सितंबर में ग्रहों की चाल बदलते ही इन राशियों की पलटेगी किस्मत, होगी पैसों की बारिश और छूएंगे करियर में आसमान
ज्योतिष गणनाओं के अनुसार सितंबर माह में मंगल, बुध, सूर्य और शुक्र ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे. ऐसे में कुछ राशि वालों के लिए यह महीना अच्छा तो कुछ को थोड़ा संभलकर चलना होगा. आइए जानते हैं सितंबर माह में ग्रहों का राशि परिवर्तन और उसका प्रभाव.

सितंबर का महीना ग्रहों-नक्षत्रों की चाल के आधार पर बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला साबित होने वाला है. सितंबर माह में जहां एक तरफ ग्रहों का राशि परिवर्तन होगा तो वहीं नक्षत्र परिवर्तन भी होगा. जिसका प्रभाव देश-दुनिया के साथ-साथ सभी 12 राशियों के जातकों पर भी देखने को मिलेगा.
ज्योतिष गणनाओं के अनुसार सितंबर माह में मंगल, बुध, सूर्य और शुक्र ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे. ऐसे में कुछ राशि वालों के लिए यह महीना अच्छा तो कुछ को थोड़ा संभलकर चलना होगा. आइए जानते हैं सितंबर माह में ग्रहों का राशि परिवर्तन और उसका प्रभाव.
मंगल का राशि परिवर्तन
13 सितंबर को ऊर्जा और भूमि के कारक ग्रह मंगल ग्रह कन्या राशि की अपनी यात्रा को विराम देते हुए तुला राशि में प्रवेश करेंगे. इसके अलावा इस माह ये नक्षत्र परिवर्तन भी करेंगे, जिसमें ये चित्रा और स्वाति नक्षत्र में भी प्रवेश करेंगे. मंगल के गोचर करने से कुछ राशि वालों के साहस और ऊर्जा और उत्साह में वृद्धि होगी.
सूर्य का राशि परिवर्तन
सूर्य हर माह अपनी राशि बदलते हैं ऐसे में सूर्य देव 17 सितंबर को अपनी स्वराशि सिंह से निकलकर कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य के कन्या राशि में प्रवेश करने से बुध ग्रह के साथ मिलकर बुधादित्य योग का निर्माण होगा.
बुध का राशि परिवर्तन
सितंबर के महीने में बुध सिंह और कन्या राशि में गोचर करेंगे. इसके अलावा बुध मघा, पूर्वाफाल्गुनी, उत्तराफाल्गुनी, हस्त और चित्रा नक्षत्र में विराजमान होंगे.
शुक्र का राशि परिवर्तन
सितंबर माह में शुक्रदेव कर्क और सिंह राशि में गोचर करेंगे. वहीं अगर नक्षत्र गोचर की बात करें तो इस दौरान शुक्र अश्लेषा, मघा और पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में विराजमान होंगे. इस माह गुरु और शनि की चाल में कोई भी परिवर्तन नहीं देखने को मिलेगा. गुरु मिथुन राशि रहेंगे और शनि मीन राशि में वक्री अवस्था में विराजमान होंगे.
सितंबर माह में इन राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ
सितंबर माह में ग्रहों के गोचर करने से कुछ राशि वालों को जबदस्त लाभ मिल सकता है. ये राशियां होगी- मेष, मिथुन, कर्क, सिंह, धनु और मकर. धन लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. भाग्य का अच्छा साथ देखने को मिलेगा. करियर में तरक्की के नए-नए अवसरों में वृद्धि होगी. आपको इस दौरान मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. जो लोग नौकरीपेशा हैं उनको नए-नए अवसर मिल सकते हैं. नई योजनाएं इस माह कारगर साबित होंगी. आर्थिक स्थिति में इजाफा देखने को मिलेगा. इसके अलावा पैतृक संपत्ति के लाभ के अवसर मिलेंगे.