Begin typing your search...

बुध, सूर्य और केतु के त्रिग्रही योग से इन तीन राशियों पर पड़ेगा सबसे बुरा प्रभाव, नौकरी में आ सकती हैं दिक्कतें

इस समय बुध, सूर्य और केतु का त्रिग्रही योग बनने से कुछ राशियों पर विशेष रूप से नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है, जिसके कारण नौकरी और करियर से जुड़ी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. यह दुर्बल योग उन जातकों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है जिनकी राशियां इस योग के प्रभाव क्षेत्र में आती हैं.

बुध, सूर्य और केतु के त्रिग्रही योग से इन तीन राशियों पर पड़ेगा सबसे बुरा प्रभाव, नौकरी में आ सकती हैं दिक्कतें
X
( Image Source:  Meta AI: Representative Image )
State Mirror Astro
By: State Mirror Astro

Updated on: 31 Aug 2025 6:00 AM IST

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रह एक निश्चित अंतराल पर एक से दूसरी राशि में गोचर करते हैं, ग्रहों के गोचर करने से कई बार दूसरे ग्रहों के साथ युति होती है जिससे कई तरह के योगों का निर्माण होता है. आपको बता दें कि 30 अगस्त को तीन ग्रहों का एक ही राशि में गोचर करने से त्रिग्रही योग का निर्माण हुआ है.

30 अगस्त को वाणी और व्यापार के कारक ग्रह बुधदेव सिंह राशि में प्रवेश कर लिया है, जहां पर पहले से ही सूर्य और केतु पहले से ही विराजमान हैं, इससे त्रिग्रही योग बनेगा जिसे वैदिक ज्योतिष शास्त्र में बहुत ही प्रभावशाली माना जाता है. त्रिग्रही योग के निर्माण से कुछ राशि वालों की परेशानियां बढ़ सकती है. करियर-कारोबार और घर-परिवार और रिश्तों में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कौन-कौन सी हैं ये राशियां जिनको इस दौरान अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी.

वृषभ राशि

सूर्य, केतु और बुध के सिंह राशि में गोचर करने से बना त्रिग्रही योग वृषभ राशि वालों के लिए अच्छा नहीं कहा जा सकता है. इससे आपके पारिवारिक जीवन में तनाव का सामना करना पड़ सकता है. घर-परिवार में किसी मुद्दे को लेकर बहसबाजी और मनमुनाट होने से मन अशांत रहेगा. ऐसे में स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का भी सामना इस राशि के जातकों को पड़ेगा. लाभ के अवसरों में कमी और खर्चें बढ़ सकते हैं. नौकरीपेशा जातकों को इस दौरान कार्यक्षेत्र में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. कार्य स्थल पर वरिष्ठ अधिकारियों से बहसबाजी भी हो सकती है जिससे नौकरी पर संकट के बादल छा सकते हैं.

कन्या राशि

सिंह राशि में बना त्रिग्रही योग कन्या राशि वालों के लिए अच्छा नहीं रहेगा. आपको इस दौरान तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आपके ऊपर काम का दबाव ज्यादा रहेगा जिससे मान-सम्मान में वृद्धि होगी. आपको आर्थिक मामलों में बहुत ही सोच-समझकर कदम उठाना होगा. इस दौरान आपको ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है. वाद-विवाद की स्थिति का सामना होने से आपको कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटने पड़ सकते हैं. ऐसे में बहुत ही संभलकर और फूंक-फूक कर कदम उठाना होगा.

मकर राशि

मकर राशि वालों के लिए सिंह राशि में बना त्रिग्रही योग शुभ नहीं रहेगा. परेशानियां बढ़ सकती हैं. कार्यक्षेत्र में काम का दबाव अचानक से बढ़ने से आप मानसिक रूप से परेशान रह सकते हैं. बॉस संग किसी काम को लेकर बहस बाजी भी हो सकती जिससे आपको बहुत ही सावधान रहना होगा. आपको आर्थिक मामलों में नुकसान का भी अंदेशा है. इसके अलावा आपको पारिवारिक मामलों में कई तरह के टकराव का सामना करना पड़ सकता है.

धर्म
अगला लेख