Begin typing your search...

अंबानी परिवार ने नवरात्रि पर मनाया ग्रैंड गरबा सेलिब्रेशन, राधिका मर्चेंट से लेकर ईशा अंबानी का दिखा गुजराती ठाठ

ईशा अंबानी ने इस नवरात्रि के लिए गुजराती परंपरा से प्रेरित लहंगा पहना. लहंगे में नीला, गुलाबी और नारंगी रंग बहुत खूबसूरत दिख रहे थे. उनके लहंगे पर गमथी के जटिल डिजाइन, सुनहरे मोती और सेक्विन का काम था.

अंबानी परिवार ने नवरात्रि पर मनाया ग्रैंड गरबा सेलिब्रेशन, राधिका मर्चेंट से लेकर ईशा अंबानी का दिखा गुजराती ठाठ
X
( Image Source:  Instagram )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 25 Sept 2025 10:54 AM

नवरात्रि का पर्व हर साल देशभर में उत्साह और भक्ति के साथ मनाया जाता है, लेकिन इस बार अंबानी परिवार ने इसे और भी ग्रैंड और रंगीन बना दिया. मुंबई के आलीशान घर में आयोजित इस गरबा उत्सव ने न केवल पारंपरिक संस्कृति का जश्न मनाया, बल्कि फैशन और आधुनिक शैली का शानदार संगम भी पेश किया. घर को गुजराती स्टाइल में सजाया गया था. रंग-बिरंगे फुल और लाइटिंग, साथ ही मां दुर्गा की भव्य मूर्ति ने माहौल को आध्यात्मिक और आकर्षक दोनों बनाया. इस गरबा सेलिब्रेशन में अम्बानी परिवार ट्रेडिशनल अटायर में शामिल हुए, जिन्होंने अपने स्टाइल और शान से सभी का ध्यान खींचा. सबसे पहले शुरुआत करते हैं घर की छोटी बहू राधिका मर्चेंट से.

राधिका मर्चेंट ने इस अवसर के लिए एक वाइब्रेंट मल्टीकलरड लहंगा चुना. गुलाबी और हरे रंग के चंचल शेड्स में उनके लहंगे ने पूरी महफ़िल को जीवंत बना दिया. ब्लाउज़ में इंटरिकेट हैंड एम्ब्रायडरी और स्कूप नेक ने अटायर को बेहद खास बना दिया था. लहंगे की स्कर्ट पैचवर्क पैनल और वाइब्रेंट प्रिंट्स से सजाई गई थी, साथ में मल्टीकलरड लहरिया दुपट्टा पूरे लुक को खूबसूरती से जोड़ रहा था. डायमंड्स के गहनों और हल्के गुलाबी मेकअप के साथ, राधिका ने उत्सव में अपने कम्फर्ट और अट्रैक्टिव स्टाइल से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.

ईशा अंबानी का गुजराती-इंस्पायर्ड लहंगा

ईशा अंबानी ने इस नवरात्रि के लिए गुजराती परंपरा से प्रेरित लहंगा पहना. लहंगे में नीला, गुलाबी और नारंगी रंग बहुत खूबसूरत दिख रहे थे. उनके लहंगे पर गमथी के जटिल डिजाइन, सुनहरे मोती और सेक्विन का काम था, जो इसे और भी शानदार बना रहा था. स्कर्ट पर शीशे का काम और बारीक कढ़ाई ने उनके लुक को पारंपरिक और खूबसूरत बनाया.ईशा ने सुनहरे गहने और सफेद फूलों वाली गजरे वाली चोटी पहनकर अपने पूरे लुक को नवरात्रि के उत्सव और भक्ति के माहौल के अनुरूप खूबसूरत बना दिया.

श्लोका मेहता का ठाठ भरा लहंगा

परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता ने पिंक और ग्रीन कलर का लहंगा चुना. उनके पहनावे में वाइब्रेंट पैटर्न, बारीक कढ़ाई, सेक्विन और लटकन का काम शामिल था. हीरे का हार और अट्रैक्टिव झुमके उनके लुक को और भी ग्लैमरस बना रहे थे. उनका अंदाज़ सादगी और स्टाइल का बैलेंस्ड बखूबी दर्शा रहा था.

अंबानी परिवार का नवरात्रि उत्सव

अंबानी परिवार की नवरात्रि गरबा रात सिर्फ एक धार्मिक या आध्यात्मिक पर्व नहीं थी. यह एक खास मौका था जिसमें भारतीय क्राफ्ट्स, संस्कृति और फैशन को एक साथ दिखाया गया. लोगों ने पारंपरिक कपड़े पहने और फैशन के नए अंदाज़ को भी दिखाया. इस तरह नवरात्रि सिर्फ भक्ति का त्योहार ही नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक और फैशन उत्सव भी बन गया. इस ग्रैंड सेलिब्रेशन ने यह दिखाया कि ट्रेडिशन और मॉडर्निटी एक साथ बहुत खूबसूरती से चल सकती हैं. अंबानी परिवार के सदस्य स्टाइलिश लहंगे पहनकर, रंग-बिरंगी सजावट और खुशमिजाज माहौल के साथ इस त्योहार को और खास बना रहे थे.

अगला लेख