कौन हैं Sherry Singh? यूपी के छोटे से गांव से निकलकर भारत को पहली बार दिलाया Mrs. Universe 2025 का ताज
शेरी सिंह उत्तर भारत की रहने वाली एक सोशल एक्टिविस्ट, मॉडल और इंटरप्रेन्योर हैं, जो लंबे समय से वीमेन एम्पावरमेंट और मेन्टल हेल्थ अवेयरनेस के क्षेत्र में काम कर रही हैं. वह कई सोशल कैंपिंग से जुड़ी रही हैं. अब उन्होंने भारत के लिए गर्व और सम्मान का पल तब आया जब शेरी सिंह ने फिलीपींस में आयोजित मिसेज यूनिवर्स का ताज जीता.

मनीला, फिलीपींस में आयोजित एक शानदार समारोह में भारत ने ग्लोनाल मंच पर इतिहास रच दिया. जब शेरी सिंह ने मिसेज यूनिवर्स 2025 का ताज जीतकर भारत को गौरव का शानदार पल दिया. यह पहली बार है जब किसी भारतीय महिला ने इस प्रतिष्ठित खिताब को अपने नाम किया. दुनिया भर की 120 प्रतिभाशाली और प्रभावशाली महिलाओं के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा में शेरी ने अपनी इंटेलिजेंस, कॉन्फिडेंस और शालीनता से सभी का दिल जीत लिया.
मनीला के शानदार ओकाडा होटल में ऑर्गनाइज मिसेज यूनिवर्स पेजेंट के 48वें एडिशन में शेरी ने अपने शांत नेचर, प्रभावशाली स्पीच और वीमेन एम्पावरमेंट व मेन्टल हेल्थ अवेयरनेस के प्रति अपनी गहरी कमिटमेंट से जजों और दर्शकों का दिल जीत लिया. उनकी इस शानदार जीत के बाद हर कोई जानना चाहता है की आखिर शेरी सिंह हैं कौन, तो आइयें जानते है उनके बारें में.
कौन हैं शेरी सिंह?
शेरी सिंह उत्तर भारत की रहने वाली एक सोशल एक्टिविस्ट, मॉडल और इंटरप्रेन्योर हैं, जो लंबे समय से वीमेन एम्पावरमेंट और मेन्टल हेल्थ अवेयरनेस के क्षेत्र में काम कर रही हैं. वह कई सोशल कैंपिंग से जुड़ी रही हैं, जिनमें महिलाओं के सेल्फ-डिपेंड बनने, उनके करियर और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर फोकस किया गया है. शेरी का मानना है कि एक सशक्त महिला सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि समाज के हर हिस्से में बदलाव लाने की प्रेरणा बनती है.
यूपी की नॉएडा से हैं शेरी
24 मई 1990 को नोएडा, दिल्ली (उत्तर प्रदेश) के छोटे से गांव मकौड़ा के गुर्जर समाज में जन्मी शेरी सिंह की उम्र 35 साल है. वह दिल्ली की रहने वाली हैं और भारतीय संस्कृति व मूल्यों से गहराई से जुड़ी हुई हैं. शेरी 9 साल पहले सिकंदर सिंह से शादी की थी. वह एक खुशहाल मां हैं और अपने परिवार को अपनी सबसे बड़ी ताकत मानती हैं. सोशल मीडिया पर उनके 19,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं, जहां वह जिम रूटीन, पारिवारिक पलों और डेली रूटीन की झलकियां शेयर करती रहती हैं. उनकी पोस्ट्स से पता चलता है कि वह एक बैलेंस्ड लाइफ जीती हैं, जहां फिटनेस, परिवार और सोशल वर्क प्रायोरिटी हैं.
जीता सबका दिल
2024 में, उन्होंने मिसेज भारत यूनिवर्स का रिप्रजेंट किया था, जो उनके पेजेंट सफर की शुरुआत थी. 2025 में, यूएमबी पेजेंट्स द्वारा ऑर्गनाइज मिसेज इंडिया 2025 का खिताब जीतकर वह मिसेज यूनिवर्स 2025 के लिए भारत की ओर से चुनी गईं. उनकी जीत ने साबित किया कि वह न केवल ब्यूटी, बल्कि इंटेलिजेंस और सामाजिक प्रभाव के मामले में भी सबसे आगे हैं. पेजेंट में उन्होंने अपने शांत स्वभाव, स्पीच और मोटिवेशनल मैसेज से जजों को प्रभावित किया.