Begin typing your search...

ट्रेविस हेड ने विकेट लेने के बाद मनाया ऐसा जश्न, लोग पूछने लगे- इसका मतलब क्या है? अब कमिंस ने दिया जवाब

Travis Head Unique Celebration Video: बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रनों से हरा दिया. इस दौरान ट्रेविस हेड का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे अनोखे तरीके से जश्न मनाते हुए नजर आ रहे है. लोगों ने पूछा है कि इसका मतलब क्या है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी यही सवाल पूछा गया, जिस पर उन्होंने मतलब समझाया है.

ट्रेविस हेड ने विकेट लेने के बाद मनाया ऐसा जश्न, लोग पूछने लगे- इसका मतलब क्या है? अब कमिंस ने दिया जवाब
X

Travis Head Unique Celebration Video: ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भारत को 184 रनों से हरा दिया. भारत की दूसरी पारी महज 155 रनों पर सिमट गई. केवल दो बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू पाए, जिसमें यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत शामिल हैं. जायसवाल ने 84, जबकि पंत ने 30 रन बनाए. पंत को आउट होने के बाद ट्रेविस हेड ने अनोखा जश्न मनाया, जो काफी चर्चा में है.

हेड ने पंत को आउट होने के बाद जिस तरह से जश्न मनाया, उससे लोगों के मन में यह सवाल उठने लगे कि इसका मतलब क्या है. जब इस बारे में कप्तान पैट कमिंस से सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हेड के सेलिब्रेशन का क्या मतलब था.

हेड के अनोखे सेलिब्रेशन का क्या है मतलब?

जब कमिंस से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हेड के अनोखे सेलिब्रेशन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मीडिया मैनेजर से पूछा कि मैंने उनका सेलिब्रेशन नहीं देखा. वह क्या था. इस पर मीडिया मैनेजर ने कहा- मैं आपको नहीं दिखाना चाहता. यह ठीक था. मैं सोचता हूं. उन्होंने अपनी एक उंगली को दूसरे हाथ की उंगलियों से बनाए होल में डाला था.

कमिंस ने हेड के सेलिब्रेशन को किया एक्सप्लेन

कमिंस ने इस पर कहा कि मैं इसे एक्सप्लेन करता हूं. दरअसल, उन्होंने जो सेलिब्रेशन किया था, उसका मतलब यह है कि उन्होंने अपनी एक गर्म उंगली को बर्फ के कप में डाला है. यह यही था. यह सामान्यत: चलने वाला मजाक है. मुझे लगता है कि यह बहुत मजाकिया है. तो यह वही है. इसके अलावा और कुछ नहीं हो सकता.

ऑस्ट्रेलिया ने जीता था टॉस

बता दें कि एमसीजी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. स्टीव स्मिथ के शतक (140) और सैम कोंस्टास (60), उस्मान ख्वाजा (57) और लाबुशेन (72) के अर्धशतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलया ने पहली पारी में 474 रन बनाए. इसके जवाब में नीतीश रेड्डी के शतक (114) और वाशिंगटन सुंदर (50) और यशस्वी जायसवाल (82) के अधर्शतकों के बावजूद भारत 369 रन ही बना सका.

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने लाबुशेन के 70 रन और कमिंस- लियोन के 41 रनों की बदौलत 234 रन बनाए. इसके जवाब में भारत महज 155 रनों पर सिमट गया. पैट कमिंस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने मैच में कुल 6 विकेट लिए और 41 व 49 रन भी बनाए.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख