Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी से लेकर शुभमन गिल तक, एलान से पहले 'टीम में किसे लें' पर छिड़ी बहस
9 सितंबर से यूएई में होने वाले एशिया कप 2025 टी20 के लिए टीम इंडिया का चयन आज होना है. सेलेक्टर्स के सामने शुभमन गिल की कप्तानी से लेकर जसप्रीत बुमराह की फिटनेस, रिंकू सिंह की जगह और 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को मौका देने जैसे कई सवाल हैं. विकेटकीपर की रेस में संजू सैमसन, ऋषभ पंत और केएल राहुल शामिल हैं. गेंदबाज़ी में अर्शदीप, बुमराह और सिराज पर नजर रहेगी.
9 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का मंगलवार को यानी आज चयन होना है. भारत को एशिया कप में पाकिस्तान, यूएई और ओमान के साथ एक ग्रुप में रखा गया है. चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट को चुनने तो केवल 15 खिलाड़ी हैं पर उनके सामने युवा टी20 क्रिकेटर्स की एक लंबी लिस्ट होगी.
जहां सबसे बड़ा सवाल ये होगा कि शुभमन गिल टीम में चुने जाएंगे या नहीं. अगर चुने गए तो क्या वे कप्तान भी बनाए जाएंगे? ऐसे ही क्या जसप्रीत बुमराह खेलेंगे? नंबर-3 पर कौन उतरेगा? ऑलराउंडर कौन-कौन होंगे, तो विकेटकीपिंग कौन करेगा? क्या चार गेंदों पर लगातार चार छक्के जमाने वाले रिंकू सिंह टीम में होंगे या 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को मिलेगी टीम इंडिया की कैप? और कप्तान और कोच के सामने विनिंग कॉम्बिनेशन बनाने का ज़िम्मा होगा.
कौन-कौन संभावित खिलाड़ी हो सकते हैं?
एशिया कप के लिए संभावित खिलाड़ियों की एक लंबी सूची सामने हैं. इसमें अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, जितेश शर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, रिंकू सिंह, शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज, रवि बिश्नोई, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, मुकेश कुमार और वैभव सूर्यवंशी जैसे नाम शामिल हैं.
क्या शुभमन गिल टीम में होंगे या नहीं?
चयनकर्ताओं के सामने इंग्लैंड के दौरे पर अपनी कप्तानी से प्रभावित करने वाले शुभमन गिल को टीम में फिट करना सबसे बड़ी चुनौती होगी. अगर शुभमन गिल टीम में चुने जाते हैं तो उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी रखना होगा. और अगर प्लेइंग इलेवन में रखा गया तो नंबर-3 पर बल्लेबाज़ी के लिए उतरना होगा. ऐसे में तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी की प्लेइंग इलेवन में जगह ख़तरे में पड़ सकती है. हालांकि गिल (139) की तुलना में तिलक का स्ट्राइक रेट (170) कहीं बेहतर हैं. अजित अगरकर के नेतृत्व में चयनकर्ताओं के सामने यह सबसे बड़ा सवाल होगा क्योंकि इस समय भारतीय क्रिकेट को युवा क्रिकेट की अगर फ़ैक्ट्री कहें तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी और चयनकर्ताओं को टीम को चुनते वक़्त कम-से-कम 30 खिलाड़ियों के नामों पर चर्चा करनी होगी.
कप्तान सूर्या ही रहेंगे या गिल को दी जाएगी ज़िम्मेदारी
टेस्ट की कप्तानी सौंपे जाने से पहले गिल टी20 टीम में उप-कप्तान भी थे. लेकिन बाद में यह ज़िम्मेदार अक्षर पटेल को सौंप दी गई थी. हो सकता है चयनकर्ता अगले साल फ़रवरी-मार्च में होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए गिल को कप्तानी सौंपने पर भी विचार करें. पर टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता क्योंकि उनका रिकॉर्ड 85 फ़ीसद जीत का है. सूर्या ने अपने पिछले 20 में से 17 मैचों में जीत हासिल की है. साथ ही उन मैचों में मिस्टर 360 डिग्री ने एक शतक और चार अर्धशतकों की बदौलत 558 रन बनाए हैं. हालांकि जिन अंतरराष्ट्री टी20 मुक़ाबलों में सूर्या ने कप्तानी नहीं की उसमें उनका रिकॉर्ड और भी शानदार रहा है, जहां उनके नाम चार शतक और 21 अर्धशतक दर्ज हैं.
संभावित टीम क्या हो सकती है?
तो चलिए सबसे पहले बात करते हैं कि टीम में किन खिलाड़ियों का चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है. तो सबसे पहले आईसीसी की टी20 प्लेयर्स रैंकिंग को देखते हैं. बल्लेबाज़ी की रैंकिंग में नंबर-1 पर अभिषेक शर्मा तो नंबर-2 पर तिलक वर्मा मौजूद हैं. वहीं अब तक टीम की बागडोर संभाल रहे सूर्यकुमार यादव नंबर- 6 पर तो पारी की शुरुआत कर रहे यशस्वी जायसवाल नंबर- 11 पर हैं. इन चारों बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन भी हाल के दिनों में लाजवाब रहा है. तो एशिया कप की टीम में इनके चयन पर कोई संशय नहीं है. शुभमन आईसीसी की टी20 रैंकिंग में 41वें नंबर पर हैं और उनसे पहले 25वें पायदान पर ऋतुराज गायकवाड़ मौजूद हैं. तो चयनकर्ता अगर गिल को टीम में शामिल करना चाहेंगे तो उन्हें रैंकिंग और हाल के प्रदर्शनों को नज़रअंदाज़ करके उन्हें तरजीह देनी पड़ेगी. चर्चा तो यह भी है कि गिल टीम में ओपनिंग कर सकते हैं, पर ऐसा होना मुमकिन ही नहीं है क्योंकि अभिषेक और जायसवाल वहां बहुत मज़बूती से विराजमान हैं. वहीं 15 सदस्यीय टीम में श्रेयस अय्यर और आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप जीतने वाले साई सुदर्शन को भी रखे जाने की संभावना है.
सात दावेदारों के बीच किस विकेटकीपर को चुना जाएगा?
विकेटकीपिंग का भार संजू सैमसन को दिया जा सकता है क्योंकि पिछले साल उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 में तीन शतक जमाया था. तो उन्हें ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल से कड़ी टक्कर मिलेगी. केएल राहुल भी इस किरदार के लिए मज़बूत दावेदार हो सकते हैं क्योंकि वो जबरदस्त फ़ॉर्म में भी चल रहे हैं. वहीं चयनकर्ता जितेश शर्मा और ईशान किशन के नामों पर भी विचार कर सकते हैं तो आईपीएल 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले प्रभसिमरन सिंह को टीम में शामिल कर चौंका भी सकते हैं.
ऑलराउंडर के ऑप्शन क्या हैं?
हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल ऑलराउंडर्स की रेस में सबसे आगे हैं. पर शिवम दुबे को भी इस पोजिशन के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है और इनमें से किसी खिलाड़ी के ख़राब प्रदर्शन पर प्लेइंग इलेवन में उन्हें जगह दी जा सकती है.
गेंदबाज़ी कॉम्बिनेशन कैसे चुनेंगे चयनकर्ता?
गेंदबाज़ों की बात करें तो बुमराह और सिराज के इस टीम में होने की अनिश्चितता के बीच सबसे बड़े दावेदारों में अर्शदीप सिंह हैं, जिनकी रैंकिंग भी इन दोनों से कहीं बेहतर है. आईसीसी की टी20 रैंकिंग में बुमराह 42वें तो सिराज 76वें पायदान पर हैं, वहीं अर्शदीप 9वें नंबर पर काबिज हैं. इनके साथ ही हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार जैसे गेंदबाज़ों पर भी विचार किया जा सकता है. स्पिन डिपार्टमेंट की अगुवाई वरुण चक्रवर्ती करेंगे तो उनका साथ रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल और कुलदीप यादव में से कौन होगा यह देखना होगा. पर युजवेंद्र चहल भी एक दमदार दावेदार हैं. यूएई की धीमी पिचों पर स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को मौका दिया जा सकता है.
'टीम में किसे लें' पर छिड़ी बहस
हालांकि अब से कुछ ही देर में टीम का चयन हो जाएगा पर कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने अलग-अलग नामों को आगे बढ़ाया है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने एशिया कप 2025 के लिए बंगाल के तेज़ गेंदबाज मुकेश कुमार को टीम में शामिल करने की बात कही है. उनका मानना है कि मुकेश कुमार सभी प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं और उन्हें टीम में मौका मिलना चाहिए. तो टीम इंडिया के एक और पूर्व कप्तान और विस्फ़ोटक बल्लेबाज़ कृष्णामाचारी श्रीकांत ने 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में वैभव सूर्यवंशी को शामिल करने की बात कही है. श्रीकांत की कप्तानी में ही सचिन तेंदुलकर ने 16 साल की उम्र में पाकिस्तान में अपना डेब्यू मैच खेला था.
ख़ुद चयनकर्ता रह चुके श्रीकांत ने वर्तमान चयनकर्ताओं से अपील की है कि वैभव को मौक़ा देने देने में देर नहीं करनी चाहिए. उन्होंने चयनकर्ताओं से अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए भी वैभव को टीम में शामिल करने का आग्रह किया. वैभव ने आईपीएल 2025 के सात मैचों में 200 से अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की थी और इंग्लैंड में भी भारत 'ए' की ओर से कई शानदार पारियां खेली हैं. वहीं पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने चैंपियंस ट्रॉफ़ी और आईपीएल 2025 के प्रदर्शन को याद दिलाते हुए श्रेयस अय्यर को एशिया कप टीम में शामिल करने की वकालत की है. तो सेलेक्टर्स के सामने ऐसे कई सवाल हैं जिनका जवाब आज पूरे देश को मिल जाएगा. सबसे पहले आपको ये बता दें कि एशिया कप के लिए टीम के एलान पर न केवल इसलिए नज़र है कि यहां पाकिस्तान के साथ खेलने को लेकर पूरे देश में एक बहस छिड़ी हुई है, बल्कि यह इस लिहाज से भी अहम है क्योंकि इससे अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को लेकर टीम के संयोजन का भी बहुत हद तक पता चल जाएगा.





