ऑस्ट्रेलिया में सीरीज गंवाने के बावजूद टेस्ट में बुमराह और जडेजा की बादशाहत कायम, पंत का भी दिखा भौकाल
आईसीसी की ओर से जारी टेस्ट रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा ने अपनी बादशाहत बरकरार रखी हैं. वहीं, ऋषभ पंत ने बड़ी छलांग लगाई है. भारत को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में करारी हार का सामना करना पड़ा था. पांच मैचों की सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से अपने नाम की थी. आइए, जानते हैं कि गेंदबाजों, बल्लेबाजों और ऑलराउंडरों की रैंकिंग में कौन किस नंबर पर काबिज है...

ICC Test Rankings: भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईसीसी की ओर से जारी गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पर बरकरार हैं. उनके 908 रेटिंग अंक हैं, जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस दूसरे नंबर पर हैं. ऋषभ पंत ने बल्लेबाजों की रैकिंग में बड़ी छलांग लगाई है. वे अब टॉप-10 में शामिल हो गए हैं. वे नौवें नंबर पर हैं. पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए अंतिम टेस्ट की दूसरी पारी में 33 गेंदों पर 61 रन बनाए थे.
रविंद्र जडेजा दुनिया के नंबर 1 ऑलराउंडर हैं. वहीं, गेंदबाजों की रैंकिंग में वे स्कॉट बोलैंड के साथ नौवें नंबर पर हैं. बोलैंड ने 29 पायदान की छलांग लगाई है. बोलैंड ने सिडनी टेस्ट में कुल 10 विकेट चटकाए थे. बल्लेबाजों में इंग्लैंड के जो रूट पहले और हैरी ब्रूक दूसरे नंबर पर काबिज हैं. तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन और चौथे नंबर पर भारत के यशस्वी जायसवाल हैं.
टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग
- जसप्रीत बुमराह (908)
- पैट कमिंस (841)
- कगिसो रबाडा (837)
- जोश हेजलवुड (835)
- मार्को जानसेन (785)
- मैट हेनरी (782)
- नाथन लियोन (774)
- प्रभात जयसूर्या (768)
- स्कॉट बोलैंड/रविंद्र जडेजा (745)
- नोमान अली (744)
टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग
- जो रूट (895)
- हैरी ब्रूक (876)
- केन विलियम्सन (867)
- यशस्वी जायसवाल (847)
- ट्रेविस हेड (772)
- टेंबा बावुमा (769)
- कामिंडू मेंडिस (759)
- स्टीव स्मिथ (746)
- रिषभ पंत (739)
- डैरिल मिचेल (725)
टेस्ट ऑलराउंडरों की रैंकिंग
- रविंद्र जडेजा (400)
- मार्को जानसेन (294)
- मेहदी हसन (284)
- पैट कमिंस (282)
- शाकिब अल हसन (263)
- जेसन होल्डर (259)
- जो रूट (247)
- गस एटकिंसन (240)
- बेन स्टोक्स (235)
- क्रिस वोक्स ( 225)
टेस्ट टीम रैंकिंग
- ऑस्ट्रेलिया (126)
- साउथ अफ्रीका (112)
- भारत (109)
- इंग्लैंड (105)
- न्यूजीलैंड (97)
- श्रीलंका (87)
- पाकिस्तान (83)
- वेस्टइंडीज (75)
- बांग्लादेश (65)
- आयरलैंड (26)