राशिफल 2 सितंबर 2025: किसे हो सकता है धन लाभ, किसे होगा तनाव और किस राशि के सामने आएंगी चुनौतियां
2 सितंबर को राशियों का हाल अलग-अलग रहेगा. मेष और सिंह को सफलता मिलेगी, कर्क और तुला को आर्थिक लाभ होगा. कन्या पर हनुमानजी की कृपा रहेगी और धनु-कुंभ राशि के जातकों को भाग्य का साथ मिलेगा. वहीं, वृषभ और मिथुन को तनाव, वृश्चिक को सतर्कता और मकर राशि वालों को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. मीन राशि के लिए आर्थिक लाभ और नए अवसर शुभ संकेत देंगे.
2 सितंबर का दिन 12 राशियों के लिए अलग-अलग अनुभव और संदेश लेकर आया है. किसी को भाग्य का साथ मिलेगा तो किसी को चुनौतियों से जूझना पड़ सकता है. सितारे जहां मेष राशि वालों को आत्मविश्वास और उपलब्धि का आशीर्वाद दे रहे हैं, वहीं वृषभ और मिथुन राशि वालों को काम का दबाव और मानसिक तनाव से गुजरना पड़ सकता है. कर्क राशि के जातकों को लाभ और निवेश से जुड़े अच्छे अवसर मिलेंगे, तो सिंह राशि वालों को लंबे समय से रुकी सफलता मिल सकती है.
कन्या राशि वालों पर आज हनुमानजी की कृपा रहेगी, जबकि तुला राशि के जातकों के लिए निवेश और करियर में तरक्की के योग हैं. वृश्चिक राशि को सतर्क रहना होगा, जबकि धनु राशि वालों को साहस और पराक्रम का लाभ मिलेगा. मकर राशि के लोग चुनौतियों का सामना करेंगे, कुंभ राशि को रिश्तों और करियर में शुभ समाचार मिलेगा, वहीं मीन राशि वालों के लिए आर्थिक लाभ और नए अवसर दरवाजे खटखटाएंगे.
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहने वाला साबित होगा. आज के दिन आपके अंदर आत्मविश्वास और ऊर्जा भरपूर रहेगा. नौकरीपेशा जातकों को आज के दिन कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है. कई दूसरे मौके हाथ लगने से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा. भाग्य का साथ मिलेगा और आपके प्रयास सार्थक रहेंगे. प्रेम संबंधों में आज के दिन आपको नए साथी की तलाश पूरी होगी. आपके प्रेम प्रस्ताव को स्वीकार्य किया जा सकता है. सेहत के लिए लिहाज से आज का आपको संभलकर रहना होगा.
वृषभ राशि
वृषभ राशि को आज के दिन कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. दिनभर भागदौड़ बनी रहेगी जिसका आपकी सेहत पर भी विपरीत प्रभाव देखने को मिलेगा. जो लोग बैंकिग से संबंधित काम करते हैं आज के दिन उनको कुछ मामलों में सफलता मिल सकती है. आपके टारगेट पूरे होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा. नए अवसर तो मिलेंगे लेकिन काम का दबाव ज्यादा होने से उनका लाभ आपको ज्यादा नहीं मिल पाएगा. आज के दिन मनपसंद का भोजन करने को मिलेगा और लव लाइफ के लिए दिन अनुकूल रहेगा.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन भागदौड़ से भरा होगा. काम ज्यादा होने से आपको मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आज के दिन आपको किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह लेकर काम करने से बचना होगा नहीं तो किसी तरह की मुसीबत में फंस सकते हैं. लेकिन दूसरी तरफ जो लोग किसी बिजनेस से संबंधित हैं आज के दिन उनकी व्यावसायिक योजनाओं में गति मिल सकती है. छात्रों और शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत लोगों आज के दिन कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है.
कर्क राशि
कर्क राशि वालों को आज के दिन कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. लाभ के अच्छे और कई मौके आपको मिलेंगे जिससे आपकी आर्थिक स्थिति पहले के मुकाबले बेहतर रहेगी. आय के अतिरिक्त स्त्रोत बनने से आपके खाते में अतिरिक्त धन भी आ सकता है. जो लोग मकान या जमीन में धन का निवेश करना चाह रहे हैं उनको आज के दिन कोई अच्छी डील मिल सकती है. करियर और कारोबार के लिहाज से दिन अच्छा रहेगा, लेकिन आपको आज के दिन अपने शत्रुओं से सावधान रहना होगा. आज के दिन घरेलू मामलों में कुछ उलझनों का सामना करना पड़ सकता है.
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन सुख और शांति से बीतेगा. कोई बड़ी सफलता मिल सकती है जिसका इंतजार कई वर्षों से आपको था. आज के दिन कामकाज में तेजी आएगी जिसके चलते कमाई के अवसरों में भी वृद्धि देखने को मिल सकती है. लेकिन आज के दिन आपको अपनी वाणी पर संयम रखना होगा और वाद-विवाद की स्थिति से दूर रहना होगा. जिन लोगों के सरकारी कामकाज अधूरे थे आज के दिन उनमें उसमें सफलता मिल सकती है. आज के दिन पैतृक संपत्ति से आपको अच्छा खासा फायदा मिल सकता है. आज के दिन लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. जिन लोगों का किसी के साथ प्रेम संबंध हैं उसमें साथी की तरफ से नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में आपको कुछ उपहारों से साथी को प्रसन्न कर सकते हैं.
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के ऊपर आज के दिन ग्रहों के साथ हनुमानजी की कृपा रहेगी. आपके शत्रुओं की हार होगी और अधूरे कामों में सफलता मिल सकती है. जो काम पिछले कई दिनों से अटका हुआ था आज उसमें तेजी आ सकती है. नौकरीपेशा लोगों को आज के दिन कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है जो आपके करियर में आगे बढ़ाने के लिए बहुत ही मददगार साबित होगी. छात्रों को उच्च शिक्षा के लिहाज से कुछ अच्छे मौके हाथ में आ सकते हैं. मन पढ़ाई में लगेगा. लेकिन सेहत के मामलों में आज कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. लगातार पेट से संबंधित कोई बीमारियां पीछा कर सकती है. जिसके लिए आपको अस्पाताल के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं.
तुला राशि
तुला राशि वालों को आज के दिन भाग्य का साथ मिलेगा. निवेश संबंधी मामलों में आज के दिन आपके हाथ तगड़ा मुनाफा लग सकता है. आज के दिन आपकी आय में जबरदस्त इजाफा होने से मन प्रसन्न रहेगा. रिश्तों में नयापन और प्रेम बरकरार रहेगा. आज के दिन आपको बिना मांगे सलाह देने से बचना होगा नहीं तो आपको कुछ खामियाजा उठाना पड़ सकता है. रिश्तों में तालमेल बैठाकर चलने की जरूरत आज के दिन है. जो लोग नौकरी से अपनी आजीविका चला रहे हैं आज के दिन आपको अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है साथ ही प्रमोशन भी मिल सकता है. कार्यक्षेत्र में आपके बॉस आपसे बहुत अधिक खुश रहेंगे. पारिवारिक जीवन आज के दिन अच्छा रहेगा. सेहत में आज के दिन कुछ गिरावट आ सकती है. ऐसे में आपको अपने खानपान का ध्यान दें.
वृश्चिक राशि
आज का दिन आपके लिए अच्छा नहीं कहा जा सकता है. मानसिक तनाव दिन भर रहेगा जिससे आपका काम प्रभावित होगा. आज के दिन किसी मामले में कोई भी जोखिम लेने से बचना होगा. नहीं तो आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. सेहत संबंधी मामलों में आपको आज के दिन किसी भी तरह की कोई लापरवाही करने से बचना होगा. आपको आज के दिन अपने खर्चों पर कंट्रोल करना होगा नहीं तो किसी से धन उधार मांगने की स्थिति आ सकती है. दिन के खत्म होने पर आप धर्म-कर्म के कामों बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगे.
धनु राशि
धनु राशि वालों को आज के दिन उनको भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा. साथ ही आपके साहस और पराक्रम में वृद्दि देखने को मिलेगी. जिससे योजनाएं पूर्ण होंगी और इसका आपको लाभ मिलेगा. आज के दिन धनु राशि वालों का वैवाहिक जीवन अच्छा और शुभ रहेगा. मित्रों और परिवार के सदस्यों का हर किसी कार्य में भरपूर साथ मिलेगा. लेन-देन के मामलों में आज के दिन अच्छा रहेगा किसी बड़े लक्ष्य की प्राप्ति आपको आज के दिन बहुत ही आसानी के साथ मिलेगा. परिवार में शुभ और मांगलिक तरह के आयोजनों में हिस्सा ले सकते हैं. जो लोग किसी के साथ प्रेम संबंध में आज का दिन उनके लिए बहुत ही रोमांटिक बीतेगा.
मकर राशि
मकर राशि वालों को आज के दिन एक साथ कई तरह की चुनौतियों से जूझना पड़ सकता है. नौकरी में काम का दबाव ज्यादा रहने से आपका बॉस से झगड़ा भी हो सकता है. जिसमें आपको अपनी वाणी और गुस्से पर कंट्रोल रखना होगा. आज के दिन जल्दबाजी में काम करने से बचना होगा. कुछ नए मौके तो आज के दिन आपको जरूर मिलेंगे जिसमें आपको खुशी के साथ तनावों का भी सामना करना पड़ सकता है. आज के दिन किसी पुराने मित्र से मेल-मुलाकात हो सकती है जिससे पुराने गिले-शिकवे दूर होंगे.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए मंगलवार का दिन शुभ साबित होगा. लोगों का भरपूर सपोर्ट आपको मिलेगा. दिन अनुकूल रहेगा और भाग्य का साथ मिलेगा. जो लोग नौकरीपेशा हैं आज के दिन उनको बॉस की शाबासी मिल सकती हैं साथ ही किसी बड़े अवसरों की प्राप्ति भी हो सकती है. आज के दिन किसी दोस्त संग किसी खास योजना की चर्चा कर सकते हैं और भविष्य में उस पर अमल भी करेंगे. आज सगे-संबंधियों की मुलाकात हो सकती है जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है क्योंकि इसमें पैतृक संपत्ति से जुड़े मुद्दे का हल निकल सकता है. सेहत अच्छी रहेगी और मन प्रसन्न रहेगा.
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा. आर्थिक नजरिए से आपको अच्छा खासा फायदा होगा. जो लोग जमीन के कामों या फिर शेयर बाजार के कामों से संबंधित हैं उनको अच्छा लाभ मिल सकता है. आज के दिन आपको किसी पुराने वाद-विवाद से छुटकारा मिलेगा जिससे आपको मानसिक रूप से बहुत बड़ा लाभ मिलेगा. नौकरीपेशा जातकों आज के दिन कई दूसरी जगहों से नौकरी के लिए बुलावा आ सकता है. ऐसे में आपको नए अवसरों को चुकने से बचना होगा. आज के दिन आपको वाहन का सुख मिलेगा. साथ ही किसी काम को लेकर आपको लोगों से मेल-मुलाकात करनी पड़ सकती है.





