Begin typing your search...

सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन को चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं मिलेगा मौका? पूर्व क्रिकेटर ने बताई बड़ी वजह

पाकिस्तान और दुबई में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन को मौका मिलना मुश्किल है. भारत के पूर्व क्रिकेटर ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई अपनी 15 सदस्यीय टीम से दोनों को बाहर कर दिया है. इसकी वजह उन्होंने दोनों खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन को बताया.

सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन को चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं मिलेगा मौका? पूर्व क्रिकेटर ने बताई बड़ी वजह
X
( Image Source:  ANI )

ICC Champions Trophy 2025: भारत को अब सफेद गेंदों से क्रिकेट खेलना है. पहले इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज खेलनी है. फिर इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेना है. हालांकि, वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन को मौका मिलेगा या नहीं, यह बहस का विषय है, लेकिन पूर्व क्रिकेटर और अब कमेंटेंटर आकाश चोपड़ा ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है.

आकाश चोपड़ा की टीम से सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन का नाम गायब है. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 6 फरवरी को नागपुर से शुरू होगी. इसके बाद टीम को चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए दुबई रवाना होना पड़ेगा. भारत का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ होगा.

वनडे नहीं खेल रहे सूर्यकुमार यादव

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने अपने यूट्यूब चैनल पर 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड का एलान किया. उन्होंने इस टीम को चुनने का आधार 2023 वनडे वर्ल्डकप को बनाया है. उनकी टीम के कप्तान रोहित शर्मा होंगे. चोपड़ा ने कहा कि मुझे लगता है कि सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे. वे वास्तव में वनडे नहीं खेल रहे हैं और विजय हजारे ट्रॉफी में भी रन नहीं बनाए हैं. सैमसन ने बिल्कुल भी नहीं खेला है. एक ने नहीं खेला और दूसरे ने रन नहीं बनाए. इसलिए उनका नाम नहीं आने वाला है.

श्रेयस अय्यर टीम में होंगे शामिल

चोपड़ा ने अपनी टीम में श्रेयस अय्यर को मिडिल ऑर्डर में जगह दी है. इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि विश्व कप की शुरुआत के बाद से अय्यर ने 15 पारियों में दो शतकों के साथ 112 की स्ट्राइक रेट और 52 की औसत के साथ 620 रन बनाए हैं. उनका बल्ला आग उगल रहा है.

पूर्व बल्लेबाज ने केएल राहुल और ऋषभ पंत को विकेटकीपर और बल्लेबाज के रूप में चुना. उन्होंने कहा कि राहुल ने 2023 विश्व कप की शुरुआत के बाद से 14 पारियों में 56 की औसत से 560 रन बनाए हैं. उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं. वे टीम में भी होंगे. वे तब एक विकेटकीपर के रूप में खेल रहे थे और अब भी एक विकेटकीपर के रूप में खेल सकते हैं।

आकाश चोपड़ा ने पंत के मामूली वनडे आंकड़ों को स्वीकार करने के बावजूद उन्हें स्क्वाड में जगह दी. पंत ने 106 की स्ट्राइक रेट और 33.5 की औसत से रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं. आंकड़े बहुत अच्छे नहीं हैं, लेकिन वे ईशान किशन की जगह टीम में आएंगे. पंत ने अपना आखिरी वनडे पिछले साल अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ खेला था, जहां उन्होंने केवल छह रन बनाए थे.

आकाश चोपड़ा की स्क्वाड

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख