Begin typing your search...

128 साल बाद ओलंपिक में क्रिकेट की हो रही वापसी, तारीख़ों का हुआ एलान; वेन्‍यू से लेकर फॉर्मेट तक जान लीजिए

128 साल बाद क्रिकेट ओलंपिक में वापसी कर रहा है. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने लॉस एंजेलिस 2028 खेलों में क्रिकेट के आयोजन की तारीखें घोषित कर दी हैं. क्रिकेट 12 से 29 जुलाई तक खेला जाएगा, जिसमें पुरुष और महिला दोनों वर्गों की टीमें शामिल होंगी. मुकाबले टी20 फॉर्मेट में होंगे और पोमोना में बने विशेष स्टेडियम में आयोजित होंगे. इस बार छह-छह टीमें हिस्सा लेंगी. यह ऐतिहासिक कदम ओलंपिक में क्रिकेट की लोकप्रियता और वैश्विक पहुंच बढ़ाने के लिए उठाया गया है.

128 साल बाद ओलंपिक में क्रिकेट की हो रही वापसी, तारीख़ों का हुआ एलान; वेन्‍यू से लेकर फॉर्मेट तक जान लीजिए
X
( Image Source:  Meta AI )

128 साल बाद खेलों के महाकुंभ ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी हो रही है. इसी साल अप्रैल के महीने में लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 (एलए28) में क्रिकेट के लिए टीमों की संख्या और वेन्यू का एलान किया गया था, अब अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ (आईओसी) ने क्रिकेट के खेले जाने की तारीख़ों और आयोजन स्थल का एलान कर दिया है.

आईओसी ने एलान किया है कि क्रिकेट (पुरुष, महिला दोनों) प्रतिस्पर्धाओं की शुरुआत 12 जुलाई से होगी. यानी उद्घाटन समारोह के दो दिन पहले से ही क्रिकेट प्रतिस्पर्धा खेली जाने लगेगी. आईओसी ने बताया कि क्रिकेट 12 जुलाई से 29 जुलाई 2028 के बीच आयोजित की जाएगी. जहां महिलाओं के वर्ग के पदक मुक़ाबले 20 जुलाई को खेले जाएंगे वहीं पुरुष वर्ग के पदक मुक़ाबले 29 जुलाई को आयोजित किए जाएंगे.

कहां-कहां होंगे मैच

आयोजकों ने 2028 ओलंपिक में क्रिकेट को लेकर वेन्यू की घोषणा भी की है. एलए28 की आयोजन समिति ने बताया है कि क्रिकेट ओलंपिक में अपनी वापसी लॉस एंजेलिस के डाउनटाउन में स्थित पोमोना में बनाए गए एक अस्थायी लेकिन ख़ास तौर पर तैयार किए गए स्टेडियम में करेगा. पोमोना लॉस एंजेलिस के ओलंपिक विलेज से 30 मील दूर है. जिस वेन्यू पर ओलंपिक में क्रिकेट का आयोजन होना तय किया गया है वहां 1922 से लॉस एंजेलिस काउंटी मेला, कंसर्ट, ट्रेड फेयर, खेल प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं. अब इसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान में तब्दील करने की तैयारी है, क्योंकि 1900 के बाद पहली बार क्रिकेट ओलंपिक में वापस आ रहा है, साथ ही क्रिकेट अमेरिका में अपनी मौजूदगी बढ़ाने की कोशिशें कर रहा है.

अमेरिका में क्रिकेट

यूएसक्रिकेट की वेबसाइट के मुताबिक़ क्रिकेट अमेरिका की आज़ादी के बहुत पहले से वहां मौजूद था. अमेरिका 4 जुलाई 1776 को आज़ाद हुआ, जबकि उससे बहुत पहले 1709 के ऐतिहासिक रिकॉर्ड में क्रिकेट की मौजूदगी दर्ज है. तो अमेरिका में क्रिकेट 300 से भी अधिक वर्षों से खेला जा रहा है, पर इस समय वहां केवल दो स्थायी स्टेडियम हैं, जहां नियमित रूप से अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेज़बानी की जाती है. इनमें पहला टेक्सास ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम है जिसे 2023 में ही बनाया गया है, तो दूसरा फ़्लोरिडा के लॉडरहिल में स्थित सेंट्रल ब्रोवार्ड स्टेडियम है.

भारतीय उपमहाद्वीप के दर्शकों पर नज़र

ओलंपिक में हर दिन दो मुक़ाबले खेले जाएंगे, जो वहां के समय के मुताबिक़ सुबह 9 बजे बजे और शाम 6.30 बजे शुरू होंगे. यानी भारतीय समय के मुताबिक़ ये रात 9.30 बजे और अगली सुबह 7 बजे शुरू होंगे. बताया जा रहा है कि यह समय इसलिए रखा गया है ताकि भारतीय उपमहाद्वीप के दर्शक अपने टेलीविज़न सेटों या इंटरनेट पर इसे देख सकें. 128 साल बाद क्रिकेट की ओलंपिक में वापसी की पीछे एक बड़ा कारण अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की साउथ एशिया मीडिया राइट्स और स्पॉन्सरशिप बाज़ार पर नज़र का होना भी माना जा रहा है.

ओलंपिक में क्रिकेट का मुक़ाबला कैसे होगा?

टी20 फ़ॉर्मेट में खेले जाने वाले ओलंपिक की क्रिकेट प्रतिस्पर्धा में पुरुष और महिला दोनों वर्गों में छह-छह टीमें भाग लेंगी. प्रतिस्पार्धा में भाग लेने वाली छह टीमों को दो ग्रुपों में बांटा जाएगा, हर ग्रुप में तीन टीमें होंगी. प्रत्येक टीम अपने ग्रुप की बाकी दोनों टीमों से एक-एक बार मुक़ाबला खेलेगी. इसके बाद, हर टीम को दूसरे ग्रुप की दो टीमों के ख़िलाफ़ भी मैच खेलने होंगे — लेकिन वे टीमें आपस में नहीं खेलेंगी जो अपने-अपने ग्रुप में समान स्थान पर रही हों. उदाहरण के लिए, अगर ग्रुप ‘ए’ की विजेता टीम है, तो वह ग्रुप ‘बी’ की दूसरी और तीसरी स्थान पर रही टीमों से खेलेगी, और ग्रुप ‘बी’ की विजेता टीम ग्रुप ‘ए’ की दूसरी और तीसरी टीमों से. इस तरह प्रत्येक टीम लीग दौर में चार मैच खेलेंगी. इन चार मैचों के नतीजों के आधार पर अंतिम रैंकिंग तय की जाएगी. इसके बाद शीर्ष दो टीमें फ़ाइनल में भिड़ेंगी, जहां गोल्ड और सिल्वर मेडल का फ़ैसला होगा. वहीं तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें ब्रॉन्ज मेडल के लिए आपस में खेलेंगी.

टीमों की चयन प्रक्रिया का एलान बाद में होगा

ओलंपिक 2028 में कौन-कौन सी टीमें खेलेंगी इसकी प्रक्रिया का एलान बाद में किया जाएगा. हालांकि 17 जुलाई से सिंगापुर में शुरू होने वाले आईसीसी के वार्षिक सम्मेलन के दौरान इस पर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है. लेकिन यह तय कर लिया गया है कि छह टीमों में कुल 90 एथलीट शामिल होंगे. यानी प्रत्येक देश 15 खिलाड़ियों की टीम चुन सकता है.

जय शाह ने क्या कहा?

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष जय शाह ने कहा कि आयोजन स्थलों की घोषणा ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी की तैयारी में एक "महत्वपूर्ण कदम" है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि क्रिकेट बेहद लोकप्रिय खेल है लेकिन जब यह ओलंपिक में टी20 फ़ॉर्मेट में शामिल होगा तो नए दर्शकों को आकर्षित करेगा.

क्रिकेट का पहला ओलंपिक गोल्ड मेडल किसने जीता था?

दरअसल, 2023 के अक्टूबर में मुंबई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की बैठक के बाद क्रिकेट को लॉस एंजेलिस 2028 में शामिल करने का फ़ैसला किया गया था. उस दौरान क्रिकेट के साथ-साथ बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ़्लैग फ़ुटबॉल, लैक्रोस और स्क्वैश खेलों को भी ओलंपिक में शामिल करने का एलान किया गया था. लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 खेलों का आयोजन 14 जुलाई से 30 जुलाई तक किया जाएगा. बता दें कि 128 साल पहले क्रिकेट 1900 में पेरिस ओलंपिक में खेला गया था. तब इंग्लैंड ने दो दिवसीय मैच में फ़्रांस को हराकर ओलंपिक खेलों में क्रिकेट का पहला गोल्ड मेडल हासिल किया था.

स्टेट मिरर स्पेशलक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख