टीम इंडिया का रिपोर्ट कार्ड, अपने पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर छाए यशस्वी; बुमराह ने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट
टीम इंडिया भले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज 3-1 से हार गया हो, लेकिन यशस्वी जायसवाल और जसप्रीत बुमराह ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. यशस्वी का यह पहला ऑस्ट्रेलिया दौरा था, लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का बखूबी सामना किया. वे टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में 6 विकेट से हराकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर 10 साल बाद कब्जा कर लिया. ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से सीरीज अपने नाम करते हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. इस पूरे सीरीज में भारत की बल्लेबाजी बुरी तरह नाकाम रही. यशस्वी जायसवाल को छोड़ दें तो कोई भी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई पेस अटैक के सामने टिक नहीं पाया. वहीं, गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह ने पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा विकेट चटकाए.
ऑस्ट्रेलिया ने 2014 के बाद पहली बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की है. वह लंदन में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर दक्षिण अफ्रीका के साथ डब्ल्यूटीसी फाइनल में भिड़ेगा. पिछली बार ऑस्ट्रेलिया ने इस खिताब को जीता था.
यशस्वी जायसवाल ने बनाए 391 रन
यशस्वी जायसवाल ने अपने पहले ऑस्ट्रेलियाई दौरे में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है. एक तरफ जहां रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझते नजर आए, वहीं यशस्वी लगातार टीम के लिए रन बनाते रहे. यशस्वी ने 5 मैचों में 43.44 की औसत के साथ 391 रन बनाए. इसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 161 रन रहा. उन्होंने 2 अर्धशतक और 1 शतक भी लगाया.
बुमराह ने 5 मैचों में लिए 32 विकेट
बुमराह ने 5 मैचों में 13.06 की औसत के साथ 32 विकेट लिए. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. हालांकि, पीठ की ऐंठन के कारण वे दूसरे दिन दूसरे सेशन के बाद स्टेडियम से बाहर चले गए थे. दूसरी पारी में वे गेंदबाजी के लिए भी नहीं उतरे.
बुमराह ने पांच मैचों की सीरीज में 3 बार 5 विकेट लिए. उनका बेस्ट प्रदर्शन 76 रन देकर 6 विकेट रहा. सिराज ने 5 मैचों में 31.15 की औसत के साथ 20 विकेट लिए. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 98 रन देकर 4 विकेट है.
यशस्वी के बाद केएल राहुल ने 5 मैचों में 276 रन बनाए, उनका सर्वाधिक स्कोर 84 रन रहा. उन्होंने 30.66 की औसत के साथ रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक लगाया. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी 5 मैचों में 28.33 की औसत के साथ 1 अर्धशतक लगाते हुए 255 रन बनाए. उनका सर्वाधिक स्कोर 61 रन रहा.
कोहली ने 5 मैचों में बनाए 190 रन
कोहली ने 5 मैचों में 23.75 की औसत के साथ 190 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने एक शतक लगाया. वहीं, गिल ने 3 मैच में 18.60 की औसत के साथ 93 रन बनाए. नीतीश कुमार रेड्डी ने 5 मैचों में 37.25 के औसत और एक शतक के साथ 298 रन बनाए.
बता दें कि पर्थ में खेला गया पहला टेस्ट मैच भारत ने 295 रन से जीता था. इसके बाद एडिलेड में उसे 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. ब्रिस्बेन में खेला गया तीसरा मैच ड्रॉ रहा. चौथा टेस्ट मेलबर्न में खेला गया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 184 रन से जीता. इसके बाद सिडनी में खेले गए अंतिम टेस्ट में उसने भारत को 6 विकेट से हराकर सीरीज 3-1 से जीत ली.