Begin typing your search...

अगर आप भी अपनी शादी में Salman Khan को चाहते हैं बुलाना, तो जान लें कितनी लगेगी फीस?

शादी का दिन हर किसी के लिए खास होता है, लेकिन अगर आपकी शादी में सलमान खान जैसे सुपरस्टार का तड़का लग जाए, तो मज़ा ही कुछ और होगा! अब सवाल यह उठता है कि क्या सलमान खान सच में आपकी शादी में आएंगे? और अगर हां, तो इसके लिए आपको कितने रुपये खर्च करने पड़ेंगे?

अगर आप भी अपनी शादी में Salman Khan को चाहते हैं बुलाना, तो जान लें कितनी लगेगी फीस?
X
( Image Source:  x-@Freak4Salman )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 12 Oct 2025 7:03 PM IST

हर शादी में चीफ गेस्ट बुलाने का अपना ही अलग मज़ा होता है, लेकिन जब वह गेस्ट बॉलीवुड का सुपरस्टार हो, तो दिल की धड़कनें तेज हो जाती हैं. बहुत लोगों का सपना होता है कि उनकी शादी में कोई बड़ा सेलेब आए.

अक्सर लोगों के मन में सवाल उठता है कि क्या सलमान खान जैसी बड़ी हस्ती को अपनी शादी में बुलाया जा सकता है? क्या सच में वो आएंगे? और अगर हां, तो कितने रुपये लेकर डांस मूव्स के साथ रेड कार्पेट पर कदम रखेंगे?

सलमान खान की फीस कितनी है?

इवेंट मैनेजर्स और इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के मुताबिक, शादियों में महज पांच से दस मिनट की परफॉर्मेंस के लिए देश के बड़े स्टार करोड़ों रुपये तक चार्ज करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान खान और शाहरुख खान शादी के मंच पर परफॉर्म करने के लिए तीन करोड़ रुपये से अधिक फीस लेते हैं.

बाकी खर्चे भी हैं जरूरी

सिर्फ फीस ही नहीं. इनके आने-जाने का खर्चा. रहने की इंतजाम और खाने-पीने की पूरी व्यवस्था भी होस्ट को ही करनी होती है. अक्सर उनकी टीम तीन से चार दिन पहले लोकेशन पर पहुंचकर सारी तैयारियां जांचती है. इतनी महंगी फीस और एक्स्ट्रा खर्च के कारण बहुत कम ही लोग ऐसे सितारों को अपनी शादी में बुला पाते हैं. आमतौर पर सलमान और शाहरुख साल में दो से तीन शादियों में ही नजर आते हैं.

सिंगर्स की डिमांड ज्यादा

इवेंट मैनेजर्स का कहना है कि शादियों में बॉलीवुड एक्टर्स से भी ज्यादा डिमांड सिंगर्स की होती है. यही वजह है कि उनकी फीस भी कई बार इन सितारों से ज्यादा निकल जाती है. उदाहरण के लिए अरिजीत सिंह अपनी परफॉर्मेंस के लिए सबसे ज्यादा चार्ज लेने वाले सिंगर माने जाते हैं. उनकी मौजूदगी से शादी का माहौल और भी खास हो जाता है. अरिजीत सिंह की फीस 5 करोड़ रुपये है, जबकि एपी ढिल्लों एक परफॉर्मेंस के लिए 4 करोड़ रुपये लेते हैं. वहीं, तीसरे नंबर पर दिलजीत दोसांझ है.



salman khan
अगला लेख