Begin typing your search...

'5 साल में 25-30 का औसत तो कोई यंगस्टर भी दे दे देगा...', विराट कोहली पर बुरी तरह भड़के इरफान पठान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में विराट कोहली के आउट ऑफ फॉर्म होने का टीम इंडिया को बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा. 10 साल बाद भारत को बॉॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी गंवानी पड़ी. इसे लेकर अब पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान कोहली पर बुरी तरह भड़क उठे. उन्होंने कहा कि 5 साल में कोहली जैसा औसत तो कोई यंगस्टर भी दे देगा.

5 साल में 25-30 का औसत तो कोई यंगस्टर भी दे दे देगा..., विराट कोहली पर बुरी तरह भड़के इरफान पठान
X
( Image Source:  ANI )

Irfan Pathan On Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया ने भारत से 10 साल बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी छीन ली है. उसने पांच मैचों की सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया. टीम इंडिया की इस हार की सबसे बड़ी वजह विराट कोहली का आउट ऑफ फॉर्म होना है. अब पूर्व क्रिकेटर और इस समय स्टार स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री कर रहे इरफान पठान ने कोहली पर निशाना साधा है. उन्होंने भड़कते हुए कहा कि कोहली के अगर पांच साल के आंकड़ों को देखें तो 25-30 का औसत तो कई यंगस्टर भी दे देगा.

विराट कोहली ने पर्थ में नाबाद 100 रन की पारी खेली थी, लेकिन उसके बाद उनके बल्ले से रन नहीं निकले. वे 5 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में केवल 190 रन ही बना पाए. यानी 8 पारियों में उन्होंने केवल 90 रन बनाए. उनका औसत भी 23.75 का रहा. इस पर इरफान पठान ने कहा कि भारत को सुपरस्टार कल्चर की जरूरत नहीं है. भारत को टीम कल्चर की जरूरत है.

'कोहली को घरेलू क्रिकेट खेलने से किसने रोका है'

पठान ने कहा कि कोहली को 12 साल से घरेलू क्रिकेट खेलने से किसने रोका है. इतना लंबा समय हो गया है. यहां तक कि महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 2012 के बाद घरेलू क्रिकेट खेला. जबकि उन्हें ऐसा करने की जरूरत नहीं थी. फिर भी वे विकेट पर समय बिताने, चार दिनों तक फील्डिंग करने , दूसरी पारी में फिर से बल्लेबाजी करने जैसी चीजों के कारण खेले.

2024 में कोहली ने 39 मैचों में बनाए 2028 रन

अगर 2024 से कोहली के टेस्ट आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 39 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने तीन शतकों समेत 2028 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 30.72 रहा. पठान ने कहा कि अगर एक युवा खिलाड़ी को भी इतना लंबे समय तक खेलने का मौका मिले तो उसका भी यही औसत हो सकता है.

'पहली पारी में कोहली का औसत महज 15 है'

पूर्व क्रिकेटर ने कहा, विराट कोहली ने बहुत रन बनाए, लेकिन 2024 में पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए कोहली का औसत महज 15 है. अगर पिछले 5 साल के आंकड़ों को देखें तो उनका औसत 30 से भी कम है. क्या टीम इंडिया अपने सीनियर खिलाड़ी से ऐसा प्रदर्शन डिजर्व करती है. उससे अच्छा तो अगर आप किसी यंगस्टर को लगातार मौका दीजिए तो 25-30 का औसत वह भी दे सकता है. यहां बात टीम की हो रही है, किसी खिलाड़ी की नहीं.

'गलतियों को सुधारने के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत होती है'

इरफान पठान ने कहा कि कोहली ने देश के लिए बहुत कुछ किया है, कमाल का परफॉर्मेंस किया है. लेकिन एक ही गलती से आप बार बार आउट हो रहे हैं, उसे आप ठीक करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं. महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर यहीं हैं. उनसे बात करने और यह पूछने में कितना समय लगता है कि सर मैं खुद को सुधारने के लिए क्या कर सकता हूं. गलतियों को सुधारने के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत होती है, जो नहीं दिखाई दे रही है.

क्रिकेट न्‍यूजस्‍पोर्ट्स न्‍यूज
अगला लेख