Begin typing your search...

क्या पाकिस्तान से छिन जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी? ICC उठा सकता है बड़ा कदम

पाकिस्तान से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉपी 2025 की मेजबानी छिन सकती है. आईसीसी इस बड़े टूर्नामेंट को यूएई में रेफर कर सकती है. इसकी वजह यह है कि अभी तक स्टेडियमों में निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है, जबकि डेटलाइन 31 दिसंबर रखी गई थी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को 12 फरवरी तक तीनों स्टेडियमों को ICC को सौंपना है.

क्या पाकिस्तान से छिन जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी? ICC उठा सकता है बड़ा कदम
X
( Image Source:  X )

ICC Champions ट्रॉफी 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने में अब करीब एक महीने का समय बचा है, लेकिन पाकिस्तान में अभी भी स्टेडियमों का निर्माण कार्य अधूरा है. कराची में नेशनल स्टेडियम, लाहौर में गद्दाफी स्टेडियम और रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में अभी भी निर्माण कार्य चल रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को 12 फरवरी तक तीनों स्टेडियमों को ICC को सौंपना है.

'टाइम्स ऑफ इंडिया' की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल अगस्त में स्टेडियमों का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. इन्हें 31 दिसंबर तक पूरा हो जाना चाहिए था, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो पाया. इससे आईसीसी चिंतित है. इसकी वजह यह है कि पिछले साल टी-20 वर्ल्डकप के दौरान अमेरिका में भी स्टेडियम के निर्माण में काफी गड़बड़ियां मिली थीं. इसे देखते हुए इस सप्ताह के अंत तक आईसीसी की एक टीम पाकिस्तान का दौरा कर सकती है.

अभी तैयार नहीं हैं तीनों स्टेडियम

रिपोर्ट के मुताबिक, तीनों स्टेडियम अभी तैयार नहीं है. अभी सीटों, फ्लडलाइट्स, सुविधाओं और आउटफील्ड पर भी बहुत काम बाकी है. लाहौर और कराची दो ऐसे केंद्र हैं, जहां काफी काम हो रहा है. इसमें ड्रेसिंग रूम और हॉस्पिटैलिटी बॉक्स का निर्माण भी शामिल है. मौसम भी निर्माण कार्य में बड़ी बाधा बन रही है.

ओवरटाइम काम करना ही एकमात्र ऑप्शन

गद्दाफी स्टेडियम में अभी प्लास्टर का काम चल रहा है. अधिकांश समय फिनिशिंग में लग जाता है. इसी स्टेडियम में सेमीफाइनल और फाइनल मैच सहित कुछ प्रमुख मुकाबले खेले जाएंगे. पीसीबी के पास ओवरटाइम काम करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं है. इसके अलावा, आईसीसी को यह भी ध्यान रखना होगा कि जल्दबाजी में किया गया काम खिलाड़ियों की सुरक्षा से समझौता न करे.

यूएई में हो सकता है टूर्नामेंट

पाकिस्तान में स्टेडियम तैयार होने में लग रहे समय को देखते हुए अब टूर्नामेंट को यूएई में ट्रांसफर करने पर भी विचार होने लगा है. अगर आईसीसी की चेकलिस्ट को स्टेडियम पूरा नहीं करते तो टूर्नामेंट यूएई में ट्रांसफर हो सकता है, क्योंकि टूर्नामेंट आधे-अधूरे स्थानों पर नहीं खेला जा सकता है. अब तो कोई चमत्कार ही पाकिस्तान की मेजबानी बच सकता है.

क्रिकेट न्‍यूजस्‍पोर्ट्स न्‍यूज
अगला लेख