7 छक्के, 10 चौके और 300 से ज्यादा का स्ट्राइक रेट... कौन हैं माधव कौशिक, जिन्होंने UP T20 League में उड़ाया गर्दा
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए यूपी टी20 लीग के पहले मैच में मेरठ मावेरिक्स के बल्लेबाज़ माधव कौशिक ने तूफानी पारी खेलते हुए 31 गेंदों पर नाबाद 95 रन बनाए. उनकी इस धमाकेदार बल्लेबाज़ी की बदौलत मेरठ ने 20 ओवर में 225 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में कानपुर सुपरस्टार्स की टीम 139 रन पर ढेर हो गई और मैच 86 रन से हार गई. शानदार प्रदर्शन के लिए माधव कौशिक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. आइए, उनके बारे में जानते हैं...
Who is Madhav Kaushik, UP T20 League 2025: लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले गए यूपी टी20 लीग के पहले मुकाबले में मेरठ मावेरिक्स के बल्लेबाज़ माधव कौशिक ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर तहलका मचा दिया. कानपुर सुपरस्टार्स के खिलाफ उन्होंने 31 गेंदों में नाबाद 95 रन जड़े. उनका स्ट्राइक रेट रहा 306.45, जिसमें 10 चौके और 7 छक्के शामिल थे.
ओपनर सात्विक चिकारा 27 गेंदों में 19 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए. इसके बाद अक्षय दुबे (26 गेंद, 44 रन) और रितुराज शर्मा (36 गेंद, 60 रन) ने पारी को संभाला, लेकिन असली शो स्टॉपर बने माधव कौशिक... उनकी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के दम पर मेरठ ने 20 ओवर में सिर्फ दो विकेट खोकर 225 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए कानपुर सुपरस्टार्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 139 रन पर ही सिमट गई और मैच 86 रन से मेरठ ने जीत लिया.
कौन हैं माधव कौशिक?
माधव कौशिक का जन्म 3 जनवरी 1998 को दिल्ली में हुआ. वह घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश टीम का हिस्सा हैं. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने पहले भी रणजी और घरेलू टी20 में बेहतरीन प्रदर्शन किए हैं. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में उन्हें खरीदार नहीं मिला था, लेकिन इस पारी के बाद उन्होंने अपने टैलेंट का दमदार सबूत पेश कर दिया है.
प्लेयर ऑफ द मैच बने माधव कौशिक
कानपुर की ओर से कप्तान समीर रिज़वी (45 रन) और प्रियांशु गौतम (20 गेंद, 34 रन) ने थोड़ी कोशिश की, लेकिन टीम जीत के करीब नहीं पहुंच पाई. कार्तिक त्यागी ने 2 विकेट झटके और रिंकू सिंह को भी 1 विकेट मिला. हालांकि, शानदार पारी खेलने वाले माधव कौशिक को ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.





