नाथन लियोन को 2, ट्रेविस हेड और मिचेल स्टार्क ने 1-1 विकेट लिया.

रोहित शर्मा और विराट कोहली का निराशाजनक प्रदर्शन

रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला दूसरी पारी में भी खामोश रहा. रोहित दूसरी पार्टी में 9 रन, जबकि कोहली अपना खाता भी नहीं खोल पाए. पहली पारी में रोहित ने 3, जबकि कोहली ने 36 रन बनाए थे.

श्रीलंका की जीत की मांगनी होगी दुआ

अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराती है तो उसे श्रीलंका के ऑस्ट्रेलिया को 1-0 या 2-0 से हराने की दुआ मांगनी पड़ेगी. वहीं, अगर अब अंतिम टेस्ट ड्रॉ रहता है तो भारत फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा.

यशस्वी जायसवाल के आउट होने पर विवाद

चौथे दिन मोहम्मद सिराज पर रिव्यू का इस्तेमाल करने का मौका पैट कमिंस को नहीं मिलने के बाद मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में चौथे टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन एक नाटकीय घटना घटी. यह घटना भारत की पारी के 71वें ओवर में हुई. यशस्वी जायसवाल ने पैट कमिंस की एक छोटी गेंद को पुल करने का प्रयास किया, लेकिन गेंद एलेक्स कैरी के हाथों में चली गई, जिन्होंने ज़मीन से कुछ इंच ऊपर आगे की ओर डाइव लगाकर कैच लपका. कमिंस और कैरी ने तुरंत अपील की और जश्न मनाना शुरू कर दिया, लेकिन मैदानी अंपायर ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. आउट होने को लेकर आश्वस्त कमिंस ने रिव्यू का विकल्प चुना.

रिप्ले में ग्लव से गेंद के डिफ्लेक्शन की पुष्टि हुई, लेकिन स्निकोमीटर ने कोई स्पाइक नहीं दिखाया. ऑडियो संकेत की अनुपस्थिति के बावजूद, तीसरे अंपायर शरफुद्दौला ने विजुअल एविडेंस पर भरोसा किया और मैदानी निर्णय को पलटते हुए यशस्वी को आउट घोषित कर दिया. निराश दिख रहे यशस्वी ने अंपायरों से स्पष्टीकरण मांगा, लेकिन अंततः उन्हें वापस पवेलियन भेज दिया गया. उन्होंने 208 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 84 रन की शानदार पारी खेली.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख