शुक्र का कर्क राशि में गोचर, जानें किसे मिलेगा प्रेम का तोहफा और संतान सुख
शुक्र का यह गोचर विशेष रूप से उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण रहेगा जिनकी कुंडली में शुक्र मुख्य भूमिका निभा रहा है या जो रिश्तों में कुछ बदलाव की उम्मीद कर रहे हैं. आइए जानते हैं इस गोचर का आपकी राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा.
सुख, भोग-विलास और आकर्षण के कारक ग्रह शुक्र ने 20 अगस्त को अपनी राशि बदल ली है और अब वे कर्क राशि में प्रवेश कर चुके हैं. वृषभ और तुला राशि के स्वामी शुक्र जब जल तत्व की भावुक राशि कर्क में आते हैं, तो उनकी प्रकृति में कोमलता, भावनात्मक जुड़ाव और रिश्तों में गहराई देखने को मिलती है.
यह गोचर 14 सितंबर तक प्रभावी रहेगा, जिसके बाद शुक्र सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. वैदिक ज्योतिष में शुक्र को प्रेम, कला, सौंदर्य, ऐश्वर्य और संबंधों का प्रतीक माना गया है, ऐसे में इन क्षेत्रों में बदलाव और संवेदनशीलता साफ तौर पर देखने को मिलेगी.
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए शुक्र आपके चौथे भाव में गोचर हुए हैं ऐसे में आपके लिए यह शुभ रहेगा. व्यापार में लाभ के अच्छे मौके मिलेंगे और व्यापारिक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिलेगा. लेकिन दूसरी तरफ आपके वैवाहिक जीवन तनाव का सामना करना पड़ सकता है. आपको सोच-विचारकर आगे बढ़ना होगा.
वृषभ राशि
आपके लिए तीसरे भाव में शुक्र का गोचर होगा ऐसे में आपको अपने कुछ पुराने मित्रों से मुलाकात हो सकती है. लाभ के अच्छे योग बन रहे हैं और पारिवारिक स्थितियों में सुधार देखने को मिलेगा. लाभ के अच्छे योग बन सकते हैं.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए शुक्रदेव अच्छा लाभ दिला सकते हैं. संतान का सुख आपको मिलेगा. मन शांत और प्रसन्न रहेगा.
कर्क राशि
आपके लिए शुक्र का गोचर पहले भाव में हुआ है जिसे आपके आत्मविश्वास में वृद्धि देखने को मिलेगी. आपको कार्यक्षेत्र में कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है.
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए शुक्र बारहवें भाव में गोचर करेंगे ऐसे में आपके धन खर्चों में इजाफा हो सकता है. वैवाहिक जीवन में मनमुटाव का सामना करना पड़ सकता है. प्रेम-प्रसंग में तनाव का सामना करना पड़ सकता है.
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए शुक्र का राशि परिवर्तन शुभ साबित होगा. आपको कार्यों में सफलता मिल सकती है. किसी तरह की कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है.
तुला राशि
शुक्र के राशि परिवर्तन से आपके अटके हुए काम पूरे होंगे. आपका रुका हुआ धन वापस मिल सकता है. कोई खास योजना में काम आगे की तरफ बढ़ सकता है.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए शुक्र का गोचर आपके के मान-सम्मान और प्रभाव में वृद्धि दिलाएगा. आपके आत्मविश्ववास में वृद्धि होगी और दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा.
धनु राशि
शुक्र के गोचर करने से आपके रुके हुए काम पूरे होंगे और धन वापस मिल सकता है. आपको अपने वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग मिलेगा और लाभ के भरपूर मौके मिलेंगे.
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए शुक्र के गोचर अच्छा परिणाम दिलाएगा. आपकी सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी और धन लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. कार्यो में लगातार वृद्धि देखने को मिलेगा.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए शुक्र का गोचर अच्छा नहीं रहेगा. परेशानियों में वृद्धि होगी और कार्यो में ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है. आपको क्रोध कम करना होगा.
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए शुक्र का गोचर अच्छा फल देगा. लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. आपका कार्य समय पर पूरा होगा.





