Begin typing your search...

'कोहली अच्छी तरह जानते हैं कि फॉर्म में कैसे वापसी...', 'किंग' के सपोर्ट में आए 'कैप्टन'

भारत को 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के हाथों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी गंवानी पड़ी. पांच मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को 3-1 से करारी शिकस्त ke का सामना करना पड़ा. पूरी सीरीज में विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा. इसकी वजह से उन्हें आलोचनाृ का सामना करना पड़ रहा है. कई लोग उनके संन्यास की मांग करने लगे हैं. हालांकि, इस बीच 'किंग' कोहली को उनके 'कैप्टन' का सपोर्ट मिला है.

कोहली अच्छी तरह जानते हैं कि फॉर्म में कैसे वापसी..., किंग के सपोर्ट में आए कैप्टन
X
( Image Source:  ANI )

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली का बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में प्रदर्शन निराशाजनक रहा. उन्होंने 5 टेस्ट में 23.75 की औसत से महज 190 रन बनाए. इसे लेकर उनकी आलोचना हो रही है. इस बीच, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी फॉफ डू प्लेसिस ने उनका समर्थन किया है और भरोसा जताया है कि कोहली जल्द ही फॉर्म में वापसी करेंगे.

फॉफ डू प्लेसिस आईपीएल में अभी तक आरसीबी की तरफ से खेलते थे. इसी टीम से विराट कोहली भी खेलते हैं. आईपीएल 2024 में प्लेसिस आरसीबी के कप्तान थे. हालांकि, इस बार वे आरसीबी के साथ नहीं होंगे.

एक ही गलती से 8 बार आउट हुए कोहली

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कोहली एक ही गलती से 8 बार आउट हुए. वे ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों को खेलने के प्रयास में आउट हुए. इसे लेकर उनकी जमकर आलोचना हुई. सवाल उठाए गए कि कोहली अपनी पिछली गलतियों से सबक क्यों नहीं लेते हैं.

पिछले 39 टेस्ट मैचों में बनाए 2028 रन

कोहली ने 2020 के बाद से 39 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 30.72 की औसत से 2028 रन बनाए हैं.इसमें तीन शतक शामिल हैं. यह दर्शाता है कि कोहली में 'किंग' वाली बात नहीं रह गई है.हालांकि, इस बुरे दौर में उन्हें अपने 'कप्तान' का साथ मिला है.

कोहली को पता है फॉर्म में वापस आने का तरीका

डू प्लेसिस का कहना है कि कोहली को अच्छी तरह पता है कि कठिन दौर से कैसे निकला जाए और फॉर्म में कैसे वापसी की जाए. उन्होंने SA 20 सीजन के कैप्टन डे के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि किसी खिलाड़ी के लिए संन्यास लेना निजी मामला है. कोई आपको यह नहीं बता सकता कि अब आप संन्यास ले लीजिए. कोहली पहले भी इस तरह के दौर से गुजर चुके हैं. इसलिए उन्हें पता है कि उन्हें क्या करना चाहिए.

डू प्लेसिस ने आईसीसी की तरफ से दो स्तरीय टेस्ट प्रणाली सुरू करने के विचार पर अपनी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह खेल के लिए अच्छा है. पिछले कुछ हफ्तों में हुए टेस्ट मैचों में कई मैच अविश्वसनीय रहे. हालांकि, हमने पिछले कुछ सालों में देखा है कि ऑस्ट्रेलिया , इंग्लैंड और भारत ने टेस्ट क्रिकेट को कितना महत्व दिया है, जिससे यह सुनिश्चित हुआ है कि 4-5 टेस्ट सीरीज हों.

इस आईपीएल में डीसी का हिस्सा होंगे प्लेसिस

बता दें कि आईपीएल में इस बार डू प्लेसिस दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं. उन्हें दो करोड़ रुपये में डीसी ने अपने साथ जोड़ा है. उन्होंने अपनी कप्तानी में पिछली बार डीसी को प्लेऑफ में पहुंचाया था. डू प्लेसिस ने कहा, मैं दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं. मुझे लगता है कि यह मेरा आईपीएल में 14वां सीजन होगा. मैं जहां भी जाता हूं अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता हूं.

क्रिकेट न्‍यूजस्‍पोर्ट्स न्‍यूज
अगला लेख