क्या यशस्वी जायसवाल नॉट आउट थे, थर्ड अंपायर के फैसले पर क्यों उठ रहे सवाल? जानें पूरा मामला
Yashasvi Jaiswal: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत को 184 रनों से हराया है. हालांकि, इस दौरान बेहतरीन लय में दिख रहे यशस्वी जायसवाल के आउट होने को लेकर विवाद पैदा हो गया है.

Yashasvi Jaiswal: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत को 184 रनों से हराया है. हालांकि, इस दौरान बेहतरीन लय में दिख रहे यशस्वी जायसवाल के आउट होने को लेकर विवाद पैदा हो गया है.
दरअसल, भारत की पारी के 71वें ओवर में यशस्वी जायसवाल ने पैट कमिंस की एक छोटी गेंद को पुल करने की कोशिश की, लेकिन गेद विकेटकीपर एलेक्स कैरी के ग्लव्स में चली गई. कैरी ने जमीन से कुछ इंच ऊपर आगे की ओर डाइव लगाकर कैच लपका.
स्निकोमीटर में नहीं दिखा स्पाइक
कमिंस और कैरी ने तुरंत अपील की और यशस्वी के आउट होने का जश्न मनाना शुरू कर दिया, लेकिन मैदानी अंपायर ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. इस पर कमिंस ने रिव्यू लिया. रिप्ले में ग्लव से गेंद के डिफ्लेक्शन की पुष्टि हुई, लेकिन स्निकोमीटर ने कोई स्पाइक नहीं दिखाया.
ऑडियो सिग्नल की गैर मौजूदगी के बावजूद तीसरे अंपायर शरफुद्दौला ने विजुअल एविडेंस पर भरोसा किया और अंपायर के फैसले को पलटते हुए यशस्वी को आउट घोषित कर दिया. इससे निराश यशस्वी ने अंपायरों से क्लेरिफिकेशन मांगा, लेकिन आखिर में उन्हें वापस पवेलियन भेज दिया गया. उन्होंने 208 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 84 रन की शानदार पारी खेली.
एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बने यशस्वी
बता दें इस साल यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने टेस्ट में इस साल 1478 रन बनाए हैं, जिससे वे एक कैलेंडर ईयर में भारत की तरफ से सबसे ज़्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. वे केवल सचिन तेंदुलकर (2010 में 1562 रन) और सुनील गावस्कर (1979 में 1555 रन) से पीछे हैं.
रोहित-विराट का खराब प्रदर्शन जारी
मैच की बात करें तो रोहित शर्मा और विराट कोहली का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा. भारत को इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. दूसरी पारी में भारत के केवल दो बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े को छू पाए. यशस्वी के अलावा, ऋषभ पंत ने 30 रन बनाए. यशस्वी ने पहली पारी में भी 82 रन बनाए थे.
पैट कमिंस बने प्लेयर ऑफ द मैच
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत की पहली पारी 369 रनों पर सिमट गई. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में २३४ रन बनाए, जिसके जवाब में भारत केवल 155 रन ही बना सकी. पैट कमिंस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.